सोमवार, मार्च 25, 2024

DD free Dish के इस चैनल पर देखें फ्री में TATA IPL 2023, जानें कौनसे 12 मैचों का होगा सीधा प्रसारण…?

नमस्कार दोस्तों, भारत में TATA IPL 2023 की शुरुआत हो चुकी है। इस बार आप TATA IPL 2023 मैच को अपने मोबाइल और स्मार्ट टीवी के अलावा डीडी फ्री डिश भी पर देख सकते हैं। आईपीएल दर्शकों के लिए एक खुशखबरी है कि अब वो भी फ्री में डीडी फ्री डिश के चैनल पर ipl 2023 मैच लाइव देख सकते हैं। लेकिन केवल 12 मैच ही डीडी फ्री डिश पर देख सकते हैं। सभी टाटा आईपीएल मैच फ्री नहीं दिखाया जाएगा। तो आइए जानते हैं कि DD free Dish के कौन से चैनल पर आईपीएल 2023 का सीधा प्रसारण होगा और कौन-कौन से 12 मैच होंगे जिनको आप डीडी फ्री डिश पर देख सकेंगे।

DD free Dish के कौनसे चैनल पर प्रसारित होगें IPL 2023 मैच?

यदि आप अपने मोबाइल या फिर स्मार्ट टीवी पर ऑनलाइन फ्री में आई पी एल 2023 मैच देखना चाहते हैं तो इस बार jio cinema ऐप पर आप बिल्कुल फ्री में TATA IPL 2023 देख सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना होगा। आपको केवल play store में जाकर जिओ सिनेमा ऐप डाउनलोड करना होगा और वहां से आप टाटा आईपीएल लाइव मैच फ्री में देख सकते हैं।

Ipl 2023 Live telecast on star utsav movies

यदि आप डीडी फ्री डिश के दर्शक है तो आपके लिए एक खुशखबरी है कि अब आप DD free Dish के Star utsav movies चैनल पर फ्री में TATA IPL 2023 के लाइव मैच देख सकते हैं। हाल ही में DD free Dish पर नए चैनल्स लॉन्च किए गए हैं जिनमें से Star utsav movies चैनल भी है जिस पर आईपीएल मैच 2023 का सीधा प्रसारण होगा। DD free Dish के ग्राहकों के लिए पहले ऐसा कोई भी चैनल नहीं था जिस पर आईपीएल का सीधा प्रसारण होता हो, लेकिन इस बार मुकेश अंबानी ने डीडी फ्री डिश के Star utsav movies चैनल पर टाटा आईपीएल मैच 2023 को सीधा प्रसारित करने के लिए star इंडिया के साथ बातचीत की है और आपके लिए आईपीएल का लाइव प्रसारण किया जाएगा।

ये भी पढ़ो👉  Maruti suzuki fronx के धाकड़ लुक के साथ जानें इसकी कीमत, फीचर और रिव्यू...!

DD free Dish पर TATA IPL 2023 के कौनसे मैचों का होगा लाइव प्रसारण?

डीडी फ्री डिश पर TATA IPL 2023 के सभी मैच नहीं दिखाए जाएंगे। डीडी फ्री डिश के स्टार उत्सव मूवीज चैनल पर आप केवल 12 मैच ही का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। इन 12 मैच में सभी रविवार के दिन वाले मैच, एक स्टार्टिंग मैच, फाइनल मैच और दो सेमीफाइनल मैच हो सकते हैं। पुरे आईपीएल (31मार्च से 28 मई तक) के दौरान 8 रविवार आयेंगे, तो ये 8 आईपीएल मैच का फ्री प्रसारण होगा। लेकिन ये मैच किन किन टीमों के बीच होने वाले मैच है इसकी कोई भी ऑफिशल सुचना नही आई है।

Latest Posts

Latest Posts