शुक्रवार, मार्च 29, 2024

iPhone 15 Series: जानें! रिलीज डेट, फिचर्स और भारत में प्राइज

Apple हर साल अपने iphone series लॉन्च करती है। और इस बार भी नई आईफोन सीरीज पेश करेगी। इस साल एप्पल iphone 15 series लॉन्च करने जा रहे हैं। iphone 15 की कुछ पिक्चर्स और फीचर्स लीक हुए हैं, जिससे हम यह अनुमान लगा सकते हैं कि आने वाली यह नई आईफोन सीरीज में कुछ नई चीज़े बनाई गई है और इसका लुक्स काफी शानदार हैं, जो iphone 14 pro से थोड़ी कुछ मिलती जुलती है। वैसे तो साल में सितम्बर में iphone series लॉन्च होती है लेकिन आने वाली iphone 15 series के बारे में लीक्स आने शुरु हो गए हैं तो आइए हम जानते हैं कि आने वाली यह नए iphone 15 series भारत में कब आएगी। इस iphone 15 series के लुक्स और फिचर्स कैसे होंगे। और साथ ही भारत में इसके क्या कीमत होंगे।

ल्यूक्स में कैसे होगी iPhone 15 सीरीज?

iPhone 15

iphone 15 के लुक्स की बात करें तो तो आने वाली इस सीरीज के सभी iphones के लुक्स काफी शानदार होने वाले हैं। जो iphone 14 से कुछ मिलते जुलते होंगे। सीरीज में चार लाइनअप है जिसमें iphone 15, iphone 15 plus, iPhone 15 pro और iphone 15 pro Max शामिल हैं। Size में iphone 14 के समान हो सकतें हैं जिसमें iphone 15 और iphone 15 pro साइज में छोटे, 6.1इंच की स्क्रीन होगी और iphone 15 plus और iphone 15 pro Max साइज में बड़े, 6.7 इंच की होगी। iphone 15 series में कुछ changes यह देखने को मिलेंगे कि इनकी sides कुछ round shape में होगीं, जो इसके लुक्स को शानदार और कुछ हटके बनाएगा। कैमरा की बात करें तो शायद हो सकता है इनकी साइज बड़ी हो क्योंकि कैमरा की परफार्मेंस बढ़ाने के लिए इसमें और बड़े सेंसर का इस्तेमाल किया जाए। वैसे ज्यादा कुछ changes नही किए जायेंगे।

ये भी पढ़ो👉  क्या आप भी बनाना चाहते हैं अपने नाम की कॉलर ट्यून? ये आसान से स्टेप्स करें फॉलो...!

क्या होगें नए फिचर्स?

iphone 15 में कौनसे होगें ये नए फीचर्स? रिपोर्ट्स और लीक्स के अनुसार apple इस बार iphone 15 series में USB Type-C कनेक्टिविटी मिलेंगी। साथ ही इस बार apple अपने iphone 15 series में एक ऐसी चिप include करेगी जो Apple accessorie वाले USB cable और एडॉप्टर को पहचान सकेगी। कैमरा के सेंसर बड़े होने वाले हैं। iphone 15 और iphone 15 plus में ड्यूल कैमरा मिलेगा। जिसमें एक वाइड कैमरा और दूसरा अल्ट्रावाइड कैमरा होगा। Iphone 15 pro और iphone 15 pro Max में ट्रिपल कैमरा होंगे, जिसमें एक अल्ट्रावाइड दूसरा स्टैंडर्डवाइड कैमरा और तीसरा जूम कैमरा होगा। Iphone 15 series के colour की हम बात करें तो apple का हर साल एक main colour होता है इस बार यह dark maroon होगा।

आईफोन के लुक्स में एक नई चीज यह है कि इस में टाइटेनियम फ्रेम होगी। इसमें साइड बटन नहीं होगें लेकिन बटन जैसा होगा जिसे दबाने पर फिजिकली मूव नहीं होगे। लेकिन Apple के Taptic ingen से ऐसा महसूस होगा जैसे कि बटन दबाया हो। अब बात करते हैं आईफोन 15 सीरीज की परफॉर्मेंस की, तो वैसे भी Apple अपने आईफोन की परफॉर्मेंस के कारण ही इतना पॉपुलर है। iphone 15 series की परफॉर्मेंस भी काफी दमदार होने वाली है। Iphone 15 और iphone 15 plus में A16 Bionic चिप होगी और iphone 15 pro और iphone 15 pro Max में A17 Bionic चिप होगी। प्रॉसेसर qualcom sanpdragon होने वाला है। कुछ लीक्स और रिपोर्ट्स से हमने कुछ फीचर्स की चर्चा की है। अब iphone 15 series आने के बाद ही उसकी सारी specifications के बारे में पता चलेगा।

ये भी पढ़ो👉  iOS 17: Release date and Features
Display6.1inches and 6.7 Inches

1170 X 2532 Pixels resolution

120 Hz refresh rate
Performance A16 and A17 Bionic Chipset

8 GB Ram
Processor Qualcom sanpdragon
Rear camera 12 MP + 12MP Dual camara
Front camera 12 MP
Storage 256 GB internal storage, Non Expandable
operating system iOS v 15
Battery 4200 MAh
Conectyvity 5G suported in India, USB Type-C connectivity,
iphone 15 specifications

भारत में कितनी होगी कीमत?

Apple हर साल iphone लॉन्च करती है। पिछली साल Apple ने iphone 14 series लॉन्च की। Iphone 14 series की कीमतों की बात करें तो iphone 14 और iphone 14 pro दोनों की कीमतों में काफी अंतर था। iphone 14 pro और iphone 14 pro Max दोनों की कीमते बहुत अधिक थी। इसी से हम अनुमान लगा सकते हैं कि आने वाली iphone 15 series की कीमत संभावित तौर पर बहुत हो सकती है। इसमें भी pro और pro Max की कीमतें बढ़ सकती है। अनुमानित तौर पर iphone 15 की शुरुआती कीमत 799 डॉलर, iphone 15 plus की कीमत 899 डॉलर, iphone 15 pro की कीमत 1099 डॉलर और iphone 15 pro Max की कीमत 1199 डॉलर हो सकती है।

आखिरकार कब लॉन्च होगा iphone 15?

जो लोग iphone खरीदना चाहते हैं वे अभी थोड़ा इंतजार और करें क्योंकि अब जल्द ही iphone 15 रिलीज होने वाला है। यदि आप आईफोन खरीदने का के शौकीन है तो अब और भी ज्यादा शानदार फीचर्स और दमदार लुक्स के साथ iphone 15 लॉन्च होने वाला है। आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार, यह iphone 15 लॉन्च कब होगा? हम आपको बता दें कि Apple हर साल सितंबर महीने में iphone लॉन्च करती है, तो इस बार भी सितंबर 2023 में iphone 15 लॉन्च कर सकती है। हम केवल यह अनुमान लगा सकते हैं कि apple आईफोन 15 सीरीज सितंबर 2023 में लॉन्च करेगी। लेकिन अभी तक इसकी कोई ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं की गई है। लीक्स और रिपोर्ट के अनुसार कुछ सूचना मिली है जिससे यह पता चलता है कि iphone 15 इसी साल यानि 2023 में ही लॉन्च होगा।

ये भी पढ़ो👉  सिर्फ 15000₹ की कीमत में धांसू फीचर्स के साथ 5G स्मार्टफोन…

Latest Posts

Latest Posts