मंगलवार, मई 7, 2024

TATA Neu ऐप से पैसे कैसे कमाएं? Tata neu ऐप पर UPI ID कैसे बनाएं?

Hello friends, आप सभी का हमारी वेबसाइट कैसे ले डॉट कॉम पर स्वागत है। दोस्तों आपने टाटा कंपनी द्वारा लांच किए गए Tata neu ऐप के बारे में तो सुना ही होगा। Tata new एक ऐसा ऐप जो अपने कस्टमर्स को एक ही प्लेटफार्म पर बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाता है।सामान्य तौर पर इसे शॉपिंग ऐप मान सकते हैं लेकिन इसमें बहुत सारे ऐसे फीचर्स है जो इसको एक सुपर ऐप बनाते हैं। इस ऐप के जरिए आप शॉपिंग, फ्लाइट बुकिंग, होटल बुकिंग, बिल पेमेंट्स, पर्सनल लोन लेना, गोल्ड खरीदना, UPI payment, इंश्योरेंस आदि बहुत सारे काम कर सकतें है। आजकल मार्केट में कोई भी ऐप आए, ज्यादातर लोग उससे अर्निंग करने के बारे में ज्यादा सर्च करते हैं। यदि आप Tata neu ऐप से अर्निंग करने के बारे में सोच रहे हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको टाटा न्यू एप से पैसे कमाने के बारे में बताइए और Tata neu ऐप पर अकाउंट कैसे बनाएं, UPI ID कैसे बनाएं और साथ ही Tata neu app के इस्तमाल से सम्बन्धित बहुत सारी जानकारी उपलब्ध करवाता है।

Tata neu app पर Account कैसे बनाएं?

यदि आप टाटा न्यू ऐप इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Tata neu ऐप पर अकाउंट क्रिएट करना होगा। तो आइए जानते हैं कि Tata neu ऐप पर login कैसे करें या फिर Account create कैसे करें। नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले play store में जाए और Tata neu ऐप install करें और ऐप ओपन करें।
  • Let’s Start के बटन पर क्लिक करें और फिर एक नया पेज ओपन होगा।
  • यहां आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करना होगा, आपके बैंक अकाउंट से जो मोबाइल नंबर लिंक है उसी नम्बर से अकाउंट क्रिएट करें। Get OTP पर क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा और वह ऑटोमेटिक वेरिफाई हो जाएगा।
  • वेरीफाई होने के बाद अब एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको अपना first name, middle name और last name एंटर करना होगा। उसके बाद let’s go वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब Tata neu ऐप में आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा और आप Tata neu ऐप में एंटर हो जाएंगे।

TATA Neu ऐप पर UPI ID कैसे बनाएं?

UPI ID के माध्यम से आप अन्य लोगों को पैसे भेज सकते हैं और उम्मीदवारों को भुगतान कर सकते हैं। UPI ID का उपयोग करने से पहले आपको अपने बैंक खाते को UPI एप्लिकेशन में जोड़ना होगा और उसके बाद आप अपने UPI ID को शेयर कर सकते हैं। इससे आपको अपने बैंक खाते का बहुत समय बचाने में मदद मिलती है, क्योंकि इससे आपको बैंक के शाखा जाने या अन्य पेमेंट ऑप्शन का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं होती है।

Tata neu app par UPI ID kaise create kare

Tata neu ऐप आपको यूपीआई पेमेंट की सुविधा भी उपलब्ध करवाता है। आप Tata neu ऐप के द्वारा UPI ID बनाकर विभिन्न वेबसाइट्स, ऐप्स और दुकानों में ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। यदि आप Tata neu app इस्तेमाल करते हैं और Tata neu ऐप की UPI ID बनाना चाहते हैं तो नीचे दी गई स्टेप्स फॉलो करें:

  • App को ओपन करें, होमपेज पर Categories वाले ऑप्शन में जाएं।
  • पेज scroll करें यहां आपको Tata pay का विकल्प दिखाईं देगा उसमें Tata pay UPI के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप नए पेज पर पहुंच जाएंगे और यहां Register now के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको SIM select करना है, यदि आप अपने मोबाइल में एक से अधिक SIM card इस्तेमाल करते हैं तो उस सिम कार्ड को सिलेक्ट करें जो आपके बैंक खाते से लिंक है।
  • Send SMS के बटन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद कुछ सेकेंड तक आपके मोबाइल नंबर वेरीफाई होंगे और आपकी UPI ID क्रिएट हो जाएगी।
  • आपकी UPI ID आपके मोबाइल नंबर होंगी जिसके आगे @tapicici लिखा होगा।
  • अब Go to next step के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको Bank add करना होगा, आपके सामने कई सारे बैंक आ जायेंगें, इनमें से बैंक सेलेक्ट करें।
  • अब आपके सामने बैंक अकाउंट डिटेल्स आ जाएगी, Next पर क्लिक करें।
  • अब आप TATA Neu ऐप पर UPI payment कर सकते हैं।

Tata pay में आपको Scan and pay, request money, send money, Approv request, Check balance, Account transfer आदि ऑप्शंस मिल जाते हैं जिससे आप किसी दुकान पर बार कोड स्कैन करके पेमेंट कर सकते हो, किसी से पैसे मंगवा सकते हैं, पैसे भेज सकते हैं और बैंक बैलेंस चैक कर सकते है। Tata neu ऐप एक safe और trustable ऐप है जिससे आप UPI ID बनाकर एक सुरक्षित भुगतान कर सकते हैं।

Tata Neu ऐप पर personal loan कैसे लें?

TATA Neu ऐप अपने कस्टमर्स को लॉन की सुविधा भी उपलब्ध करवाता है। Tata neu ऐप पर आप 10,000₹ से लेकर 1 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। और लॉन के repayment करने के लिए 12 माह से लेकर 74 माह तक की अवधि मिलती है। Tata neu ऐप पर कम interest rate, instant approval और zero documentation के साथ लॉन मिलता है।

Tata neu app par loan ke liye apply kaise kare

आइए जानें कि Tata neu ऐप पर लॉन के लिए apply कैसे करें? नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:

  • Tata neu ऐप में जाएं और Categories वाले ऑप्शन में जाएं।
  • पेज को scroll करें और finance वाले ऑप्शन में personal loan का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद Apply Now के बटन पर क्लिक करें।
  • लॉन अप्रूवल 5 स्टेप्स में पुरा होगा। Apply now पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपनी details देनी होगी।
  • इसमें अपना PAN नंबर, First name, Last name, date of birth, Pincode, Gender आदि info fill करने के बाद नीचे Box ☑️ में टैप करें और Validate details पर क्लिक करें।
  • अब आप नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको व्यवसाय के बारे में details देनी होगी।
  • Salaried और self employed में एक ऑप्शन चुनें और पूछी गई info डालें। उसके बाद Cheke Eligibility पर क्लिक करें।
  • अब आपको additional information के लिए कुछ questions के जवाब देने होगे, और फिर Submit पर क्लिक करें।
  • अब कुछ समय के बाद आपका loan approval मिल जाएगा। यहां आपको लॉन कितना मिला है, interest rate, repayment कितने समय में करना है, repayment fees कितनी होगी, सभी info दे दी जाएगी।
  • अब आपको bank details देनी होगी, provide Bank statement पर क्लिक करें।
  • अब Bank से सम्बन्धित info fill करें। Submit करें।
  • अब आधार verification के लिए कुछ details डालें और उसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म submit करें।
  • अब आपके बैंक अकाउंट में लॉन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

इस प्रकार आप Tata neu ऐप से instant loan ले सकते हैं वो भी zero documentation और कम interest rate के साथ।

TATA Neu ऐप से पैसे कैसे कमाएं?

आजकल लोग घर बैठे ऑनलाइन अर्निंग करना ज्यादा पसंद करते हैं। और लोगो की बढ़ती हुई इस लोकप्रियता के कारण आए दिन कोई न कोई अर्निंग एप्लिकेशन लॉन्च की जाती है। वैसे Tata neu app कोई विशेष earning app नहीं है। लेकिन फिर भी आप इस ऐप के जरिए रिवार्ड्स प्राप्त करके पैसे कमा सकते हैं।

Tata neu ऐप पर यदि आप किसी भी प्रकार की शॉपिंग, होटल बुकिंग, फ्लाइट टिकट बुकिंग आदि करते हैं तो आपको 5% neu coins वापस मिलते हैं। एक neu coin एक रुपए के बराबर होता है। यदि आपके पास बहुत सारे neu coins इकट्ठा है तो आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। इन neu coins शॉपिंग में इस्तेमाल कर सकते हैं या पेमेंट करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं इस प्रकार आप Tata neu ऐप से earning कर सकते हैं।

Conclusion

TATA neu ऐप एक all in one एप्लीकेशन है जो आपको एक ही प्लेटफार्म पर बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध कराता है। हम सभी shopping के लिए flipcart, amezone या फिर अन्य किसी ऐप का इस्तेमाल करते हैं और payment के लिए Google pay, Paytm या फिर phonepay का इस्तेमाल करते हैं और loan लेने के लिए किसी अन्य ऐप का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अब हम ये सभी काम एक ही ऐप Tata neu पर कर सकते हैं।

Latest Posts

Latest Posts