मंगलवार, अप्रैल 23, 2024

iphone 15 pro max कीमत जानकर रह जायेंगें हैरान….

Apple हर साल iphone series लॉन्च करती है और इस साल भी वह iphone 15 series लॉन्च करने जा रही है। iPhone 15 series को लेकर काफी लीक्स और खबरें सामने आ रही है। इसमें भी विशेष रूप से iPhone 15 Pro Max से जुड़ी हुई काफी बातें सामने आ रही हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि आने वाले iphone 15 pro max काफी महंगे होने वाले हैं और साथ ही इसमें कुछ नहीं ऐसे features से add किए हैं जो इस iphone को और भी शानदार बना देंगे। कुछ लीक्स के अनुसार iphone 15 pro max को iphone 15 ultra का नाम दिया जाएगा। तो आइए जानते हैं की आने वाले इसे iphone 15 pro max की संभावित कीमत कितनी होगी और उनके फीचर्स क्या होंगे? क्या इन iphone 15 pro max का नाम बदल कर iphone 15 ultra कर दिया जाएगा।

Apple iphone 15 pro max

Apple की iphone series में iphone pro और iphone Pro Max को प्रीमियम स्मार्टफोन माना जाता है। जैसा कि Apple की वर्तमान जनरेशन में iphone 14 pro iPhone 14 pro Max में iphone 14 और iphone 14 plus की तुलना में ज्यादा बेहतर फीचर्स है, लुक्स में भी काफ़ी असमानता है और उनकी कीमत भी काफ़ी अंतर है।

कुछ महीनों पहले ही सितंबर 2022 में iphone 14 सीरीज लॉन्च की गई थी और अब iphone 15 के लॉन्च होने से जुड खबरें सामने आ रहे हैं। आईफोन 15 के रिलीज डेट, इनके फीचर्स और कीमत से सम्बन्धित रिपोर्ट्स निकलकर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक ऐसी अफवाह फैलाई जा रही है कि iphone 15 pro Max का नाम बदलकर iphone 15 ultra कर दिया जाएगा। तो आइए इन अफवाहों का खुलासा करते हैं। और साथ ही इनके फीचर्स और प्राइज के बारे में भी चर्चा करते हैं।

iphone 15 ultra

iphone 15 ultra
iphone 15 ultra

अफवाहों में ऐसा दावा किया जा रहा है कि Apple आने वाले आईफोन 15 सीरीज में iphone 15 pro max वर्जन के लिए नया नाम पेश कर सकती है। 2023 में आने वाले iphone 15 pro max का नाम बदलकर iphone 15 ultra किया जाएगा। लेकिन हमारा यह अनुमान है कि शायद Apple इस साल की बजाय अगले साल यानि iphone 16 में iphone ultra पेश करेगी। वैसे iphone ultra से जुड़े आपके विचार है? क्या एप्पल इसी साल iphone 15 pro Max का नाम बदलकर iphone 15 ultra तय करेगी या फिर iphone 16 series में iphone 16 ultra पेश करेगी, कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें।

फीचर्स में क्या बदलाव किए जायेंगे?

आगामी प्रो मैक्स मॉडल को बहुत सारी जानकारी सामने आ रही है। यह मॉडल आइफोन 14 प्रो मैक्स से काफ़ी अलग होने वाला है। iPhone 15 Pro max की बॉडी टाइटेनियम फ्रेम से बनी होगी जो ज्यादा टिकाऊ और मजबूत होगी। फ्लैट पैनल की जगह गोल बैक पैनल होगा यानि इसके किनारे राउंड शेप में होंगे जिससे यूजर्स को पकड़ने में और अधिक कंफर्टेबल लगेगा। इस बार Apple कुछ बडा बदलाव कर सकती है। आने वाले नए iphone 15 pro max में USB-C पोर्ट की सुविधा मिलेगी जिसमें यूजर्स आसानी से हाई स्पीड से डाटा शेयर कर सकेंगे। और साथ ही Apple इस बार अपने सभी iphone 15 में USB Type-C चार्ज और चार्जिंग पोर्ट को कुछ विशिष्ट बनाएगा यानि यदि हम कोई दूसरा चार्जर iphone 15 में लगायेगे तो इससे आइफोन और चार्जर दोनों को लॉस होगा।

iphone 14 pro max में जो डायनेमिक आइसलैंड का फीचर है। जिसके कारण यह मार्केट में काफ़ी पॉपुलर है। आने वाली iphone 15 series में भी डायनेमिक आइसलैंड फीचर आएगा। लीक्स के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि आने वाले iphone 15 pro max में पेरिस्कोप लेंस मिल सकता है जो कैमरे के जूमिंग रेंज में और अधिक सुधार कर सकता है। इसके अलावा iphone 15 pro max में कोई भी साइड बटन नहीं होगा। लेकिन बटन जैसी शेप होगी जिसे दबाने पर फिजिकली मूव नहीं होगा। एप्पल के टैप्टिक इंजन से ऐसा महसूस होगा जैसे बटन दबाया गया है। iphone 15 pro max में A17 Bionic चिप होगी जो इसकी परफार्मेंस को और अधिक बेहतर बनाएगी।

Modal nameiPhone 15 Pro max
Display 6.7 inches
1284 x 2778 Pixels resolution
120 Hz refresh rate
RAM12 GB
Internal storage 256 GB
Performance A17 Bionic
Battery 4400 MAh
Rear camera 12 MP+ 12 MP Dual camara
Front camera 12 MP
Operating systemiOS v 15
Connectivity 5G suported in India, USB Type-C, A-GPS, Glonass, Wi-Fi, Hotspot, Blutooth
iphone 15 pro max features

iphone 15 pro max की कीमत

पिछले साल लॉन्च हुए iphone 14 pro max की प्राइज की बात करें तो इसकी भारत में कीमत 1,39, 900₹ से 1,79,999₹ तक है । आईफोन प्रो और प्रो मैक्स मॉडल की कीमत उनके वैनिला मॉडल की तुलना में काफ़ी अधिक है। Apple इस साल iphone 15 series लॉन्च करने जा रही है ओर लीक्स के अनुसार उनकी प्राइस में वृद्धि हो सकती है। लेकिन स्पष्ट तौर पर यह नहीं कहा जा सकता है कि iphone 15 pro max वर्जन की कीमत कितनी ज्यादा हो सकती है। लेकिन हम अनुमान लगा सकते हैं कि iphone 15 pro max मॉडल की संभावित कीमत 1,50,000₹ से 2,00,000₹ तक हो सकती है। Apple की तरफ से अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

iphone 15 pro max कब लॉन्च होगा?

हर साल आईफोन सीरीज सितंबर महीने में लॉन्च करती है। तो हो सकता है कि इस बार भी Apple आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल को 30 सितंबर 2023 को लॉन्च करेगी। लेकिन अभी तक एप्पल की तरफ से कोई भी ऑफिशल इनफॉरमेश नहीं आई है।

Latest Posts

Latest Posts