शनिवार, अप्रैल 27, 2024

Happy new year poster kaise banaye 2024

नमस्कार दोस्तों, सबसे पहले आपको और आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। यह नया साल आपके जीवन में नई खुशियां लेकर आए। आपके मन में नए साल को लेकर खूब उत्साह होगा। हम नए साल को celebrate करने के लिए नए नए तरीके खोजते हैं तो आइए इन खुशियों को एक नए अंदाज में celebrate करते हैं।

हम अपनी खुशियों को अपने परिवार और आस पास के लोगों के साथ बहुत धूम धाम से सेलिब्रेट करते हैं लेकिन जो हमसे दूर है उनके साथ इन खुशियों को सेलिब्रेट करने का केवल एकमात्र जरिया मोबाइल फोन है। इस मोबाइल की दुनिया में हम अपने दूरदराज के रिश्तेदार या दोस्त के साथ भी अपनी खुशियों को बांट सकते हैं। आजकल कुछ भी मौका हो, चाहें खुशी हो या दुःख, लोग मोबाइल से एक दुसरे से ऐसे conect रहते हैं कि जैसे वो भी दुःख या सुख में हर मौके पर हमारे साथ हो।

तो दोस्तो नया साल आने वाला है और आप भी New year celebration के नए नए तरीके ढूंढ़ रहे होंगे। तो आइए आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप अपने friends या reletives को हैपी न्यू ईयर शुभकामना संदेश ( Happy New year wishes massage) देकर उनके साथ अपनी खुशी दुगनी कर सकते हैं।

हैप्पी न्यू ईयर की बधाई कैसे दें?(Happy New year shubhakamana)

2023 खत्म होने जा रहा है और नए साल 2024 का काउंटडाउन शुरू हो रहा है। जैसे ही नए साल का आगमन होता है, तो हम एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं देने लगते हैं। ओर जैसे ही नए साल शुरू होता है तो हम दूसरों को नए साल की बधाइयां देते हैं। नए साल की यह बधाइयां किसी को Happy New year बोलकर, गले लग कर या फोन पर देते हैं। आप सोच रहे होंगे कि नए साल की बधाई कैसे दें? तो आइए हमारी इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप इस नए साल के मौके पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या करीबियों को हैप्पी न्यू ईयर की बधाई कैसे दें।

ज्यादातर हम नववर्ष की शुभकामनाएं देने के लिए अपने फ्रेंड्स को Happy New year wishes massage या quotes का use करते हैं। लेकिन आज हम बताएंगे कि आप हैप्पी न्यू ईयर का पोस्टर बनाकर अपने दोस्तों को बधाई दे सकते हैं। Happy new year poster में आप अपनी और अपने फ्रेंड की फोटो लगाकर उनको share कर सकते हैं। साथ ही यदि आप अपने ग्रुप में बधाइयां शेयर करना चाहते हैं तो उसके लिए भी आप पोस्टर बना सकते हैं। हम आपको यहां बहुत ही आसान सी कुछ steps बताएंगे, जिससे आप नए साल का बधाई पोस्टर बना सकते हैं।

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर कैसे बनाएं? (Happy New year wishes poster)

नई साल की शुभकामनाएं देने के लिए यदि आप भी पोस्टर बनाना चाहते हैं तो हम आपको यहां स्टेप बाई स्टेप बताएंगे की हैप्पी न्यू ईयर विशेज पोस्टर कैसे बनाएं (happy new year wishes poster kaise banaye in hindi)

Happy new year badhai poster बनाने के लिए आपको नीचे कुछ Happy New year background दिए जा रहे। इन happy new year banner में आप अपनी फोटो लगाकर नए साल की शुभकामनाएं पोस्टर बना सकते हैं। इन Happy New year background image में अपनी फोटो कैसे लगाएं के बारे में हम आपको नीचे कुछ स्टेप्स बताएंगे जिन्हें follow करें।

Happy New year 2024 background

happy new year banner:

यदि आप भी नए साल की बधाइयां पोस्टर बना कर देना चाहते हैं तो आप भी इन हैप्पी न्यू ईयर बैनर का इस्तेमाल कर सकती है। यहां आपको कुछ beautiful happy new year banner/happy new year 2024 background दिए जा रहे हैं।

Happy new year poster बनाने के लिए कुछ steps:

यहां हम आपको बहुत ही आसान तरीका बताएंगे, जिससे आप बहुत ही कम समय में और एक शानदार सा हैप्पी न्यू ईयर पोस्टर बना सकते हैं। तो आइए हम आपको नीचे कुछ स्टेप्स बताते हैं

  • सबसे पहले ऊपर दिए गए बैकग्राउंड्स में से अपना पसंदीदा हैप्पी न्यू ईयर बैनर चुने और उसे डाउनलोड करें।
  • इमेज डाउनलोड करने के लिए इमेज पर long press करें और वहां आपको Download का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके आप इमेज डाउनलोड कर सकते हैं। यह image आपकी gallery में save हो जाएगी।
  • अब आपको play store में PicsArt App इंस्टॉल करना होगा। ऐप install करने के बाद से ओपन करें
  • जैसे ही आप ऐप open करेंगे तो वहां आपको + का चिन्ह दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद Edit a photo का ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक करें।

PicsArt App को download करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

  • अब आपको gallery में जो photo है वह दिखाई देंगी, वहां आपने ऊपर जो बैकग्राउंड डाउनलोड किया है, उसे select करें।
  • बैकग्राउंड सेलेक्ट करने के बाद अब आपको अपनी फोटो लगानी है।
  • फोटो लगाने के लिए आपको नीचे Add photo का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपनी फोटो select करनी है।
  • फोटो सेलेक्ट करने के बाद यदि आप अपनी फोटो के size को कम करना चाहते हैं, तो वहां आपको crop का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें और फोटो को crop करें।
  • फोटो crop करने के बाद यदि आप अपने फोटो का बैकग्राउंड हटाना चाहते हैं, तो नीचे आपको Remove background का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें और आपकी फोटो का पीछे का बैकग्राउंड हट जाएगा।
  • बैकग्राउंड हटने के बाद अब उसे poster में सेट करें।
  • यदि आप पोस्टर पर अपना नाम और मोबाइल नंबर डालना चाहते हैं, तो उसके लिए Text वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना नाम और मोबाइल नंबर डालें और उसे पोस्टर में सही जगह सेट करें।
  • अब हैप्पी न्यू ईयर का पोस्टर बनकर तैयार है इसे save करने के लिए ☑️ का निशान दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें और save का बटन दबाएं।
  • अब आपकी हैप्पी न्यू ईयर बधाई पोस्टर गैलरी में save हो जाएगा।

इस प्रकार आप नए साल के लिए पोस्टर तैयार कर सकते हैं और अपने दोस्तों को share करके हैप्पी न्यू ईयर wish कर सकते हैं।

आपने क्या सीखा?

आशा है दोस्तों आपको नए साल का शुभकामनाएं पोस्टर बनाने की जो कुछ आसान सी स्टेप है वह समझ में आ गई होगी अब आप भी ऐसे ही पोस्टर बनाकर अपने दोस्तों या अन्य रिश्तेदारों को नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं। यदि आपको इस पोस्ट से संबंधित आपको कुछ भी कंफ्यूजन है तो आप कमेंट बॉक्स में comment कर सकते हैं।

Latest Posts

Latest Posts