शनिवार, अप्रैल 20, 2024

क्या आप भी बनाना चाहते हैं अपने नाम की कॉलर ट्यून? ये आसान से स्टेप्स करें फॉलो…!

कॉलर ट्यून जब हम किसी भी व्यक्ति को फ़ोन करते हैं तो हमे एक ध्वनि सुनाई देती है। यह ध्वनि कोई गाना, नाम या कोई रिंग होती हैं जो कॉलर के लिए सुनाई देती है। ज्यादातर लोग कॉलर ट्यून के लिए सामान्य रिंग जो कि पहले से ही फोन में लगी होती है, का इस्तेमाल करते हैं। जो लोग कॉलर ट्यून लगाना जानते हैं वह कॉलर ट्यून के लिए कोई गाना या फिर अपने नाम की कॉलर ट्यून लगाते हैं। यदि आप भी चाहते हैं कि जब भी कोई व्यक्ति आपके पास फोन करें तो उसे आपके नाम की कॉलर ट्यून सुनाई दे।इसके लिए हम आपको बहुत ही आसान स्टेप्स बताएंगे, जिससे आप भी अपने फोन में अपने नाम की कॉलर ट्यून लगा सकते हैं। फिर चाहे आप जिओ सिम यूजर हो या फिर एयरटेल सिम यूजर हो। हम आपको तीन ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप अपने फोन में कॉलर ट्यून लगा सकते हैं।

Jio में अपने नाम की caller tune कैसे लगाएं?

जिओ कंपनी ने भारत में टेलीकॉम इंडस्ट्री में एक बड़ा बदलाव लाया है और अपने अनेक सेवाओं के माध्यम से लोगों के जीवन को सुविधाजनक बनाया है। जिओ ने भारत में मोबाइल इंटरनेट की व्यापकता को बढ़ाया है और उच्च गति और निशुल्क सेवाएं प्रदान करता है। जिओ ने वाई-फाई सेवा, टीवी सेवा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सेवा जैसी अनेक सेवाएं प्रदान करता है, और अब आप इन्ही सेवाओं में से अपने मोबाइल में पसंदीदा या अपने नाम की कॉलर ट्यून लगाने की फ्री सर्विस का आनंद लें सकतें हैं।

ये भी पढ़ो👉  यदि आपका फ़ोन भी होता है बार बार हैंग, तो अपनाएं ये टिप्स एंड ट्रिक्स...!
Jio caller tune

यदि आप एक जिओ सिम यूज़र है तो आप दो तरीके से अपने फोन में अपने पसंदीदा या फिर अपने नाम की कॉलर ट्यून लगा सकते हैं तो आइए इन तरीकों को स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि आप अपने फोन में कॉलर ट्यून कैसे लगा सकते हैं।

1. इस ऐप के द्वारा लगाए अपने नाम की कॉलर ट्यून…

यदि आप एक जिओ यूजर है तो आप अपने फोन में jio savan ऐप के द्वारा अपने नाम की कॉलर ट्यून लगा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आप जियो सावन ऐप से अपने फोन में अपने नाम की कॉलर ट्यून कैसे लगाएं। आपको नीचे कुछ स्टेप्स दी जा रही है उनको फॉलो करें:

  • सबसे पहले अपने फोन में प्ले स्टोर में जाए और जिओ सावन ऐप इंस्टॉल करें।
  • ऐप इंस्टॉल करने के बाद अपने जिओ नंबर से अकाउंट क्रिएट करें। जिओ सावन ऐप में login होने के बाद अब आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • होम पेज पर पहुंचने पर आपको सबसे ऊपर तीन ऑप्शन Music, podcasts, Jiotunes दिखाई देंगे। इनमें से से jiotune पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने Name jiotune, Artist jiotune, Top jiotune के विकल्प दिखाईं देगे इनमें से Name jiotune पर क्लिक करें।
  • अब आपको एक search bar मिलेगा, इसमें अपना नाम टाइप करें और सर्च करें।
  • अब आपको आपके नाम की कॉलर ट्यून मिल जाएगी। कॉलर ट्यून सेट करने के लिए SET पर क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक मेसेज आएगा जो कन्फर्म करेगा कि आपके नाम की कॉलर ट्यून लगा दी गई है।
ये भी पढ़ो👉  सिर्फ 15000₹ की कीमत में धांसू फीचर्स के साथ 5G स्मार्टफोन…

इस प्रकार आप जियो सावन ऐप के जरिए अपने नाम की कॉलर ट्यून लगा सकते हैं। इसके अलावा यदि आप अपने पसंदीदा गाने को कॉलर ट्यून के रुप में लगाना चाहते हैं तो जिओ सावन ऐप में jio tune में पसंदीदा गाना सर्च करें और कॉलर ट्यून सेट करें।

2. SMS के ज़रिए लगाएं अपने नाम की कॉलर ट्यून…!

यदि आप बिना कोई ऐप डाउनलोड किए अपने नाम की कॉलर ट्यून लगाना चाहते हैं तो आप अपने फोन में massenger ऐप के द्वारा अपने नाम की कॉलर ट्यून लगा सकते हैं। इसके लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में मैसेंजर ऐप को ओपन करें।
  • यहां + या start chat के बटन पर क्लिक करें।
  • search bar में 56789 नम्बर टाइप करें और इस नम्बर पर एक मेसेज भेजना होगा।
  • SMS में ” Album name” लिखकर send करें।
  • अब आपके सामने रिप्लाई में एक sms आएगा, जिसमें बहुत सारे नाम दिए जायेंगे। यदि इनमें से एक आपका नाम है तो उसके जो सीरीज नम्बर है वो sms में लिखकर भेजे यदि नहीं है तो more लिखकर भेजे।
  • यदि फिर भी आपका नाम लिस्ट में नहीं है तो अपना नाम टाइप करें और भेजे।
  • अब फिर से एक मैसेज आएगा जिसमें आपको ये चॉइस करनी है कि क्या आप सभी कॉलर के लिए जिओ ट्यून सेट करनी है। इसके लिए 1 टाइप करके sms भेजे।
  • अब आपको फिर से sms आएगा जिसमें आपको सभी कॉलर्स के लिए jio tune सेट करने के लिए दुसरे नम्बर से sms आएगा।
  • दुसरे नम्बर से sms आने के बाद अपने नाम वाली कॉलर ट्यून सर्विस के एक्टिवेशन के लिए confrim करना होगा और confrim करने के लिए Y टाइप करें।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर अपने नाम की कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी।
ये भी पढ़ो👉  Xiaomi 12 pro को मिला MIUI 14 का अपडेट, जानें इसके टॉप फिचर्स.....

इस प्रकार आप जिओ में दो प्रकार से अपने नाम की कॉलर ट्यून सेट कर सकते है।

Airtel में अपने नाम की कॉलर ट्यून कैसे लगाएं?

Airtel caller tune

यदि आप एक Airtel सिम यूजर हैं और अपने मोबाईल नम्बर पर अपने नाम की कॉलर ट्यून लगाना चाहते हैं तो नीचे दी गई आसान सी स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले अपने फोन के मैसेज बॉक्स को ओपन करें।
  • start chat या + के बटन पर क्लिक करें और search bar में 543215 नम्बर टाइप करें और एक sms भेजे।
  • SMS में Nt name लिखें, Nt के आगे अपना नाम टाइप करें और send करें।
  • अब एक sms आएगा जिसमें आपको बहुत सारे अलग अलग नाम दिए होगें। इनमें से यदि आपका नाम है तो Nt 1/2/3… लिखकर भेजे। Nt के आगे आपका नाम जितने भी नम्बर पर है वो नम्बर टाइप करें।
  • अब आपको एक sms आएगा जिसमें लिखा होगा कि आपका कॉलर ट्यून लग चूका है।

इस प्रकार आप Airtel में भी अपने नाम की कॉलर ट्यून लगा सकते हैं।

हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसन्द आई होगी, यदि आपको अपने नाम की कॉलर ट्यून सेट करने में कोई परेशानी आ रही है तो हमे कॉमेंट करें।

Latest Posts

Latest Posts