गुरूवार, दिसम्बर 7, 2023

6G in India: PM मोदी ने लॉन्च किया 6G विजन डॉक्यूमेंट, latest update

पिछले साल 5G रॉलआउट हो चुका है। अब आप भी 5G के सुपरफास्ट इंटरनेट सर्विस का आनंद ले रहे होंगे, यदि नहीं, तो जल्द से 5G सर्विस नेटवर्क की स्पीड का आनंद लें, क्योंकि अब जल्द ही और भी सुपरफास्ट 6G सर्विस की शुरुआत होने वाली है। हाल ही में बुधवार को पीएम मोदी ने 6G विजन डॉक्यूमेंट जारी किया है। यानि इसी साल से 6जी सर्विस पर काम शुरू हो जाएगा। भारत अब टेक्नोलॉजी में बहुत ही आगे बढ़ रहा है। पीएम मोदी ने बताया कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से 5G रॉलआउट करने वाला देश है, केवल 120 दिन में 125 से ज्यादा शहरों में 5G रॉलआउ हो चुका है। इसके अलावा पीएम मोदी ने 6जी रिसर्च और डेवलपमेंट टेस्ट बेड भी लॉन्च किया लॉन्च।

6G विजन डॉक्यूमेंट:

5G रॉलआउट के 5 महीने बाद ही अब हमारा देश 6G की ओर कदम बढ़ा रहा है, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विज्ञान भवन दिल्ली में कार्यक्रम के दौरान 6जी विजन डॉक्यूमेंट और 6जी रिसर्च एंड डेवलपमेंट टेस्ट बेड लॉन्च किया। भारत में भले ही 5G सर्विस के लॉन्चिंग होने में देरी हुई हो लेकिन अब जल्द ही 6G सर्विस पर काम शुरू होने वाला है। 6जी सर्विस प्लान के लिए टेक्नोलोजी इनोवेशन ग्रुप ने यह 6जी विजन डॉक्यूमेंट बनाया है। इस डॉक्यूमेंट को नवंबर 2021 से ही बनाना शुरु किया गया था। इस डॉक्यूमेंट में 6G लॉन्च करने के रोडमैप को तैयार किया गया है।

6G launch in India
6G service in India

भारत के अलावा ऐसे बहुत सारे देश हैं जो 6G सर्विस पर काम कर रहे हैं, और उन्होंने 6G को अपने देश में लॉन्च करने का लक्ष्य भी निर्धारित कर लिया है। साउथ कोरिया का लक्ष्य 2026, चीन, जापान, अमेरिका और कई यूरोपीय देश 2029-30 तक 6G सर्विस लॉन्च कर देगे।

ये भी पढ़ो👉  किसी भी website पर traffic कैसे देखें?(How to see views on website )

क्या होगी 6G की स्पीड?

6G की स्पीड कि हम बात करें तो, वर्तमान में 5G की स्पीड से हम अनुमान लगा सकते हैं कि 6जी की स्पीड कितनी शानदार होगी। आने वाली 6G नेटवर्क की स्पीड 1TBps तक होगी जो 5G की तुलना में 100 गुना अधिक होगी। आने वाले 6जी के दौर में हम एक अलग ही रिवोल्यूशन में पहुंच जायेंगे। टेक्नोलॉजी इतनी अधिक डेवलप्ड हो जाएगी जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। 6G सर्विस में इन्टरनेट स्पीड और कनेक्टिविटी बहुत ही सुपरफास्ट होगी।

Latest Posts

Latest Posts