गुरूवार, अप्रैल 18, 2024

Chhath puja poster kaise banaye (छठ पूजा पोस्टर कैसे बनाए?)

नमस्कार दोस्तों, सबसे पहले आप सभी को दिवाली और छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं। आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको छठ पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर/बैनर बनाना सिखायेंगे। अब आप भी अपनी फोटो, नाम और मोबाइल नंबर पोस्टर पर लगा कर chhat parv wishes कर सकते हैं। और साथ ही अपने Instagram Facebook Twitter WhatsApp आदि पर happy chhat parv सन्देश दे सकते हैं।

सभी को पता है कि त्योहारों का मौसम शुरू हो रहा है और अब एक के बाद एक त्यौहार आयेंगे। जैसे दिवाली का पर्व खत्म हो जाएगा, तो छठ का पर्व शुरू हो जाएगा। हमारे भारतवर्ष में सभी त्योहारों पर धूमधाम से celebrate किया जाता है। छठ पूजा का यह पर्व ज्यादातर बिहार, प. बंगाल और उतरी पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है। छट पूजा का महापर्व हर साल कार्तिक महीने में शुक्ल पक्ष की षष्ठी से मनाया जाता है। छठ पर्व का प्रारम्भ 28 अक्टूबर 2022 से और समापन 31अक्टूबर 2022 के दिन होगा। आज के लेख मे हम आपको बताएंगे कि chhat puja wishes poster kaise banaen (छठ पूजा की शुभकामनाएं पोस्टर कैसे बनाएं)।

छठ पूजा पोस्टर कैसे बनाएं? (Chhath puja poster background)

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर

ज्यादातर websites पर ऐसे Apps के बारे में बताया गया है जिनसे आपको खुद ही photo editing करनी होगी और शुभकामना संदेश लिखकर पोस्टर बनाना होगा। लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे app के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको केवल अपनी फोटो, नाम और मोबाइल नंबर आदि डालकर छठ पोस्टर या chhat parv wishes poster बना सकते हैं।आपको स्वंम कोई भी फोटो एडिटिंग नहीं करनी पड़ेगी। यहां हम आपको बताएंगे कि अपने मोबाइल से chhat parv background, छठ पर्व पोस्टर कैसे बनाएं। तो आइए हमारी पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िए। हम आपको ऐसे ऐप के बारे में बताएंगे जिससे आप बहुत ही आसानी से chhath puja photo editing या छठ पुजा शुभकामना पोस्टर बना सकते हैं।

ये भी पढ़ो👉  महाशिवरात्रि poster कैसे बनाएं? (mahashivratri 2023 poster download)

chhath puja background 2022

नीचे दी गई download लिंक पर क्लिक करके आप सीधे ही छठ पुजा बैकग्राउंड (chhath puja poster background) डाउनलोड कर अपनी फोटो लगाकर शुभ कामना poster/ banner बना सकते हैं।

जैसे ही आप इस download बटन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने chhat puja photo frame App ओपन होगा। इसे install कर लें।

अब हम आपको step by step इस app के द्वारा chhath puja poster बनाना सिखायेंगे।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर कैसे बनाएं?

Happy chhath puja wishes poster kaise banaye

नीचे दी गई steps को follow करें:

सबसे पहले App को open करें।

Frame वाले option पर click करें।


जैसे ही आप chhath Puja photo frame ऐप open करेंगे तो आपको ऊपर दिखाए अनुसार features दिखाए देगें।

यहां Frame वाले option पर click करें।

यदि आप अपने creat किए हुए chhath puja photo frame देखना चाहते हैं तो Album वाले option पर click करें।

Frame को select करें।

जैसे ही आप frame वाले option पर click करते हैं तो आपके सामने बहुत सारे Frame दिखाई देंगे।
इनमे से अपना पसंदीदा frame चुनें।

Image पर click करके अपनी photo सेलेक्ट करें।

आपके सामने बहुत सारे विकल्प दिखेंगे इनमें से Image वाले option पर click करें।
अब अपने मोबाइल की Gallery में से photo choose करें।

photo फ्रेम में set करे और wishes Text लिखें।


जैसे ही आप photo select करते हैं तो फोटो frame में आ जाएगी और उसे set करे।

यदि आप framr change करना चाहते हैं तो frame वाले option पर click करें और दूसरा frame भी चुन सकते हैं।

ये भी पढ़ो👉  गणेश चतुर्थी पर poster कैसे बनाएं?(Ganesh chaturthi banner)

यदि आप अपने wishes poster में Filtetr डालना चाहते हैं तो Filter वाले option पर click करें और अपना पसंदीदा फिल्टर चुनें।

यदी आप poster में sticker लगाना चाहते हैं तो sticker वाले option पर click करें और stickers लगा सकते है।

अब यदी आप छठ पुजा पोस्टर में छठ पुजा की हार्दिक शुभकामनाएं text डालना चाहते हैं तो Text वाले option पर click करें।

यहां डाले गए text का colour, font और size बदल सकते हैं।

अब जैसे ही आपका chhath puja poster complete हो जाय तो save वाले option पर click करें।

अब आपकी chhath puja poster फ़ोटो Gallery में save हो जायेगी।

Conclusion:

अब आप भी आसानी से अपनी फोटो से chhath puja wishes poster बनाकर अपने social media account पर शेयर कर सकती हैं। इस ऐप में आपको किसी background image, photo editing आदि की जरूरत नहीं पड़ती है। इसमें आप सीधे ही अपनी फोटो chhath puja photo frame में लगाकर शुभकामना संदेश लिखकर दे सकते हैं। आशा है कि हमारी यह पेश की गई chhath puja wishes poster पसंद आई होंगी।

Latest Posts

Latest Posts