आप सभी को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं…।
नमस्कार दोस्तों, आप सभी का हमारी वेबसाइट kaisele.com में स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल के जरिए चैत्र मास में की जाने वाली नवरात्रि दुर्गा पूजा के बारे मे चर्चा करेंगे। दोस्तों आप सभी को पता है कि जैसे ही हिंदू नववर्ष यानि कि चैत्र मास की शुरुआत होती है उसी के साथ मां दुर्गा के नवरात्रि का पावन पर्व प्रारंभ हो जाता है। नवरात्रि का यह महोत्सव नौ दिनों तक बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। नवरात्रि के इन नौ दिनों तक आस पास के लोगों से , अपने रिश्तेदारों से मिलना जुलना लगा रहता है। खुशी भरे इस माहौल में हम सब एक दूसरे को बधाईयां देते हैं। आजकल बधाई देने का यह सिलसिला मोबाइल फोन के जरिए होता है और यदि आप भी इस नवरात्रि नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर/बैनर बनाकर नवरात्रि की शुभकामनाए (Happy navratri wishes) देना चाहते हैं तो आज की यह पोस्ट ख़ास आपके लिए ही है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि मोबाईल से दुर्गा पूजा पोस्टर कैसे बनाएं( mobile se durga puja poster kaise banaye), यहां हम आपको बहुत ही आसान तरीके से Happy navratri poster बनाना सिखाएंगे। इस पेज में आपको मां दुर्गा के नौ अलग अलग रूपों के साथ नवरात्रि बैनर (Navratri banner design) मिलेंगे जिससे आप नवरात्रि के नौ दिनों तक नवरात्रि के नौ अलग अलग पोस्टर ( Happy navratri poster) बना सकते हैं और उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
अपनी फोटो से Happy navratri poster कैसे बनाएं?

नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा अर्चना की जाती है। यदि आप अपनी फोटो से नवरात्रि का पोस्टर बनाना चाहते हैं (apni photo se navratri poster kaise banaye) तो नीचे दिए गए steps को फॉलो करें।
- अपनी फोटो से नवरात्री का पोस्टर( Navratri poster 2023) बनाने के लिए सबसे पहले ऊपर दिए गए download बटन पर क्लिक करें और Navratri photo frame ऐप डाउनलोड करें।
- ऐप डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करें। जैसे ही आप इसे ओपन करेंगे तो आपको कुछ permission allow करना होगा।
- अब आप ऐप में होम पेज पर पहुंच जाएंगे। यहां आपको नीचे दिखाए अनुसार इंटरफेस दिखाई देगा।

- यहां दिखाए गए Navratri photo frame वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां से Gallery में अपनी फोटो सिलेक्ट करें।

- जैसे ही आप photo सेलेक्ट करेगें तो आपके सामने उपर दिखाए अनुसार इंटरफेस दिखाई देगा। इसमें दिखाए गए cercle (O) पर क्लिक करें।

- अब अपनी फोटो को crop करें और उपर दिए गए CROP वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

- अब अपनी फोटो को नवरात्रि फोटो फ्रेम में set करें।
- stacker लगाने के लिए 😍 वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- नवरात्रि फ्रेम दूसरा लगाने के लिए 🌄 फ्रेम वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और दूसरा frame चुनें।
- अपनी फोटो पर effect लगाने के लिए 🧧effect वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और फ़ोटो पर इफैक्ट लगाए।
- Navratri photo frame पर Text लिखने के लिए 📝 Text वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अपनी फोटो का नवरात्रि पोस्टर गैलेरी में save करने के लिए 🎬 download वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
इस प्रकार आप नवरात्रि का पोस्टर (Happy navratri wishes poster) बना सकते हैं। यहां आपको बहुत सारे अलग अलग मां दुर्गा के पोस्टर मिलेंगे जिसमें आप अपनी फोटो से नवरात्रि पोस्टर बनाकर नौ दिनों के लिए अलग अलग पोस्टर बना सकते हैं।
निष्कर्ष :
आज के इस आर्टिकल में आपने सीखा कि अपनी फोटो से नवरात्रि पोस्टर कैसे बनाएं और साथ ही आप नवरात्रि के नौ दिनों तक अलग अलग Happy navratri poster बना सकते हैं। आशा है दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी। अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को share करें।