शुक्रवार, अप्रैल 19, 2024

Shopsy क्या है, Shopsy पर order कैसे करें?

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट kaisele.com पर स्वागत है। तो आइए दोस्तों आज की हमारी इस post में हम आपको Online Shoping करने का एक सबसे अच्छा तरीका बताएंगे। जिससे आप घर बैठे आसानी से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। यदि आप भी online shopping करना चाहते हैं, तो shopsy एक बेहतरीन ऐप है, जिससे आप बहुत ही आसान तरीके से product खरीद सकते हैं। तो आइए हम बताएंगे कि sopsy क्या है, Shopsy app download kaise kare, Shopsy पर आर्डर कैसे करें ( How to order on shopsy ) इसके बारे में संपूर्ण जानकारी इस लेख में दी जाएगी तो इस पोस्ट को end तक जरूर पढ़िए।

Table of Contents

    Shopsy क्या है? (Shopsy kya hai in hindi)

    Shopsy app kya hai: शायद ही कोई होगा, जो Shopsy App के बारे में नहीं जानता होगा। यदि आप भी इसके बारे में नहीं जानते हैं, तो हम आपको बता दें कि Shopsy एक ऐसा online प्लेटफॉर्म है, जिस पर आप घर बैठे आसानी Online Shoping कर सकते हैं। यदि आप घर बैठे कुछ भी product खरीदना चाहते हैं, तो आप Shopsy का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आप Shoping के लिए shopsy का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसके लिए आपका कोई भी डिलीवरी चार्ज नहीं लगेगा। तो यदि आप भी shopsy से ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहते हैं, तो बस अपने मोबाइल फोन में Shopsy App Install करें और कोई भी प्रोडक्ट खरीदे। यदि आपने Shopsy पर पहले कभी शॉपिंग नहीं की है, तो इस पोस्ट में हम आपको Shopsy par order kaise kare in Hindi में सारी जानकारी नीचे देंगे।

    ये भी पढ़ो👉  upstox ऐप क्या है? इसमें ट्रेडिंग करके पैसे कैसे कमाएं, जानें सम्पूर्ण जानकारी...!
    Shopsy App download
    Shopsy app

    Shopsy App download

    Shopsy ऐप को download करना बहुत ही आसान होता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं, जिनको Shopsy app download नहीं करना आता है। यदि आप भी Shopsy को डाउनलोड कैसे करें (How to download shopsy app) के बारे में जानना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि shopsy को आसानी से download करने के लिए नीचे दिए गए Download के बटन पर click करें और आसानी से shopsy पर online shopping करें।

    Shopsy पर Order कैसे करें?

    Shopsy पर online shopping करने के लिए आपको नीचे कुछ steps दिए जा रहे हैं जिनको follow करें।

    Shopsy पर online shopping कैसे करें?
    आप जैसे ही Download के बटन पर click करेंगे, तो आपकी मोबाइल स्क्रीन पर shopsy app ओपन होगा। इसे open करने के बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पर कुछ ऐसा इंटरफेस दिखाई देगा।

    Search box में अपना product टाइप करें।


    जैसे ही Shopsy ओपन होगा, तो आपके सामने कुछ offers दिए जाएंगे।
    अब मोबाइल स्क्रीन को नीचे scroll करके इनमें से आप अपना product सेलेक्ट कर सकते हैं।
    या इनमें नहीं है, तो ऊपर दिखाए गए search box में प्रोडक्ट को type करके search कर सकते हैं।
    आप जैसे ही search का बटन दबाएंगे तो मोबाइल स्क्रीन पर type किए हुई product से संबंधित बहुत सारे product दिखाए जाएंगे।
    इनमें से अपनी पसंद के अनुसार product choose करें और उस पर click करें।
    हम यहां आपको एक watch ऑनलाइन आर्डर करके दिखा रहे हैं।

    Add to cart के विकल्प पर दबाएं।


    आप जैसे ही अपने प्रोडक्ट को select करेंगे तो आपको कुछ ऐसा इंटरफेस दिखाई देगा। इसमें आपको आपके प्रोडक्ट से संबंधित सारी details मिल जाएंगी।
    अपने मोबाइल स्क्रीन को scroll down करके उत्पाद से संबंधित सारी जानकारी देख सकते हैं।
    फिर Add to cart के बटन पर click करें।

    ये भी पढ़ो👉  Instagram stylish unique girl Username कैसे बनाए (New Username List)

    place Order के विकल्प पर दबाएं।


    अब यहां आपको अपने prodect की quantity, delivery होने की date और prodect की price से संबंधित जानकारी दिखाईं देगी।
    यहां आपको आपके द्वारा save की गई राशि भी दिखाए जाएंगे।
    इसके बाद Place Order के बटन पर click करें।

    Address डालें और continue पर दबाएं।


    अब आप को सबसे ऊपर order summary दिखाई देगी।
    उसके नीचे आपको अपना Address भरना होगा। यदि आप Home delivery करवाना चाहते हैं, तो अपने घर का Address डालें।
    Address में city, Subdistrict, District, Pincode और mobile number डालें
    यदि आप अपने Address को बदलना चाहते हैं तो Change के option पर क्लिक करें।
    फिर Continue के बटन पर दबाएं।

    Continue के विकल्प पर दबाएं।


    अब आपके सामने payment करने के लिए कई options दिए जाएंगे, जिनमें से आपको किसी एक को select करना होगा।
    यदि आप product के डिलीवरी होने के बाद payment करना चाहते हैं, तो Cash on Delivery के विकल्प पर click करें।
    ऐसा करने पर आपको Delivery Boy को ही cash देना होगा।
    फिर नीचे दिखाई गए Continue के बटन पर click करें।

    Verification करे और Confirm order पर क्लिक करें।


    अब verification के लिए आपकी मोबाइल स्क्रीन पर एक संख्या दी होगी।
    Enter the character में ऊपर दिखाई गई संख्या को fill करें।
    अब CONFIRM ORDER पर क्लिक करें।
    अब आपका ऑर्डर लग जायेगा। Dilivery की Date पर आपका order आ जाएगा।

    Shopsy पर ऑर्डर cancel और Return कैसे करें?

    Conclusion:

    तो दोस्तों, आज के हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपको Shopsy par shopping kaise kare से संबंधित सारी जानकारी मिल गई होगी। आशा है, आज की हमारी पोस्ट आपको पसंद आई होगी। यदि आप इससे संबंधित कुछ और जानकारी प्राप्त करनी है तो comment Box में अपना कमेंट लिखिए।

    ये भी पढ़ो👉  बिना रिचार्ज नेट कैसे चलाएं? (Bina richarge net kaise chalaye?)

    Latest Posts

    Latest Posts