मंगलवार, अप्रैल 23, 2024

B.ed Intership school kaise dekhe?

दोस्तों B.ed Intership school Allotment 2023 किए जा चुके हैं। यदि आप भी B.ed course कर रहे हैं और b.ed Intership allotment में आपको कौनसी school मिली है यह जानना चाहते हैं तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि B.ed Intership school कैसे देखें। आर्टिकल को पूरा पढ़े।

बी एड इंटरशिप एलॉटमेंट में कौनसी स्कूल मिली है, कैसे देखें?

बीएड में इंटरशिप 2023 में school कैसे देखें यह जानने के लिए नीचे दिए गए steps को फॉलो करें:

  • सबसे पहले नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे तो आप वेबसाइट की होम स्क्रीन पर पहुंच जाएंगे।
  • यहां आपको 3 डॉट्स दिखाईं देगे, उस पर क्लिक करें ।
  • अब Allotment status वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज open होगा। यहां आपको कुछ info देनी होगी।
  • District वाले ऑप्शन में वो जिला भरे जिसमें आप b.ed कर रहे हैं यानि जहां आपकी b.ed college है।
  • Cource वाले ऑप्शन में B.ed सेलेक्ट करें।
  • Institute name वाले ऑप्शन को क्लिक करने पर आपके सामने बहुत सारी कॉलेज के नाम आएंगे इन में से अपनी b.ed college का नाम सेलेक्ट करें।
  • Admission session में 2022-23 सेलेक्ट करें।
  • Condidate name वाले ऑप्शन में अपने नाम के पहले 2 letter लिखें।
  • Captcha वाले ऑप्शन में दिए गए code को लिखें।
  • उसके बाद नीचे Search के बटन पर क्लिक करें।
  • अब page को नीचे scroll करे यहां आपको आपकी intership school मिल जाएगी।

इस प्रकार आप intership school देख सकतें हैं।

यदि intership school देखने में में कुछ confusion है तो आप इस video की help ले सकते हैं।

intership school Allotment

आशा है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसन्द आई होगी। इसे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें।

Latest Posts

Latest Posts