गुरूवार, अप्रैल 18, 2024

क्या आप भी English नहीं जानते? Google के इस फीचर को जानकर हों जाएंगे हैरान…

क्या आपको भी Hindi to English और English to Hindi में होती है परेशानी? क्या आप भी अंग्रेजी में लिखा हुआ नहीं समझते , और हिन्दी में लिखे हुए को अंग्रेज़ी में ट्रांसलेट नहीं कर सकते हैं? तो आज हम आपके इसी समस्या का एक बेहद ही आसान सा हरि खोज कर लाए हैं। दोस्तों यदि आप भी फेसबुक, व्हाट्सएप इंस्टाग्राम या किसी भी मैसेजिंग ऐप पर अंग्रेज़ी में मैसेज या पोस्ट लिखकर शेयर करना चाहते हैं लेकिन आपको इंग्लिश नहीं आती है। तो हम Google के एक ऐसे फीचर के बारे में बताएंगे जिससे आप बहुत ही आसानी से हिंदी को इंग्लिश में और इंग्लिश को हिंदी में ट्रांसलेट कर सकते हैं।

बिना किसी ऐप के Hindi to English और English to Hindi में ट्रांसलेट कैसे करें?

यदि आप बिना कोई ऐप डाउनलोड करें हिंदी को अंग्रेज़ी और अंग्रेज़ी को हिंदी में ट्रांसलेट करना चाहते हैं तो हम आपको बहुत ही आसान से स्टेप्स बताएंगे, जिनको फॉलो करके आप अपनी समस्या को हल कर सकते हैं।

Hindi to English ट्रांसलेशन करने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें:-

  • सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन में Google ओपन करें।
  • सर्च बार में Hindi to English टाइप करें और फिर search पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने Google Assistant के द्वारा live translation किया जाएगा। यहां आपको Enter text का ऑप्शन दिखाई देगा, उसमें आप अपना text लिखिए, जिसे आप इंग्लिश में ट्रांसलेट करना चाहते हैं।
  • जैसे ही आप text इंटर करते हैं तो नीचे आप को इंग्लिश में ट्रांसलेट किया हुआ मिल जाएगा।
  • यहां से आप टेक्स्ट copy करके कहीं भी paste कर सकती है।
ये भी पढ़ो👉  Instagram stylish unique girl Username कैसे बनाए (New Username List)

English to Hindi ट्रांसलेशन करने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें:-

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google ओपन करें।

सर्च बार में English to Hindi टाइप करें और सर्च करें।

Enter Text वाले ऑप्शन में अपना लिखें, जिसे आप हिंदी में ट्रांसलेट करना चाहती हैं।

जैसे ही आप टेक्स्ट इंटर करेंगे तो नीचे आपको अंग्रेज़ी में ट्रांसलेट किया हुआ मिल जाएगा।

अब आप इसे copy करके कहीं भी paste कर सकते हैं।

एक और कमाल का फीचर…

किसी भी प्रॉडक्ट पर लिखे English text को करें हिन्दी में ट्रांसलेट…!

कभी-कभी ऐसा होता है कि किसी भी प्रोडक्ट पर अंग्रेज़ी में लिखा हुआ होता है जिसे हम आसानी से नहीं समझ पाते हैं। इस समस्या का भी हल है हमारे पास। नीचे कुछ स्टेप्स दिए जा रहे हैं जिससे आप बहुत ही आसान तरीके से अपनी समस्या हल कर सकते हैं:-

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल ओपन करें
  • यदि आप प्रोडक्ट पर अंग्रेज़ी में लिखे हुए को हिंदी में ट्रांसलेट करना चाहते है तो सर्च बार में English to Hindi टाइप करें और सर्च करें।
  • अब आपके सामने Enter text का ऑप्शन आएगा, साथ ही इसके आगे एक कैमरा 📷 का ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं तो आपके फ़ोन का कैमरा ओपन हो जाएगा।
  • अब प्रोडक्ट पर लिखी हुई टेक्स्ट की फ़ोटो क्लिक करें और फिर आपके सामने टेक्स्ट हिन्दी में ट्रांसलेट हों जाएगा।
  • इसके अलावा यदि आप किसी प्रॉडक्ट पर हिंदी में लिखे हुए टेक्स्ट को इंग्लिश में ट्रांसलेट करना चाहते हैं तो इसके लिए Hindi to English टाइप करें और सर्च करें।
  • Enter Text के सामने दिए गए कैमरा के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब प्रोडक्ट पर लिखे हिंदी टेक्स्ट की फोटो क्लिक करें।
  • अब आपके सामने हिंदी में लिखा हुआ टेक्स्ट english में ट्रांसलेट हो जाएगा।
ये भी पढ़ो👉  Gallary में फ़ोटो hide कैसे करें? Best trick in Hindi

Latest Posts

Latest Posts