मंगलवार, अप्रैल 23, 2024

क्या आप भी Meesho से करना चाहते हैं ऑनलाइन शॉपिंग? जानें सबसे आसान तरीका…!

आज के इस डिजिटल युग में हर कोई घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग करता है। आज के समय में लोग घर से निकलना कम पसंद करते हैं और ऐसे में वह घर बैठे ही अपना मनपसंद प्रोडक्ट आर्डर करके मंगवाते हैं। जैसे जैसे इन्टरनेट की व्यापकता बढ़ती जा रही है वैसे वैसे ही ऑनलाइन शॉपिंग करने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें घर से बाहर निकलना नहीं पड़ता है साथ ही उनके समय की बचत होती है। ऑनलाइन शॉपिंग में रेंज के हिसाब से शॉपिंग कर सकते हैं साथ ही इसमें ज्यादा विकल्प मिलते हैं जिसमे से आप अपनी पसंद अनुसार प्रॉडक्ट खरीद सकते हैं। शुरुआत में केवल शहरों में ही ऑनलाइन शॉपिंग की जाती थी लेकिन जैसे-जैसे गांव में इंटरनेट की सुविधा हुई तो अब गावों में भी ऑनलाइन शॉपिंग किया जानें लगा है। लोग ऑनलाइन आर्डर करते हैं और अपने घर के बाहर ही आसानी से अपना आर्डर प्राप्त करते हैं।

आपने एक Amazon, Flipkart, Shopclues जैसी बड़ी बड़ी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के बारे में तो सुना ही होगा जिसके द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग किया जाता है। इन्ही वेबसाइट्स की तरह meesho भी एक ऑनलाइन शॉपिंग ऐप है। जिस पर आप बहुत ही आसान तरीके से अपनी पसंद अनुसार प्रॉडक्ट ऑर्डर कर सकते हैं।

आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि मीशो ऐप पर ऑर्डर कैसे करते हैं, ऑर्डर कैंसिल कैसे करते हैं , साथ ही रिटर्न कैसे करते हैं, इसके बारे में संपूर्ण जानकारी बताएंगे।

Meesho ऐप क्या है?

मीशो एक भारतीय सोशल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जो लोगों को व्यापार शुरू करने और अपने उत्पादों को ऑनलाइन बेचने में मदद करता है। इस ऐप के माध्यम से, लोग आसानी से उत्पादों को सोशल मीडिया पर प्रचारित कर सकते हैं और उन्हें अपने नेटवर्क के साथ साझा कर सकते हैं। मीशो ऐप विशेष रूप से महिलाओं को घर से व्यवसाय शुरू करने में मदद करता है। लोग अपने स्मार्टफोन से आसानी से उत्पादों को ऑर्डर कर सकते हैं और उन्हें नकद ऑन डिलीवरी (COD) या ऑनलाइन भुगतान के विकल्प दिए जाते हैं। इसके अलावा, मीशो ऐप भारत में अपने स्थानीय विक्रेताओं के साथ बहुत से उत्पादों की विस्तृत रेंज भी प्रदान करता है, जिसमें कपड़ों, गृह उपयोग के वस्तुएँ, कस्टमाइज ज्वेलरी, ब्यूटी उत्पादों, मोबाइल एक्सेसरीज आदि शामिल हैं। इस प्रकार meesho एक ऑनलाइन शॉपिंग ऐप है जिस पर आप अपने पसंदीदा प्रॉडक्ट को खरीद सकते हैं। आइए अब जानतें हैं कि मीशो पर शॉपिंग कैसे करें।

Meesho पर आर्डर कैसे करें?

अभी तक आपने ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए meesho एप्लीकेशन डाउनलोड कर लिया होगा और उसमें लॉगिन भी कर लिया होगा। लेकिन अब आप जानना चाहते होगे कि आर्डर कैसे करें। इसके लिए नीचे दी गई स्टेप्स फॉलो करें:-

  • Meesho में लॉगिन होने के बाद जैसे ही आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे, वहां आपको बहुत सारे प्रोडक्ट दिखाई देंगे। इसके अलावा ऊपर सर्च बार दिखाई देगा, जिसमें आप टाइप करके भी प्रोडक्ट सर्च कर सकते हैं।
  • जैसे ही आप प्रोडक्ट सर्च करेंगे तो आपके सामने बहुत सारे प्रोडक्ट दिखाई देंगे, इनमें से आप अपने मनपसंद प्रोडक्ट पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने उस प्रोडक्ट से रिलेटेड सारी जानकारी आ जाएंगी। जैसे प्राइज, साइज, रिव्यू आदि।
  • उस प्रोडक्ट को ऑर्डर करने के लिए वहां आपको Buy Now का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद size सेलेक्ट करें और फिर से Buy Now पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना पता डालना होगा। जिस जगह आर्डर मंगवाना चाहते हैं तो वहां का Address डालें और Continue के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको payment method सेलेक्ट करनी है। यदि आप ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं तो आपको UPI, wallet, Net banking, debit या credit card ऑप्शन मिलेंगे। इसके अलावा आप कैश ऑन डिलीवरी भी कर सकते हैं यानी जब आपका ऑर्डर आपके पास पहुंच जाएगा, तब आप कैश दे सकते हैं।
  • अब place order पर क्लिक करें। अब आपका प्रोडक्ट आर्डर हो जाएगा।

इस प्रकार आप किसी भी प्रकार के प्रॉडक्ट को घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। आर्डर करते समय आपको परेशानी आई होगी की एड्रेस में क्या डालें। तो आइए इस पर चर्चा करते हैं।

Meesho पर एड्रेस कैसे डालें?

मिस पर आर्डर करते समय आपके सामने यह परेशानी जरूर आई होगी कि प्रोडक्ट को घर पर मंगवाने के लिए क्या एड्रेस डालें यदि हम किसी शहर से हैं तो यह समस्या नहीं आती क्योंकि वहां एक फिक्स एड्रेस होता है लेकिन यदि हम गांव में आर्डर करते हैं तो कैसे करें तो आइए जानते हैं:-

  • सबसे पहले customer Name में अपना नाम डालें या फिर आप जिस नाम से ऑर्डर मंगवाना चाहते हैं उस का नाम भी डाल सकते हैं।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। आप जिस मोबाइल नंबर से लॉगिन है वह मोबाइल नंबर भी यूज कर सकते हैं या फिर अन्य कोई मोबाइल नंबर भी यूज कर सकते हैं। जब आपका ऑर्डर आपके आस पास होगा तब इस नंबर पर डिलीवरी ब्वॉय कॉल करेगा।
  • Address में सबसे पहले House no./Building Name का ऑप्शन होता है यदि आप किसी शहर में रहते हैं तो अपने घर का नंबर या फिर बिल्डिंग का नाम डालें लेकिन यदि आप किसी गांव मे रहते है तो वहां अपनी ढाणी का नाम डालें।
  • उसके बाद Street/Colony वाले ऑप्शन में अपने गांव का नाम डालें।
  • Pincode वाले ऑप्शन में अपना पिनकोड डालें।
  • City वाले ऑप्शन में अपने जिले का नाम डालें और State वाले ऑप्शन में अपना राज्य चुनें।
  • सबसे लास्ट में आपको Nearby famus place ऑप्शन दिखाई देगा। यह optional होता है। यदि आपके आस पास कोई फेमस जगह है तो उसका नाम डाल सकते हैं यदि आप नहीं डालना चाहते हैं तो इसे खाली छोड़ सकते हैं।
  • इस प्रकार आप meesho पर अपना एड्रेस डालकर आर्डर मंगवा सकते हैं। यदि आप एक बार एड्रेस डाल देते हैं तो यह आपको बार-बार एड्रेस नहीं मांगता। आप फिर से इसी एड्रेस पर होम डिलीवरी करवा सकते हैं।

कैसे पता करें कि आर्डर कहां तक आया है?

Meesho पर order track कैसे करें? ऑर्डर करने के बाद अब आप जानना चाहते होंगे कि आपका ऑर्डर कहां तक पहुंच गया है और कब तक डेलेवर होगा। इसके लिए meesho के होम पेज पर जाएं, यहां नीचे my order का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें। अब आपको आपका ऑर्डर दिख जाएगा, उस पर क्लिक करें। उसके बाद यहां order tracking दिखाई देगा और show more का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें। अब आपको अपने ऑर्डर की सारी detail मिल जाएगी

इसके अलावा यहां आपको delivery date भी दिखाई देगा यानि आपका ऑर्डर किस तारीख को पहुंच जाएगा।

Meesho पर ऑर्डर cancel कैसे करें?

यदि आप ऑर्डर करने के बाद उसको कैंसिल करना चाहते हैं तो नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • सबसे पहले my order वाले ऑप्शन में जाए। वहां आपको जिस ऑर्डर को कैंसिल करना है उस पर क्लिक करें।
  • यहां Cancel order का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको रीज़न सिलेक्ट करना होगा। यहां बहुत सारे रीजन दिए जाएंगे, उनमें से कोई सा भी रीजन सेलेक्ट करें या फिर आप other भी सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • फिर आपको उस रीज़न को टाइप करना होगा।
  • उसके बाद cancel order के बटन पर क्लिक करें और आपका ऑर्डर cancel हो जाएगा।

इस प्रकार आप बहुत ही आसान तरीके से मीशो पर ऑर्डर कैंसिल कर सकते हैं। ध्यान रहे यदि आप meesho पर आर्डर कैंसिल करना चाहते हैं तो shifted होने से पहले आर्डर कैंसिल करें। यदि ऑर्डर shifted हो जाएगा तो उसके बाद कैंसिल नहीं होगा। तब आप केवल उसे रिटर्न ही कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि meesho पर आर्डर रिटर्न या एक्सचेंज कैसे करें।

Meesho पर ऑर्डर Return/Exchange कैसे करें?

कभी-कभी ऐसा होता है कि हम जो प्रोडक्ट मंगवाते हैं वह अच्छा नहीं होता या फिर वह प्रोडक्ट पहले से ही डैमेज होता है। ऐसे में हम उसे रिटर्न या एक्सचेंज करवा सकते हैं। यदि आप उसे रिटर्न करवाना चाहते हैं तो उसके पैसे आपके अकाउंट में आएंगे। यदि आप एक्सचेंज करवाना चाहते हैं तो उसके बदले में कोई दूसरा प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कि ऑर्डर को return या exchange कैसे करें:-

  • सबसे पहले माय आर्डर वाले ऑप्शन में जाएं आप जिस deliverd order को रिटर्न या एक्सचेंज करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
  • अब Return/Exchange order का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद रीजन सेलेक्ट करें। उसके बाद Return और Exchange में जो भी आप करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
  • उसके बाद Submit पर क्लिक करें। और अब कुछ दिन बाद डिलीवरी ब्वॉय आपका प्रॉडक्ट वापस ले जाएगा। इसके बदले आपके पैसे अकाउंट में आएंगे।
  • यदि Exchange किया है तो दूसरा प्रोडक्ट ऑर्डर कर सकते हैं।

Latest Posts

Latest Posts