नमस्कार दोस्तों 5G Network launch होने से संबंधित आपका इंतजार खत्म हो गया। हमारा देश अब 5G युग में कदम रख चुका है। पीएम मोदी ने 5G नेटवर्क लॉन्च से संबंधित घोषणा कर दी है। अब India में 4G network अपग्रेड होकर 5G में बदल चुका है। अब हमारे भारत में 5G technology की क्रांति शुरू हो गई है। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी प्रगति मैदान से 5G network launch किया। 5G नेटवर्क से अब हमारे देश में एक बहुत बड़ा change आ जाएगा जिससे हमारा भारत super Digital India बनेगा और हमें लो स्पीड इंटरनेट से छूटकारा मिलेगा।
5G नेटवर्क की स्पीड 4G की तुलना में काफी हद तक बहुत अधिक होगी। यह 5G अब केवल कुछ चुनिंदा 13 cities में launch की गई। 2023 तक लगभग हर शहर में 5G नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध होगी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन मोबाइल कांग्रेस में 5G नेटवर्क लॉन्च किया। 5G नेटवर्क का यह इवेंट 1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक चलेगा।
क्या होगी 5G network की स्पीड?
वाईफाई नेटवर्क की स्पीड की बात करें तो इसकी स्पीड 5G नटवर्क की तुलना में तो बहुत अधिक होगी। अब मोबाइल इंटरनेट की स्पीड 4G की तुलना में लगभग 10 गुना अधिक होगी। 5G नेटवर्क में अच्छी voice quality और connectivity के साथ high speed internet मिलेगा।
Jio phone 3 5G online booking कैसे करें?
5G service कौनसे शहरों में launch होगी?

आज के 5G सर्विस लॉन्च कार्यक्रम में इन 13 शहरों में 5जी सर्विस शुरू कर दी गई है, लेकिन आने वाले अगले साल लगभग 2023 में हर शहर में 5जी सर्विस की सुविधा उपलब्ध होगी।
- चंडीगढ़
- मुंबई
- दिल्ली
- चेन्नई
- कोलकाता
- अहमदाबाद
- बेंगलुरु
- गुरुग्राम
- गांधी नगर
- लखनऊ
- हैदराबाद
- जामनगर
- पुणे
अब आप जानना चाहते होंगे कि 5G नेटवर्क क्या है, 5G SIM card, 5G phone, और 5G plans से संबंधित इस post को पढ़कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
यह भी पढ़ें:
4G SIM को 5G SIM मे upgrade कैसे करें?
5G नेटवर्क lauch से आज का दिन 1 अक्टूबर बेहद ही खास है। आज हमारे देश में 5G की क्रांति शुरू हो चुकी है। अब हमारा देश digital India बहुत अधिक ऊंचाइयों को छू सकता है। हमारे देश में ऐसी ऐसी टेक्नोलॉजी विकसित होंगी जिसकी कभी कल्पना भी नहीं की गई होगी। तो आइए इस नई टेक्नोलॉजी 5G जनरेशन का हमारे देश में स्वागत करते हैं। धन्यवाद।