शनिवार, दिसम्बर 2, 2023

Gallary में फ़ोटो hide कैसे करें? Best trick in Hindi

कभी कभी ऐसा होता है कि हमारे फोन की गैलरी में कुछ प्राइवेट फोटो और विडियो होती है जिन्हें हम दूसरों के साथ शेयर नहीं कर सकते हैं। इन प्राइवेट फोटोज को हम किसी को भी नहीं दिखाना चाहते हैं लेकिन जब हमारा फोन किसी और के पास हो तो वह वो गैलरी में से हमारी प्राइवेट फोटोस और विडियोज को देख सकता है। वैसे तो हम ऐप लॉक की मदद से Gallery को लॉक कर सकते हैं लेकिन फिर भी कभी-कभी ऐसा होता है कि हमारा पर्सनल व्यक्ति गैलरी को ओपन करवा सकता है और हम उसे मना भी नहीं कर सकते तो ऐसे में आप उन फोटोस और विडियोज को गैलरी में छुपा सकते हैं।

Gallary में एक ऐसा फीचर होता है जिससे आप अपनी पर्सनल फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स को hide कर सकते हैं। इस फीचर के बारे में बहुत कम लोगो को पता है। तो आइए आज हम गैलरी के इस फीचर के बारे में चर्चा करते हैं।

Gallary में है ये कमाल का फीचर…!

यदि आप एंड्रॉयड और आईओएस यूजर है तो आप गैलेरी के इस फीचर के बारे में जानकर हैरानी होगी कि आप अपनी किसी भी पर्सनल फोटो और विडियो को बिना किसी ऐप की मदद से छिपा सकतें है।

कई बार हम अपनी फ़ोटो को छिपाना चाहते हैं ताकि वे किसी अनचाहे या अनधिकृत उपयोग से बचे रहें। छिपाई गई फ़ोटो को सामान्य गैलरी ऐप या फ़ाइल संरचना में देखा नहीं जा सकता है, इसलिए यह आपकी निजी जानकारी को सुरक्षित रखता है। तो आइए जानते हैं कि इस गैलेरी में पर्सनल फोटो और वीडियो को कैसे छिपाए और इन hide फोटो और वीडियो को कैसे देखें।

ये भी पढ़ो👉  क्या आप भी English नहीं जानते? Google के इस फीचर को जानकर हों जाएंगे हैरान...

Gallary में photo या वीडियो को hide कैसे करें?

गैलरी में फोटो और वीडियो को hide करने का बहुत ही आसान तरीका है। आप केवल दो सेकेंड में ही अपनी फ़ोटो को छुपा सकतें है। फोटो को hide करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • सबसे पहले Gallary ओपन करें।
  • जिस फ़ोटो को छुपाना है उसे क्लिक करें।
  • फोटो में नीचे 3डॉट्स पर क्लिक करें, यहा आपको Hide का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आपकी निजी फ़ोटो गैलरी में hide हो जाएगा और किसी को भी दिखाई नहीं देगी।

Hide फोटो को कैसे देखें?

अब आप कहेंगे कि फ़ोटो को छुपा तो दिया है लेकिन उसे देखे कैसे? इसके लिए बहुत ही आसान से दो तरीके है।

  • सबसे पहले Gallary ओपन करें।
  • Album वाले ऑप्शन में जाएं।
  • यहां आपको Hidden का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • Face, fingerprint या privacy password का इस्तेमाल करने ओपन करें।
  • अब आपके सामने hide की हुई फ़ोटो और वीडियो दिखाई देंगे।

अब आप इस दुसरे तरीके से बहुत ही आसान तरीके से hide photo देख सकतें हैं। इसके लिए नीचे दी स्टेप्स फॉलो करें:-

  • Gallary ओपन करें।
  • नीचे आपको तीन ऑप्शन Photo, Albums और Explore दिखाई देंगे।
  • इनमें से Photo वाले ऑप्शन पर long press करें।
  • अब face, fingerprint या privacy password का इस्तेमाल करके लॉक खोलें।
  • अब आपके सामने hide फोटो और वीडियो दिखाई देंगे।

Hide फोटो को वापस कैसे निकाले?

अब यदि आप Hide फोल्डर में से अपनी पर्सनल फोटो और वीडियो को वापस नॉर्मल फोल्डर में लेना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दी गई स्टेप्स फॉलो करें:-

  • सबसे पहले गैलेरी में जाएं और ऊपर बताए अनुसार hide फोल्डर में जाएं।
  • जिस फ़ोटो और वीडियो को वापस नॉर्मल करना चाहते हैं तो उस पर क्लिक करें।
  • नीचे आपके Set as public का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप Hide photo या video को वापस hide folder से बाहर निकाल सकते हैं।
ये भी पढ़ो👉  क्या आप भी English नहीं जानते? Google के इस फीचर को जानकर हों जाएंगे हैरान...

Latest Posts

Latest Posts