Wish you a very Happy New year 2023…
दोस्तों, आने वाला नया साल 2023 आपके जीवन में नई खुशियां और नया उत्साह लेकर आए। दोस्तों शायद आप नव वर्ष की बधाई देने के तरीके को ढूंढते हुए हमारी वेबसाइट तक पहुंच गए होंगे। तो आइए हम आपको इस पोस्ट में अपनी फोटो से नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर कैसे बनाएं के बारे मे चर्चा करेंगे। यहां हम आपको एक ऐसे app के बारे में जानकारी देगें जिससे आप Happy New year 2023 की बधाई अपनी फोटो और नाम के साथ दे सकते हैं। इस पेज पर आपको Happy New year wishes poster kaise banaye के बारे में जानकारी प्राप्त होंगी। यदि आप भी इस नए तरीके से नए साल की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए।
Happy new year wishes poster kaise banaye
आशा है आपका बिता हुआ साल अच्छे अनुभव के साथ खत्म हुआ होगा और आने वाले नए साल का हर पल खुशियों से भरा हुआ हो। नया साल मंगलमय हो। और इस नए साल के आगमन के मौके पर आप अपने photo के साथ happy new year बधाई पोस्टर बना कर अपने दोस्तों को Facebook, Twitter, Instagram या whatsapp के जरिए नव वर्ष की बधाई दे सकते हैं। Happy new year के लिए बधाई पोस्टर बनाने के लिए आपकों बहुत सारे app मिल जायेंगें। लेकिन हम आपको Happy New year photo frame 2023 App के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे। इस ऐप से आप बहुत आसानी से अपनी फोटो लगाकर happy new year wishes poster बना सकते हैं।
Happy New Year photo frame 2023 App download
इस App को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए Download बटन पर क्लिक करें और इसे install करें।
यह ऐप आपकों आसानी से play store पर मिल जाएगा। वहां आपको बहुत सारे happy new year photo frame App मिल जाएंगे। लेकिन इनमें कुछ 2022 के happy new year photo frame apps मिलेंगे। 2023 के लिए Happy New year photo frame App download करने के लिए आपकों ऊपर लिंक दी गई है। इस लिंक से आप 2023 के लिए नई साल के लिए बधाई पोस्टर बना सकते हैं।
Happy new year wishes with name and photo
यदि आप भी इस नए साल पर अपने दोस्तों को बधाई देना चाहते हैं वो भी एक नए अंदाज में, तो आप अपनी फोटो और नाम के साथ Happy New year wishes दे सकते हैं। इसके लिए नीचे दी गई steps फॉलो करें।
सबसे पहले Happy New Year photo frame 2023 App को उपर दी गई लिंक से install करें और open करें। Open करने पर आपकों कुछ permissions allow करना होगा।
- App को open करें और photo select करें।
App को open करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस दिखाई देगा जिसमें सबसे पहले folder select करके उसमें एक photo select करें। - Happy new year photo frame चुने और photo लगाएं।
Photo select करने के बाद अब आपके सामने बहुत सारे happy new year photo frame दिखेंगे इनमें से अपना पसंदीदा frame चुनें और फिर अपनी फोटो set करे।
अब आपको ऊपर दिए गए ➡️ arrow के चिन्ह पर क्लिक करें। अब आप एक नए page पर पहुंच जाएंगे। - अपना नाम या कोई भी text डालें और save पर क्लिक करें।
इस पेज पर आपकों बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे इनमें से Text वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना नाम और मोबाइल नंबर या कोई भी Happy New year wishes massage लिख सकते हैं और फिर save text पर क्लिक करें।
अब यदि आप text के font को change करना चाहते हैं तो font वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना पसंदीदा font select करें।
Text का colour change करने के लिए Colour वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और colour डालें।
यदि आप text के size को कम या अधिक करना चाहते हैं तो आपको Colour, font,, Text etc वाले ऑप्शन के ऊपर एक लाइन दिखाईं देगी उससे size बदल सकते हैं।
Happy new year wishes poster बनने के बाद save वाले बटन पर क्लिक करें और आपकी image gallery में सेव हो जायेगी।
यह भी पढ़ें:
Happy New year shayari in Hindi 2023
Happy new year poster kaise banaye 2023
Merry Christmas poster kaise banaye
Conclusion
इस आर्टिकल के ख़त्म होने से पहले एक बार फिर से आप सभी friends को नए साल की हार्दिक बधाई।
आशा है आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस आर्टिकल में आपने जाना कि Happy New year wishes poster kaise banaye और साथ ही हमने आपको step by step Happy New year photo frame 2023 ऐप के द्वारा नए साल की शुभकामनाओ के साथ photo editing करना बताया है। अब आप भी इस ऐप को डाउनलोड करके और नए साल पर नए नए happy new year wishes poster बनाकर wish कर सकते हैं।