आमतौर पर क्रेडिट कार्ड Bank और NBFC द्वारा issue किए जाते हैं। credit card सामान्य तौर पर उन लोगों को issue किए जाते हैं जिनके पास या तो कोई Govt.job हो या अच्छी income हो। ऐसे लोगों के लिए बैंक श्रम ही क्रेडिट कार्ड ऑफर करता है ऐसे में आप अपने पसंद के किसी भी बैंक से क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं लेकिन यदि आपके पास सरकारी नौकरी नहीं है तो क्रेडिट कार्ड लेने के लिए क्या करें और बिना इनकम के क्रेडिट कार्ड कैसे लें( Credit card without income proof) तो आइए दोस्तों आज के हमारे इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिसके द्वारा आप बिना किसी आय प्रमाण के भी क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं। और साथ ही यह भी बताएंगे कि बिना इनकम प्रूफ के credit card ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें (How can i apply for credit card online)।
Credit card क्या है? यह क्यों जरूरी है?
Credit card meaning hindi: credit card बैंको द्वारा costumers के अच्छे cibil score और मासिक आय को देखकर offer किया जाता है जो कि एक Finential instruments है जिसकी credit limit पहले से ही निर्धारित होती है और यह आपको एक cashless transition की सुविधा प्रदान करता है।
क्रेडिट कार्ड के लाभ (credit card benefits in hindi)
यदि हम क्रेडिट कार्ड के फायदे के बारे में बात करें तो आपको पेमेंट की सुविधा के साथ-साथ कैशबैक और छूट के रूप में लाभ मिलता है क्रेडिट कार्ड कई categories के होते हैं जो आपको संकट के समय credit limit के साथ बिना ब्याज के cash उधार देता है। credit card ke labh in hindi में यह भी है कि क्रेडिट कार्ड से EMI के जरिए आपको अपने bill के भुकतान के लिए उचित समय मिल पाता है। यदि आप क्रेडिट कार्ड को सही तरीके से use करते हैं तो वह आपके लिए लाभदायक होगा। लेकिन यदि आप उसे गैर जिम्मेदार तरीके से इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपके लिए एक बहुत बड़ी समस्या बन सकती है। तो यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड है या आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो अपने क्रेडिट कार्ड को सही ढंग से उपयोग करें अन्यथा आप किसी बड़ी मुसीबत में भी फंस सकते हैं।
Credit card without income
यदि आप किसी गवर्नमेंट जॉब या जॉब से रिटायर्ड है तो आपको Bank आसानी से क्रेडिट कार्ड isseu करता है क्योंकि यदि आपके bank account में monthly income (मासिक आय) अच्छी होती है तो बैंक आपकी अच्छी इनकम और लेन देन को देखकर आपको क्रेडिट कार्ड offer करता है। लेकिन यदि आपके पास कोई सरकारी नौकरी नहीं है या आपके बैंक अकाउंट मे अच्छी income नहीं है तो credit card कैसे लें। और बिना आय प्रमाण के क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें (How to get credit card without income proof) इससे संबंधित हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनसे आप बिना आय प्रमाण के भी क्रेडिट कार्ड online apply कर सकते हैं।
Fix deposit credit card
How to get credit card with FD: बिना इनकम प्रमाण के क्रेडिट कार्ड (without income proof credit card) प्राप्त करने का यह सबसे आसान तरीका है। इसके द्वारा आप आसानी से क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई (FD credit card Apply online) कर सकते हैं यदि आप बैंक में FD (Fix deposit) करवाते हैं, तो आप आसानी से क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। और आपको बैंक क्रेडिट कार्ड इश्यू कर देता है।
50000 रु का तुरंत लोन देने वाला ऐप
लेकिन इस क्रेडिट कार्ड से आपको अपने एफडी की राशि के आधार पर ही क्रेडिट लिमिट निर्धारित की जाती है। बैंक आपकी फिक्स डिपॉजिट की जमा राशि के आधार पर ही क्रेडिट लिमिट निर्धारित करता है। बैंक आपकी FD की राशि को सुरक्षित रखता है और आप इस राशि को अपने क्रेडिट कार्ड के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्रकार आपको कम क्रेडिट स्कोर पर भी credit card मिल जाता है। और इसकी एक खास बात यह है कि इस क्रेडिट कार्ड के अप्लाई के लिए आपको किसी भी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं होती है। इस क्रेडिट कार्ड के जरिए आप अपना किसी भी प्रकार (शॉपिंग, बिल, ट्रेवलिंग, बुकिंग, ईएमआई etc.) के पेमेंट कर सकते हैं। और अपने Cibil score को high कर सकते हैं। जिससे आगे के समय में आपको बैंक क्रेडिट कार्ड भी ऑफर कर सकता है।
Paytm credit card
Paytm credit card Apply online: यदि आप paytm यूजर्स है तो अब आप भी paytm से free में क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई (paytm credit card apply now) कर सकते हैं। इससे आपको कुछ cashback और offer मिलेंगे जिनका आप आसनी से लाभ उठा सकते हैं। इस ऑफर मे यदि आप 5000रुपए खर्च करते हो तो आपको 1000रूपए का कैशबैक मिलता है। paytm credit card apply free में करने के लिए आपको Paytm ऐप पर जाकर online apply करना होगा।

paytm credit card eligibility and documents:
S.N. | Details |
1. | minimum age 21 year |
2. | ID proof (pan card/Aadhar card ) |
3. | Address proof (Ration card/utility bill) |
4. | Income proof |
5. | Credit score |
Paytm credit card online apply करने के लिए आपको नीचे दिए गए steps को follow करना होगा:
- Paytm App को open करे।
- Home page पर “ऋण और क्रेडिट कार्ड” के section में जाएं और निचे scroll करे।
- अब “क्रेडिट कार्ड” के विकल्प पर क्लिक करें।
- उसके बाद “पात्रता जांचे और आवेदन करें” पर click करे।
- इसमें पूछी गई सारी information भरे जैसे Email ID, Monthly income, Pincode आदि।
- अब आपके सामने terms and conditions को allow करे और Submitt के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको credit card के बारे में जानकारी दी जाएगी जो कि आपको issue किया जायेगा।
- इसके बाद “अभी आवेदन करें” के विकल्प पर click करे। इसके बाद आपको अपनी Id proof भरना होगा।
- इस प्रकार आप का credit card तुरंत तैयार हो जाएगा।
इस प्रकार आप पेटीएम से क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। और paytm द्वारा किए गए offers का लुफ्त उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: JIO ने Launch किया Jio 5G Phone
Amezone credit card
यदि आप बिना इनकम के credit card लेना चाहते हैं तो amezone credit card इसका एक अच्छा विकल्प है। Amazone ICICI credit card और amazone credit card दोनों एक ही कार्ड के नाम हैं। यह क्रेडिट कार्ड देश की जानी मानी कंपनी Amazone और एक प्राइवेट बैंक ICICI दोनों ने साथ मिलकर जारी किया है जो अपने कस्टमर को उपलब्ध करवाते हैं।
यदि आप amazone credit card बनवाना चाहते हैं तो आपको यह जानना जरूरी है कि यह card केवल वे लोग बनवा सकते हैं जिनके शहर में यह सुविधा उपलब्ध हो।तो आप अमेजॉन क्रेडिट कार्ड बनवाने से पहले अपने शहर के बारे में जानकारी ले और उसके बाद अप्लाई करें।

Amazone credit card eligibility and documents:
S.N. | details | |
---|---|---|
1. | Age limit | 18-60 year |
2 . | occupation | Businessman or job |
3. | Monthly income | 25000 rupay |
4. | ID proof | pan card/Aadhar card |
5. | Income proof | salary slip Last 3 month |
6. | Address Proof | Ration card/utility bill |
Amazon credit card के लिए अप्लाई कैसे करें?
amazon icici credit card apply process Amazone ICICI credit card अप्लाई करने के लिए निचे दिए गए steps को follow करें।
amazon icici credit card apply steps:
- सबसे पहले Amazone ऐप को open करे और उसमें login करे।
- तीन डॉट पर क्लिक करें। अब page को scroll down करे। Amazone pay के option पर click करे।
- अब आपके सामने एक नया page खुल जाएगा। Account के आइकॉन पर क्लिक करें। अब आपके सामने “Amazone pay credit card” का option होगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपकी mobile screen पर एक नया पेज ओपन होगा उसको नीचे स्क्रॉल करें और Apply Now पर क्लिक करें।
- अब आपको अपने आधार नम्बर और पैन कार्ड नंबर fill करना होगा। अब आपके linked phone पर OTP आएगा उसे डालें और confirm and process के विकल्प पर दबाएं।
- अब आपको अपनी personal details भरकर Continue पर दबाएं।
- अब आपको कुछ address proof से संबंधित आवश्यक information भरनी होगी और फिर Continue पर दबाएं।
- अब आपके mobile phone में Amazone credit card से संबंधित मैसेज आ जाएगा।
आपने क्या जाना?
आज की हमारी इस पोस्ट में आपने credit card without income proof (क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई) से संबंधित कुछ ऐसे तरीको के बारे में जाना हैं जिनसे आप आसानी से क्रेडिट कार्ड online apply कर सकते हैं। हमने आपको FD पर credit card, Paytm credit card और Amazone credit card के लिए आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया विस्तार से बताया है।