मंगलवार, अप्रैल 23, 2024

26 January shayari and quotes in hindi

जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई,

मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता।

नोटो में भी लिपटकर, सोने में भी सिमटकर मरे हैं कई,

मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।।

आप सभी को इस 73 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। 26 जनवरी के इस जुनून और उत्साह भरे माहौल में आप सभी का हमारी वेबसाइट kaisele.com पर स्वागत है। आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे रोमांचक और जुनून से भरी Republic day shayari मिलेंगी। आप इन गणतंत्र दिवस की शायरी को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को share करके गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Republic day shayari

गणतंत्र दिवस के मौके पर यदि आपने कोई speech taiyari की है और यदि आप अपने भाषण में एक अलग सा जुनून और उत्साह भरना चाहते हैं तो आप अपनें भाषण के बीच में इन republic day shayari को सुनाकर श्रोताओं के मन में एक अलग सा जुनून भर सकतें हैं।

साथ ही अगर आप गणतंत्र दिवस की बधाई शायरी (republic day par shayari) और qutoes के साथ देना चाहते हैं हम आपके लिए कुछ बेहतरीन और बहुत ही खूबसूरत सी शायरियां पेश कर रहे हैं।

Republic day shayari

टूट गई गुलामी की जंजीरे

खुशी का हम माहौल है अब…

संविधान का महत्व समझाने

आओ गणतंत्र दिवस मनाए सब….

आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

26 january shayari

आओ झुक कर सलाम करें उनको,

जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,

खुशनसीब होता है वो खून,

जो देश के काम आता है।।

gantantra diwas par shayari

आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,

शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,

बची हो जो एक बूंद भी लहू की,

तब तक भारत माता का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे ।

।। जय हिंद।।

Happy republic day 2023

चैन ओ अमन का देश है मेरा,

इस देश में दंगा रहने दो।

लाल हरे रंग में मत बांटो,

इसे शान ए तिरंगा रहने दो।।

happy republic day shayari

जब आंख खुले तो धरती हिंदुस्तान की हो,

जब आंख बंद हो तो यादें हिंदुस्तान की हो,

हम मर भी जाए तो कोई गम नहीं,

मरते वक्त मिट्टी हिंदुस्तान की हो।।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

deshbhakti shayari 2023

हल्की सी धूप आती है बरसात के बाद,

छोटी सी खुशी चाहिए हर बात के बाद,

गणतंत्र दिवस मुबारक हो आपको

शुभकामनाओं के साथ

Happy Republic day

attitude deshbhakti shayari

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,

कुछ नशा मातृभूमि का की शान का है,

हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,

नशा ए हिंदुस्तान का है….।।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

26 जनवरी पर शायरी

फिर से खुद को जगाते हैं,

अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,

सुनहरा रंग है गणतंत्र का,

शहीदों के लहू से,

ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं।।

वंदे मातरम्…!

republic day shayari in hindi

एक सैनिक ने क्या खूब कहा है….

किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूं,

मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूं,

मुझे छाती से अपनी तू लगा ले ए भारत मां,

मैं अपनी मां की बाहों को तरसता हुआ छोड़ आया हूं….!!

republic day shayari and quotes

उड़ता फिरु आजाद पंछी की तरह

तुझे चाहता हूं जिंदगी की तरह।

खुदा सलामत रखे…वतन को मेरे

जिसे देखता हूं बंदगी की तरह…!

conclusion :

आशा है दोस्तों हमने जो देशभक्ति शायरियां पेश की है वे आपको पसन्द आई होगी। इस republic day के अवसर पर अपने दोस्तों को शेयर करें और शुभकामना संदेश दे।

Latest Posts

Latest Posts