नमस्कार, दोस्तों आप सभी का हमारी वेबसाइट kaisele.com पर स्वागत है। आज का हमारा आर्टिकल उन लोगों के लिए बहुत ही खास है जो लोग इस velentine day पर अपने प्यार का इजहार करने वाले हैं। बिल्कुल, हां दोस्तों आज हम आपके लिए बहुत सारी हैपी वेलेंटाइन डे शायरी और क्वटोज (Happy valentine day shayari and quotes) लेकर आए हैं, जिससे आप अपने lover को इन रोमांटिक शायरियों को share करके वैलेंटाइन डे celebrate कर सके। इन रोमांटिक शायरियों के साथ हम आपके लिए कुछ खास और शानदार वेलेंटाइन डे की बधाई (Happy valentine day wishes) लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने friends को शेयर कर सकते हैं।

जैसा कि आप जानते हैं कि वेलेंटाइन डे love cupples और एक husband-wife के जोड़े के लिए बहुत ही ख़ास होता है। हर love cupples को velentine day का इंतजार रहता है। वैलेंटाइन डे पर सभी लोग अपने प्यार का इजहार करने के लिए अलग-अलग तरीके ढूंढते रहते हैं। सभी चाहते हैं कि वह सबसे अलग ढंग से अपने प्यार का इजहार करें, ताकि वो अपने प्यार को feel करा सकें कि वो उनसे कितना प्यार करते हैं। इसी प्यार के इजहार के सिलसिले को लेकर मैं आपके लिए कुछ बहुत ही खास और रोमांटिक से शायरियां (valentine day romantic shayari) लेकर आई हूं, जिसे velentine day wish करते हुए अपने प्रेमी को impress कर सकते हैं।
Happy velentine day shayari and quotes 2023
यदि अभी तक आपने अपने लव पार्टनर से अपने प्यार का इजहार नहीं किया है तो, तैयार हो जाइए अपने प्यार का इजहार करने के लिए, क्योंकि velentine week के शुरू होने वाला है। और आपको अपने प्यार का इजहार करने के लिए velentine day 2023 से अच्छा मौका नहीं मिलेगा। आपके इस प्यार के इजहार में हम आपका साथ निभाने के लिए आपके लिए कुछ रोमांटिक और लव शायरियां लेकर (Velentine day love shayari) आए हैं। तो आइए आपके सामने पेश हैं love shayari….

तेरे प्यार में एक नशा है
तब ही तो यह दुनिया हमसे खफा है
ना करो हमसे इतना प्यार कि
दिल भी पूछे कि तेरी धड़कन कहां है…!

जज्बात ए इश्क़ नाकाम ना होने देंगे,
दिल की दुनिया में कभी शाम ना होने देंगे,
इश्क का हर इल्जाम अपने सर पे ले लेंगे,
ऐ यार हम तुम्हें बदनाम ना होने देंगे।।

दिल्लगी क्या है दिल लगा कर तो देख
मुस्कुरा कर तो देख प्यार करके तो देख
परवाना जल रहा है क्यों जल रहा है जानने के लिए
अपने दिल में एक बार आप लगा कर तो देख।।

जब भी आपकी याद आती है
मेरे होठों पर ये फरियाद आती है
खुदा खुश रखे आपको हर हाल में
क्योंकि हमारी खुशी तो
आपकी खुशी के बाद आती हैं।।

प्यार क्या है….?
1 बार हो जाए तो अपनापन
2 बार हो जाए तो भोलापन
3 बार हो जाए तो दीवानापन
4 बार हो जाए तो कमीनापन
बार-बार हो जाए तो पागलपन।।

मोहब्बत का इंतिहान ऐसा नहीं होता,
प्यार सिर्फ पाने का नाम नहीं होता।
मुद्दतें बीत जाती है किसी के इंतजार में,
यह सिर्फ पल दो पल का काम नहीं होता।।
Sad velentine day shayari

किसी की यादों ने पागल बना रखा है,
कहीं मर ना जाऊं कफन सिला रखा है।
जलाने से पहले दिल निकाल लेना मेरा,
कहीं वो ना जल जाए जिसे दिल में बसा रखा है।।

इश्क ने इंसान को कातिल बना दिया।
दोस्ती के मरने के काबिल बना दिया।।
दो फूलों का वजन नहीं सह सकती थी ‘ मुमताज’।
शाहजहां ने उस पर ताज महल बनवा दिया।।

दीवाने हैं हम तुझे भी बना देंगे
दिल में तेरे प्यार की समा जला देंगे
रहो चाहे जितनी भी दूर मगर यादों
से अपनी तुमको भी रुला देंगे।।

कोई वादा नहीं फिर भी आपका इंतजार है
जुदाई के बावजूद भी तुमसे प्यार है
आपके चेहरे की उदासी दे रही है
गवाही मुझसे मिलने को आप भी बेकरार है
Velentine day romentic shayari

याद करने के लिए कोई चीज चाहिए
आप नहीं तो आपकी तस्वीर चाहिए
पर तस्वीर आपकी हमारा दिल न लगा सकेगी
क्योंकि वह आपकी तरह मुस्कुराह ना सकेगी ।।

दिल की हरकत जुबान पर आने लगी हैं
तुझे देखा तो जिंदगी मुस्कुराने लगी है
यह प्यार का इंतिहान है यह दीवानगी मेरी
हर सूरत में तस्वीर तेरी नजर आने लगी है।।

गुलाब मोहब्बत का पैगाम नहीं होता
चांद चांदनी का प्यार सरेआम नहीं होता
प्यार होता है मन की निर्मलता से वरना
यूं ही राधा-कृष्ण का नाम नहीं होता।।

बनकर लब्ज़ हम किताबों में मिलेंगे।
बनकर महक हम गुलाबों में मिलेंगे।।
वादा करते हैं आपसे करोगे जब याद हमें।
बनकर यादों की चमक आंखों में मिलेंगे।।

हरना का मतलब इनकार नहीं होता
हर मोड़ पर इंतजार नहीं होता
यूं तो मिलती है हजारों से नजर पर
हर किसी से प्यार नहीं होता।।

जो हद ना गुजर जाए वह प्यार ही क्या
जो प्यार करने पर मजबूर ना कर दे
वो इकरार ही क्या
इजहार तो सब करते हैं सांसे टूटने तक
जो साथ ना दे यार ही क्या।।
Best velentine day shayari

तेरे Goldan चेहरे की Beauti ने
मेरे कोमल Dil पर Atake किया
सब को Reject किया तुमको Select किया
Request है तुम इसे Refuse ना करना
Dosti के इस Bulf के fuj ना करना।।

जिस वक्त खुदा ने तुम्हें बनाया होगा,
एक सुरूर दिल पर छाया होगा।
पहले सोचा होगा तुम्हें जन्नत में रख लूं,
फिर उसे मेरा ख्याल आया होगा।।

खुदा हर मोड़ पर मिलाये आपको,
चांद सितारों की तरह सजाए आपको।
गम होता है क्या यह भूल गए आप,
खुदा इतनी खुशी दे आपको।।

हम वह नहीं जो तुम्हें गम में छोड़ देंगे
हम वह नहीं जो तुम से नाता तोड़ देंगे
हम तो तुम्हारे वह दोस्त हैं जो
तुम्हारी सास बंद होने पर अपनी सांसे जोड़ देंगे।।

यह हवा आपकी हंसी की खबर देती है,
आपकी हंसी देखकर हम अपना गम भुला देते हैं।
खुदा सलामत रखे आपकी हंसी को,
क्योंकि आपकी हंसी हमें मुस्कान देती है।।

आज फिर एक पल खूबसूरत है
दिल में सिर्फ तेरी सूरत है
कुछ भी कहे दुनिया इससे हमें गम नहीं
क्योंकि दुनिया से ज्यादा हमको तेरी जरूरत है।।
Velentine day wishes in hindi
14 फरवरी velentine day के दिन आप इन velentine day wishes photo और shayari and quotes को शेयर करके अपना और अपने पार्टनर का दिन खास बना सकते हैं।हम आपके लिए बहुत ही सुंदर और आकर्षक velentine day wishes लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने best friends या फिर अपने लव पार्टनर को शेयर कर सकते हैं।








आप इन velentine day wishes image को अपने friends और love partner के साथ शेयर कर सकते हैं।
वेलेंटाइन डे की शुभकामनाएं (Velentine day wishes)
आज की हमारी इस पोस्ट में हमने बहुत सारी वैलेंटाइन डे शायरियां और शुभकामनाये (happy valentines day images 2023) पेश की है। दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। हमने जो velentine special shayari and wishes पेश की है उनको अपने friends, love partner, अपने husband और wife को शेयर करके आप अपने इस वैलेंटाइन डे को special बना सकते हैं।