BGMI available on play store in India गेमर्स के लिए बड़ी खुशखबरी!

0
131

बीजीएमआई लवर्स के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है कि अब पिछले साल बैन हुए बैटल ग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम की प्ले स्टोर पर एंट्री हो चुकी है। BGMI प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। अब आप बीजीएमआई को इंस्टॉल कर सकते हैं और यदि आपके पास पहले से ही डाउनलोड है तो उसे अपडेट कर सकते हैं। BGMI प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए तो उपलब्ध है लेकिन अभी आप इसे खेल नहीं सकते हैं। karfton की तरफ से ऑफीशियली नोटिस दिया गया है कि BGMI 27 मई 2023 को यानि आज प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हो जाएगा और 29 मई को इसे आप खेल सकते हैं। यानी अभी आपको गेम खेलने के लिए 29 मई 2023 तक और इंतजार करना होगा।

BGMI की भारत में वापसी

battleground mobile India गेम को भारत में पिछले साल 28 जुलाई 2023 को बैन किया गया था और बैन होने के करीब 10 महीने बाद भारत सरकार ने BGMI को भारत में वापस लाने के लिए मंजूरी दी। बैटल रॉयल मोबाइल गेम के डेवलपर दक्षिण कोरियाई कंपनी karfton ने बताया कि अब BGMI को भारत में फिर से रिलॉन्च किया जाएगा। क्राफ्टन तरफ से यह सूचना देने के बाद बीजीएमआई फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई और अब सभी गेमर्स गेम को खेलने के लिए उत्साहित हो रहे हैं। ऐसे में karfton की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया जिसमें बताया गया है कि बैटल ग्राउंड मोबाइल इंडिया को 27 मई 2023 को प्ले स्टोर पर उपलब्ध किया गया है यानि अब आप प्ले स्टोर से गेम को डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आपके पास पहले से ही डाउनलोड है तो आप उसे अपडेट कर सकते हैं। BGMI का लेटेस्ट अपडेट आ चुका है जिससे आप BGMI को अपडेट कर सकते हैं और बताया गया है कि BGMI को अभी नहीं खेल सकते हैं इसके लिए आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा। यह 29 मई 2023 को खेलने के लिए उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ो👉  DD free Dish के इस चैनल पर देखें फ्री में TATA IPL 2023, जानें कौनसे 12 मैचों का होगा सीधा प्रसारण...?

BGMI केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध

Battle ground mobile India की गूगल प्ले स्टोर पर एंट्री हो चुकी है। इससे साफ जाहिर होता है कि BGMI अभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। यह ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है तो आईओएस यूजर्स बीजीएमआई को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। लेकिन कुछ दिनों में ही यह आईओएस यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा। हो सकता है 29 मई को बीएमआई ऐप स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हो। लेकिन अभी के लिए केवल एंड्रॉयड यूजर्स ही इसे डाउनलोड और अपडेट कर सकते हैं।

कैसे करें BGMI डाउनलोड?

यदि आप भी बीजीएमआई लवर्स है और गेम आने के लिए लंबा इंतजार कर रहे हैं तो अब आप गूगल प्ले स्टोर से गेम को डाऊनलोड कर सकते हैं। नीचे आपको कुछ आसान से स्टेप्स दिए जा रहे हैं जिससे आप battle ground mobile India को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं:-

  • बैटल ग्राउंड मोबाइल इंडिया 27 मई 2023 यानि आज डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
  • Battleground mobile India गेम को डाउनलोड करने के लिए नीचे आपको एक लिंक दी गई है उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने BGMI गेम दिखाई देगा।
  • यहां आपको Install का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और इंस्टॉल करें।
  • यदि आपके पास पहले से ही बीजीएमआई डाउनलोड है तो install की जगह आपको update का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम को डाउनलोड अपडेट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ो👉  Right to Repair: स्मार्टफोन से लेकर कार, बाइक आदि को किसी भी वर्कशॉप पर रिपेयर करवाए... नया नियम लागू

Battle ground mobile India गेम डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Game Battleground mobile India (BGMI)
Version 2.5.0
Download size791 MB
Downloads50 M+
New Events New 1×1 Nusa Map
New Cycle Season
Stygian Liege X suit
offered by karfton, Inc.
BGMI latest version

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें