मंगलवार, अप्रैल 23, 2024

जन्माष्टमी का पोस्टर कैसे बनाएं ( janmashtami banner in hindi)

कृष्ण जन्माष्टमी बधाई पोस्टर कैसे बनाएं: नमस्कार दोस्तों, हमारी पोस्ट जन्माष्टमी का पोस्टर कैसे बनाएं, पर आपका स्वागत है। आप सभी को पता है कि जैसे ही रक्षाबंधन का त्यौहार हमें सेलिब्रेट किया, उसके बाद अब कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार आने वाला है। हमारे देश में बहुत से त्योहार मनाए जाते हैं, उनमें से कृष्ण जन्माष्टमी भी एक बहुत बड़ा त्योहार माना जाता है। कृष्ण जन्माष्टमी को पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। आप जानते हैं कि, यह त्यौंहार भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है, क्योंकि इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने जन्म लिया था। और श्री कृष्ण के जन्म दिवस के अवसर पर जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाता है। भारतीय परंपरा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का बहुत अधिक महत्व है। तो आइए दो आज के हमारे इस पोस्ट में हम आपको Happy krishna janmashtami poster के बारे में बताएंगे। janmashtami kab ki hai इससे संबंधित सारी जानकारी आपको उपलब्ध कराई जाएगी। आजकल कोई भी त्यौहार हो यह trande बन गया है कि, सभी उस festival से संबंधित पोस्टर बनाकर उसे सोशल मीडिया पर share करते हैं, और उसमें अपनी फोटो लगाकर लोगों को सोशल मीडिया पर बधाई देते हैं। अब जैसे ही कृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव आ रहा है तो, सभी janmashtami banner in hindi लगाकर सोशल मीडिया जैसे Instagram, Twitter, Facebook, WhatsApp आदि पर शेयर करेंगे। यदि आप भी janmashtami photo frame download बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को end तक पढ़िए। इसमें हम Happy Janmashtami edit Photo से संबंधित सारी जानकारी देंगे।

Krishna Janmashtami banner
Janmashtami poster maker

जन्माष्टमी कब है ( janmashtami date in india )

कृष्ण जन्माष्टमी एक हिंदू फेस्टिवल है, जो हिंदू परंपरा के अनुसार भगवान श्री कृष्ण के जन्म दिन के उपलक्ष में मनाया जाता है। इस दिन श्रीकृष्ण ने माता देवकी के गर्भ से जन्म लिया था। हिंदू पंचांग के अनुसार जन्माष्टमी भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की अष्टमी को तिथि को मनाई जाती है। हम आपको नीचे दी गई table में जन्माष्टमी तिथि ( janmashtami tithi ) के बारे में बताएंगे

S.NYear Date Day
1.202218 August or 19 August Thursday or Friday
2.20236 September or 7September Wednesday or Thursday
3.202426 August Monday
4.202516 August Saturday
5.20264 September Friday
janmashtami date and day

कृष्ण जन्माष्टमी का पोस्टर कैसे बनाएं (janmashtami photo editing)

कृष्ण जन्माष्टमी पोस्टर बैकग्राउंड कैसे डाउनलोड करें : आइए इस पोस्ट में हम आपको janmashtami banner editing in hindi के बारे में सिखाएंगे। हम आपको janmashtami photo editor app के बारे में बताइए जिनसे आप Happy Janmashtami edit Photo बना सकते हैं।

Krishna photo frame app के द्वारा krishna photo editing background ( कृष्ण जन्माष्टमी फोटो एडिटिंग) के बारे में बताएंगे। नीचे कुछ steps दिए गए हैं, जिससे आप happy krishna janmashtami photo edit कर सकते हैं।

Install “Krishna photo frame” app

Krishna Janmashtami photo

Baby Krishna Photo editing के लिए सबसे पहले अपने फोन के Playstore पर जाएं। और “Krishna photo frame” टाइप करें और Search के बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद Krishna photo frame। made in India ऐप को install करें।

Open पर क्लिक करें।

Janmashtami banner maker

Photo editing app इंस्टॉल होने के बाद Open पर क्लिक करें।
Open पर क्लिक करने के बाद आपकी Mobile screen पर कुछ pop-up आयेंगे। उनमें आपको Allowe क्लिक करना होगा।

Gallery पर क्लिक करें।

Janmashtami photo frame

Krishna photo frame app ओपन होने के बाद आपको तीन options दिखाई देंगे, जिनमें से आप Camara, Gallery या My file में से किसी एक पर ckick करे, जहां से आपको अपनी फोटो choose करनी है। और अपनी photo को सेलेक्ट करें, जो आपको janmashtami photo frame पर edit करनी है।

Done पर क्लिक करें।

Done your photo

आप जैसे ही अपनी फोटो सेलेक्ट करेंगे तो, आपकी फोटो ऑटोमेटिक ही फोटो फ्रेम पर लग जाएगी।
अब आप उसे सही ढंग से सेट कर सकती है। आपकी मोबाइल स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन दिखेंगे।
Change pic: इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपनी फोटो बदल सकते हैं।

Frame: इस option में आप frame बदल सकते हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार frame चेंज कर सकते हैं, जिसमें आप अपनी फोटो लगाना चाहते हैं।

Effects: इस option मे आप अपनी फोटो फ्रेम पर कुछ effects डाल सकते हैं, जिससे आपके poster को और भी अधिक पर effective बनाया जा सके।
Sticker: इस option में आप अपने photo poster पर sticker लगा सकते हैं।

Flip: इस option में अपनी फोटो को दाएं या बाएं घुमा सकते हैं।

Done: जब आपकी फोटो frame में अच्छी तरह से set हो जाए, तब इसे save करने के लिए Done पर क्लिक करें।
अब आपकी janmashtami photo poster गैलरी में save हो जाएगी।अब इसे आप कहीं भी share कर सकते हैं।

निष्कर्ष :

तो दोस्तों आपने से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर ली होगी। आशा है कि, आप हमारी यह पोस्ट janmashtami banner kaise banaye in hindi पसंद आई होगी। इसी प्रकार अनेक प्रकार के App है, जिनसे आप श्री कृष्ण कृष्ण जन्माष्टमी फोटो डाउनलोड कर सकते हैं। इस पोस्ट में हम ने आपको krishna photo frame ऐप से संबंधित सारी information दी है। अब आप भी इस ऐप के जरिए अपनी फोटो एडिटिंग करके अपने व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं, और krishna janmashtami badhai poster के द्वारा उन्हें कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं। कृष्ण जन्माष्टमी के इस अवसर पर सभी दर्शकों को मेरी तरफ से Happy krishna janmashtami, धन्यवाद।

Latest Posts

Latest Posts