मंगलवार, अप्रैल 23, 2024

Whatsapp लाया कमाल का फीचर, अब status पर लगाएं अपनी आवाज

सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप के द्वारा आए दिन नए-नए फीचर्स लॉन्च किए जा रहे हैं। अभी हाल ही में व्हाट्सएप पर Text Edit Feature ने यूजर्स के बीच काफी तहलका मचाया हुआ था और अब मेटा की तरफ से एक और नए फीचर को रोल आउट किया गया है। दोस्तों हम व्हाट्सएप स्टेटस के जरिए अपनी दिनचर्या, अपने मूड और अपनी फिलिंग्स को अपने कॉन्टेक्स के साथ शेयर करते हैं। व्हाट्सएप स्टेटस पर हम अपनी फोटो और video ही शेयर कर सकते थे लेकिन अब व्हाट्सएप एक नया फीचर को लेकर आया है जिससे हम अपनी आवाज को रिकॉर्ड करके स्टेटस लगा सकते हैं और लोगों को अपनी वॉइस के जरिए अपने मैसेज शेयर कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में चर्चा करते हैं।

WhatsApp voice note status:

WhatsApp voice note status एक नया फीचर है जो यूजर्स को voice note को स्टेटस के रूप में रिकॉर्ड और शेयर करने की अनुमति देता है। यानि इस फीचर का इस्तेमाल करके हम अपनी आवाज को रिकॉर्ड करके स्टेट्स लगा सकते हैं। अब हम अपने मैसेज को टाइप करने के बजाय बोलकर रिकॉर्ड करके स्टेट्स लगा सकते हैं। व्हाट्सएप का यह वॉइस नोट स्टेट्स फीचर यूजर्स को 30 सेकंड तक के लंबे वॉइस नोट को रिकॉर्ड करने और उनके कॉन्टेक्ट्स को शेयर करने की सुविधा उपलब्ध करवाता है।

यह फीचर एंड्राइड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए है। यदि आपके WhatsApp पर यह फीचर नहीं आया है तो अपने व्हाट्सएप को अपडेट करें, उसके बाद ही यह फीचर आएगा।

WhatsApp voice note status feature का इस्तेमाल कैसे करें?

अपने व्हाट्सएप स्टेट्स पर वॉइस नोट लगाने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें:-

WhatsApp voice message status feature
  • सबसे पहले यदि आप ने व्हाट्सएप को अपडेट नहीं किया है तो उसे अपडेट करें।
  • अपडेट करने के बाद whatsapp में जाएं।
  • status वाले सेक्शन में जाएं, नीचे पेंसिल🖋️ वाले आइकॉन पर क्लिक करें।
  • अब एक नया इंटरफेस ओपन होगा, जिसमें आपको कीबोर्ड के साथ माइक🎤 का आइकॉन मिलेगा।
  • माइक के आइकॉन पर hold करके रखें और अपनी वॉइस रिकॉर्ड करें। और माइक के आइकॉन को छोड़ दें।
  • वॉइस रिकॉर्ड करने के बाद उसे सुने, वेरिफाई करें और फिर send के आइकॉन पर क्लिक करें।

इस प्रकार आप अपनी वॉइस रिकॉर्ड करके स्टेट्स लगा सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ अपना मैसेज बोलकर स्टेट्स के जरिए शेयर कर सकते हैं।

Latest Posts

Latest Posts