सोमवार, दिसम्बर 4, 2023

बिना रिचार्ज चलाएं फ्री इंटरनेट, मुफ्त में देखें OTT मूवी और टीवी शो

आजकल की इस डिजिटल दुनिया में इंटरनेट की उपयोगिता इतनी अधिक बढ़ चुकी है कि अब इंटरनेट के बिना लगभग कोई कम नहीं किया जा सकता है क्योंकि आजकल हर कम ऑनलाइन होने लगे हैं। आज के दौर में इंटरनेट एक महत्वपूर्ण साधन है जो हमारे जीवन को बहुत तरीकों से सुविधाजनक बनाता है। इंटरनेट के द्वारा अपने साथियों, संबंधियों से बातचीत करना, ईमेल, समाचार ब्रीफिंग भेजना, ऑडियो वीडियो देखना, ऑनलाइन प्रशिक्षण, जॉब ढूंढना, ऑनलाइन गेम खेलना, टीवी शो, मूवी देखना, ऑनलाइन कोई भी प्रॉडक्ट ख़रीदना आदि बहुत से ऐसे काम है जिन्हे हम इंटरनेट के जरिए करते हैं।

इस गुजरते हुए दौर के साथ जैसे-जैसे इंटरनेट का उपयोग बढ़ रहा है वैसे-वैसे इंटरनेट की कीमतों में भी वृद्धि होती जा रही है। और पिछले कुछ सालों में तो इंटरनेट की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हुई है। यदि आप भी महंगे होते इन रिचार्ज प्लान से परेशान है और फ्री में इंटरनेट सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी trick बताएंगे जिससे आप बिना किसी रिचार्ज के बिल्कुल फ्री में इंटरनेट चला सकेंगे। यहां हम आपको एक ऐसा ऐप बताएंगे जिसके द्वारा आप मुफ्त में इंटरनेट सेवा का आनंद उठा सकेंगे और साथ ही OTT मूवी और TV शो को डाउनलोड कर सकेंगे, तो आइए जानते हैं उस ऐप के बारे में।

बिना रिचार्ज नेट चलाने वाला ऐप

आप सभी को पता है कि जियो ने शुरुआत में सभी को फ्री में इंटरनेट उपलब्ध करवाया। लेकिन अब इसके रिचार्ज प्लान बहुत अधिक महंगे हो चुके हैं। ऐसे में यदि आपको एक ऐसी सुविधा मिल जाए जिससे आप बिना रिचार्ज के फ्री में इंटरनेट चला सके और प्रीमियम टीवी शो और मूवी को डाऊनलोड कर सकें, तो कैसा होगा?

ये भी पढ़ो👉  नवरात्रि poster कैसे बनाएं? Happy navratri banner

दरअसल में भारतीय स्टार्टअप कंपनी ने एक ऐसा ऐप बनाया है जो आपको हमेशा फ्री में इंटरनेट सेवा उपलब्ध करवाएगा और उस ऐप का नाम है SugarBox App। शुगर बॉक्स ऐप एक क्लाउड बेस्ड सर्विस है जो भारत के CSC के साथ मिलकर हाइपरलोकल एज क्लाउड टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन ऐप्लिकेशन उपलब्ध करवाएगा।

पीएम मोदी ने भारत में डिजिटल क्रांति लाने के लिए खासकर गांव में इंटरनेट कनेक्टिविटी को सुधारने के लिए यह पहल की है जिसके द्वारा अब गांव में भी इंटरनेट की सुविधा मिल सकेगी वो भी बिना किसी खर्च के और हमारे गांव के किसान, मजदूर और आम जनता भी देश दुनिया की खबरों से जुड़े रह सकेंगे। वैसे तो यह स्टार्टअप अभी शुरुआती दौर में है। यह सर्विस भारत के उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र के 100 गांवों में ही उपल्ब्ध है, लेकिन धीरे-धीरे भारत के सभी गांवों में यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।

आखिर क्या है SugarBox App?

Sugar box ऐप के बारे में हमने ऊपर चर्चा की है। शुगर बॉक्स एक डिजिटल सेवा प्रदाता है जो उपयोगकर्ताओं की मोबाइल डाटा पर निर्भरता को पूरी तरह से खत्म करता है। यानि शुगर बॉक्स ऐप की सहायता से बिना मोबाइल डाटा के इंटरनेट चलाया जा सकता है। यह एप्लीकेशन आपको Android और iOS दोनों में मिल जाएगा, जिसे आप Google Play Store और App store से डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी app size 13MB है। इस ऐप का इस्तेमाल करके आप OTT प्लेटफार्म पर उपलब्ध सभी प्रीमियम मूवी और टीवी शो देख सकेंगे।

इस्तेमाल करने के लिए क्या है शर्तें?

यदि आप बिना रिचार्ज के फ्री में इंटरनेट सेवा का आनंद लेना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ conditions है। यदि आप इन शर्तों को पूरा करते हैं तो ही आप फ्री इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं तो आइए जानते हैं क्या है शर्तें?

ये भी पढ़ो👉  अब Gmail पासवर्ड याद रखने का झंझट खत्म! नया Google passkey फीचर हुआ लॉन्च...
Free internet service provider
Bina richarge net chalane vala app
  • हालांकि फ्री इंटरनेट की सुविधा के लिए CSC और superbox दोनों की पार्टनरशिप है यानी यदि आपके पास यह दोनों सर्विस है तब ही आप मुफ्त में इंटरनेट चला सकते हैं।
  • मुफ्त में इंटरनेट चलाने के लिए सबसे पहली शर्त यह है कि आप जिस क्षेत्र में रह रहे हैं वहां कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) केंद्र होना चाहिए और उसमें सुपर बॉक्स की यह सर्विस उपलब्ध होनी चाहिए।
  • यदि आप इस सीएससी सेंटर के 100 मीटर के क्षेत्र में है तो आप इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • दूसरी शर्त यह है कि आपके फोन में Sugarbox app डाउनलोड होना चाहिए।

यदि आप इन दोनों conditions को पूरा करते हैं तो आप बिना किसी रिचार्ज के फ्री में इंटरनेट चला सकते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल?

यदि आप भी मुफ्त इंटरनेट सेवा का भरपूर आनंद लेना चाहते हैं तो आइए जानते हैं की इस sugarbox ऐप का इस्तेमाल कैसे करे…।

  • सबसे पहले अपने फोन में Sugarbox app डाउनलोड करें।
  • sugar box ऐप का इस्तेमाल करने के लिए अपने नजदीकी CSC केंद्र के 100 मीटर की रेंज में जाएं।
  • ऐप open करने के बाद login करे।
  • अब अपने मोबाइल के डाटा को ऑफ करें और wifi कनेक्ट करें।
  • wi-fi को CSC केंद्र की SugarBox-CSC वाईफाई से connect करें।
  • अब sugarbox ऐप में होम स्क्रीन पर आकर कोई भी मुवी डाऊनलोड कर सकते हैं।

Note: अभी तक sugarbox-CSC की यह सर्विस भारत के कुछ शहरों और गांवों तक ही सीमित है लेकिन जल्द ही यह हर गांव हर शहर तक पहुंच जाएगी। और आप फ्री इंटरनेट कनेक्टिविटी का इस्तेमाल कर सकेंगे।

ये भी पढ़ो👉  TATA NEU App: एक ही ऐप में इतने सारे फीचर्स, जानकर हो जाएंगे हैरान...!

Latest Posts

Latest Posts