रविवार, मार्च 24, 2024

Bajaj EMI card के लिए online apply कैसे करें? Shopping कैसे करें?

हैलो दोस्तों, हमारी वेबसाइट kaisele.com पर आप सभी का welcome है। आज के हमारी इस आर्टिकल में BAJAJ FINSERV App के द्वारा No cost EMI card के लिए online apply करना बताएंगे। दोस्तों हम कहे कि आजकल पैसे की समस्या या फाइनेंसियल प्रॉब्लम हर किसी को रहती है, हर चीज के लिए पैसे की जरूरत होती है। आजकल इतनी बेरोजगारी है कि हर किसी को money problem होती रहती है। ऐसे में यदि आप कोई product खरीदना चाहते हैं और आपके पास प्रोडक्ट purchase के लिए अभी पैसे नहीं है तो आप उसे कैसे खरीदें? तो इसके लिए एक आसान सा उपाय है कि हम उसे EMI पर खरीद सकते हैं। तो बात यह आती है कि EMI पर खरीदने के लिए Credit card की आवश्यकता होती है, और यदि आपके पास credit card नहीं है, तो बिना क्रेडिट कार्ड के product EMI पर कैसे खरीदें?

आपकी इस समस्या का सॉल्यूशन BAJAJ FINSERV insta card हैं। अब आप जानना चाहते होंगे कि यह Bajaj finserv EMI network card क्या है और यदि आप भी ऐसे बजाज EMI कार्ड पाना चाहते हैं, तो हमारी पोस्ट को End तक जरूर पढ़े। हमारे इस लेख में हम आपको बजाज फिनसर्व कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें (Bajaj finserv insta emi card online apply) और साथ ही बजाज फिनसर्व कार्ड का उपयोग कैसे करें (How to use bajaj emi card) से संबंधित सारी जानकारी आसान भाषा में बताएंगे।

Bajaj finserv EMI network card kya hai

बजाज फिनसर्व एक financial service company है जो अपने customers को एक no cost EMI card प्रोवाइड करती है। इस कार्ड को Bajaj finserv EMI network card कहा जाता है। इस नो कॉस्ट ईएमआई कार्ड के द्वारा लगभग सभी online shopping websites जैसे Amezone, Flipcart, Myntra, Snapdeal, eBay आदि पर आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। और Offline, बजाज फिनसर्व के एक लाख से ज्यादा partner Store से ऑफलाइन शॉपिंग no cost EMI पर कर सकते हैं।

No cost EMI

अब आप यह जानना चाहते होंगे, कि यह No cost EMI क्या होता है? जब आप कोई प्रोडक्ट EMI यानि सम्मान मासिक किस्त पर खरीदना चाहते हैं, तो seller प्रोडक्ट प्राइस के साथ उस पर Interest भी लगाता है। जितने दिनों के लिए आप EMI करवाना चाहते हैं, उसके अनुसार interest लगाया जाता है और उसे product price के साथ जोड़कर मासिक किस्तों में भुगतान करना होता है।

लेकिन Bajaj finserv कंपनी अपने कस्टमर्स को एक ऐसी सर्विस प्रोवाइड करती है, कि वह अपने कस्टमर्स को No cost EMI card प्रोवाइड करती है, जिस पर यदि आप कोई product ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं, तो वह केवल product price पर ही EMI करेगी, इसके लिए extre interest नहीं देना होगा। इसे ही No cost EMI कहते हैं। आसान भाषा में कहें तो No cost EMI बिना interest के केवल product price को ही EMI या समान मासिक किस्तों पर भुगतान करना। अब आपको समझ में आ गया होगा कि No cost EMI क्या होता है, अब हम आपको no cost EMI कार्ड के कुछ profit या लाभ बताते हैं जिसको जानकर आप भी इस No cost EMI कार्ड को पाने के लिए इच्छुक होगें।

ये भी पढ़ो👉  World trip App se paise kaise kamaye?

Bajaj EMI card profit in hindi

बजाज ईएमआई कार्ड के फायदे की बात करें तो इसके बहुत सारे profit है, जिससे आप अपने पैसे की समस्या को काफी हद तक सुलझा सकते हैं। Bajaj finserv EMI card का लाभ सबसे ज्यादा EMI पर shopping करने के लिए कर सकते हैं। और साथ ही Bill payment, reacharge और इस card से आप instant loan भी ले सकते हैं। हम आपको Bajaj EMI card के लाभ के बारे में एक एक करके सारी बातें बताएंगे।

100% online process:

बजाज EMI कार्ड को apply करने के लिए 100% online process है। इस कार्ड को आप अपने smartphone से केवल BAJAJ FINSERV App के द्वारा online apply कर सकते हैं। और यदि आप इसे apply करना चाहते हैं तो only 30 सेकंड्स में इसका approval मिल जाता है। यानि आप इसे बहुत ही कम समय और आसानी से प्राप्त कर सकते है।

Up to Rs.2 lakh finance:

इस card में आपको प्रॉडक्ट purchase करने के लिए 2 लाख रुपए तक limit मिलती है। यानि आप 2 लाख रुपए तक कोई भी product नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं।

0 Documents required

Bajaj finserv EMI network card को Apply करने के लिए 0 document required है, यानि आपको shopping करते समय बार बार document जमा नही कराने पड़ेंगे।

1 mn+ product on esay EMI:

Bajaj no cost EMI card से 1 million से भी ज्यादा product EMI पर purchase कर सकते है। BAJAJ finserv EMI network card के द्वारा online व offline दोनों तरीकों से shopping कर सकते हैं। आप अपने मनपसंद products जैसे smartphone, laptop, LED TV, furniture, refrigerator, home decor, helth service आदि प्रॉडक्ट esay EMI पर purchase कर सकते हैं।

Across 2300+ cities available:

यह 2300 से भी ज्यादा cities में उपलब्ध है। यानि 2300 से भी ज्यादा cities ऐसी है जहां यह कार्ड available है और अपनी services प्रोवाइड करवाता है।

Accepted in 1 lakh+ store:

1 लाख से भी ज्यादा ऐसे store है जहां से आप को product खरीदने का option मिलता है। 1 लाख से भी ज्यादा ऐसे partner Store जहां Bajaj finserv कंपनी no cost EMI पर product प्रोवाइड करवाती हैं। इन partner Store से आप EMI पर मनपसंद products अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं। इन partner Store से उपहारो और offers के साथ shopping कर सकते हैं।

Up to 24 months tenure:

यदि आप Bajaj finserv EMI card से खरीददारी करते है तो purchasing products के बिल का भुगतान करने के लिए आपको 3 माह से लेकर 24 माह तक की अवधि या tenure मिलती है जिसमें आप EMI पर repayment कर सकते हैं। Bajaj finserv EMI network card से भुगतान में भी आसनी होती है।

Up to 4 lakh loan:

Bajaj finserv से आप 4 लाख रुपए तक का instant loan ले सकते हैं। इसके लिए कुछ पात्रता मापदंडों को पुरा करना आवश्यक है। केवल 21 से 67 वर्ष आयु वाले व्यक्ति जिनकी आय का अच्छा स्रोत हो, वे ही loan के लिए apply कर सकते हैं।

इस प्रकार Bajaj finserv EMI network card के बहुत से ऐसे profit है जिससे आप आसनी से shopping के साथ साथ other ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ो👉  Indus Battle Royale क्या है? Indus game/IBR कैसे खेलें?

यह भी पढ़ें:

KreditBee App से loan कैसे लें?

Bajaj finserv EMI card apply online

Bajaj finserv EMI card के लिए online apply कैसे करें: बजाज EMI कार्ड को अप्लाई (how to apply bajaj finserv emi card online in hindi) करने के लिए यह पूरी तरह से digital और 100% online प्रक्रिया है। इस card को apply करने के लिए विभिन्न steps को follow करना होगा आपको बहुत ही आसान steps में ऑनलाइन आवेदन की process बताएंगे।

Bajaj finserv EMI network card प्राप्त करने के लिए आपको 3 esay step (Instant approval, verify details & Activate) को follow करना होगा। Bajaj finserv EMI card को online apply करने के लिए Bajaj finserv की official website पर जाएं। website पर जानें के लिए click here के बटन को दबाएं।

Official website: Click here

सबसे पहले bajaj finserv की official website पर जाएं और फिर नीचे दी गई steps को follow करें।

STEP: 1

मोबाइल नम्बर verify करे।


जैसे ही आप bajaj finserv की वेबसाइट पर जायेंगे तो आपके सामने ऐसा इंटरफेस दिखाई देगा।

इसमें अपना mobile number डालें। और GET IT NOW पर दबाएं।
अब आपको एक OTP भेजा जायेगा, उसे fill करे।
अब कुछ समय में आपका mibile number verify होगा।

अपनी details भरें


Mibile number verify होने के बाद अब आपको कुछ details डालनी होगी।
यहां Name, Date of Birth वो ही डालना होगा जो आपके pan card में हैं।
इसके बाद PROCEED पर दबाएं।
अब जैसे ही आप proceed पर क्लिक करते हैं तो कुछ second के बाद आपको इसका approval मिल जाएगा।

Approval आने के बाद proceed पर क्लिक करें।


जैसे ही आपको approval मिलेगा तो आपको card के साथ Insta EMI card की limit भी दिखाईं देगी।
Approvel मिलने के बाद इसका एक step complete हो जाता है।
अब proceed के बटन पर क्लिक करें।

STEP: 2

अब अगले step में आपको KYC detail दिखाया जायेगा।
यदि आप अपनी KYC details update करना चाहते हैं तो update के option पर क्लिक करें।
यदि कन्फर्म करना चाहते हैं तो CONFIRM के बटन को click करें।

Insta EMI card के लिए 530₹ का payment करें।


Confirm करने के बाद आपको lnsta EMI card बनवाने के लिए ₹530 pay करने होंगे।

Payment करने के लिए paynow पर क्लिक करें।
जैसे ही आप PayNow पर क्लिक करेंगे तो आपको payment के method को चुनना होगा।
उसके बाद Payment से related अपनी details भरे और PayNow करें।
अब आपका payment successfully हो जाएगा और step 2 पूरा हो जाएगा।

STEP 3:

अब इस step में Insta EMI card को Activate करना होगा।

Activate Now पर क्लिक करें और details भरें।


अब आपको EMI Date activate करने के लिए ACTIVATE NOW पर क्लिक करना होगा।
EMI DATE क्या है?
जब आप कोई प्रोडक्ट ईएमआई पर खरीदते हैं और EMI Repayment date तक payment नहीं कर पाते हैं तो EMI date से connect account से automatic ही पैसे कट जायेंगे और आपकी repayment हो जायेगी।
अब आपको पूछी गई सारी details भरनी है और आपका Bajaj insta EMI card एक्टिवेट हो जाता है। अब आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ो👉  BGMI unban date 2023 in India/New Update

Bajaj EMI card kaise use kare

Bajaj EMI card से shopping कैसे करें?

जैसे ही आपका बजाज ईएमआई कार्ड बन कर आ जाता है तो अब बात आती है, कि Bajaj EMI card se shopping kaise kare या बजाज ईएमआई कार्ड का इस्तेमाल कैसे करें। तो आइए हम आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी आसान भाषा में बताते हैं।

  • सबसे पहले Play Store से Bajaj finserv wallet Install कर ले और इसे open करें।
  • अब mobile number डालें और उसके बाद एक OTP आएगा जिसे डालकर login हो जायेंगें।
  • अब आपके सामने एक नया page खुलेगा जिसमें सबसे ऊपर menu के option पर दबाएं और उसमें EMI card के option पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना डिजिटल EMI card देखने के लिए अपना मोबाइल नंबर fill करना होगा। और see EMI card पर क्लिक करें।
  • अब आपका Bajaj EMI card आपकी मोबाइल स्क्रीन पर दिखेगा। जहां से आप अपने EMI card number देख सकेंगे और साथ ही इसकी expiry date भी देख सकते हैं।
  • पूरे EMI card number देखने के लिए view EMI card number पर क्लिक करें।
  • अब आपके पास एक OTP आएगा, जैसे ही आप OTP डालेंगे, तो आपके सामने आपका पूरा EMI card number आ जाएगा।
  • OFFLINE SHOPPING:
  • यदि आप offline shopping करना चाहते हैं, तो उस shop पर जाएं, जहां EMI card accept किया जाता हो।
  • Shopping करने के बाद आपको अपना Bajaj EMI card number उसको देना होगा।
  • अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक OTP आएगा, उस OTP को उस seller को देना होगा।
  • अब आपके Bajaj EMI card से amount कट हो जाएंगे।
  • इसके अलावा यदि आप अपने मोबाइल नंबर देते हैं तो आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आता है, और उस OTP को बता कर भी आपके Bajaj EMI card से amount कट जाता है। तो इस प्रकार आप offline shopping कर सकते हैं।
  • ONLINE SHOPPING:
  • Online shopping करने के लिए आपको Bajaj EMI card number के साथ-साथ card की expiry date भी डालना होगा।
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को डालें। और उसके बाद आपके Bajaj EMI card से amount कट हो जाएगा। इस प्रकार आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।

Note: जब आपका डिजीटल Bajaj EMI card activate हो जाता है, तो पहली बार आपको बजाज के किसी स्टोर से ऑफलाइन शॉपिंग करनी होगी, तभी आपका Bajaj EMI card ऑनलाइन शॉपिंग के लिए activate होगा।

Conclusion

तो आज के हमारे इस आर्टिकल में हमने आपको Bajaj finserv EMI network card से संबंधित लगभग सारी जानकारी दे दी है। उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस आर्टिकल में हमने आपको बजाज ईएमआई कार्ड क्या है, ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें और इसका इस्तेमाल कैसे करें, से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको उपलब्ध करवा दी है। यदि आप को दी गई यह जानकारी useful लगे, तो इसे share करें और comment Box में अपने thoughts जरूर लिखें।

Latest Posts

Latest Posts