रविवार, अप्रैल 28, 2024

दिवाली पर Poster/Banner कैसे बनाएं? Happy Diwali Photo Editor

नमस्कार दोस्तों, हमारी वेबसाइट kaisele.com पर आप सभी का स्वागत है। आपको आज के हमारे इस artical में दिवाली/दिपावली का पोस्टर कैसे बनाएं (diwali ka poster kaise banaen) के बारे में जानकारी देगें। दिपावली के इस अवसर पर अब आप भी नए अंदाज में Happy diwali wishes poster/banner के माध्यम से दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दें। आप अपने मोबाइल फ़ोन से diwali photo editing करके अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Diwali wishes send कर सकते हैं। तो आइए हम आपको एक ऐसे App के बारे में बताएंगे जिससे आप अपनी photo editing करके दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर बना सकते हैं।

Happy Diwali PhotoFrame Editor
शुभ दिवाली

दिवाली कब है? (Diwali date 2023)

दिवाली हिंदुओं का सबसे बड़ा और प्रमुख त्यौहार है। हिंदू धर्म में यह त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार दिवाली का पर्व प्रतिवर्ष कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मनाया जाता है, और अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार दिवाली 12 NOVEMBER 2023, सोमवार को मनाई जाएगी।

S.N.Festival Date and Day
1धनतेरस 10 NOVEMBER 2023
2छोटी दीवाली 11 NOVEMBER 2023
3दीवाली पूजन 12 NOVEMBER 2023
4गोवर्धन 13 NOVEMBER 2023
5भैया दूज 14 NOVEMBER 2023

दिवाली बधाई पोस्टर (Diwali poster/Banner 2023)

shubh dipawali का बधाई पोस्टर/बैनर बनाने के लिए आपको नीचे कुछ steps दी जा रही है जिनसे आप आसानी से मोबाइल फोन से अपनी photo से दिवाली/deepawali पोस्टर बना सकते हैं।

Happy Diwali PhotoFrame Editor ऐप इंस्टॉल करें।

ऊपर दिखाए गए Install के बटन पर दबाएं।
और app इंस्टॉल करें।
अब ऐप को open करें।

start के बटन पर क्लिक करें।

Open होने के बाद START के बटन पर दबाएं।

Frame के option पर क्लिक करें।

अब Frame के option पर क्लिक करें।

पेज scroll down करे और Category चुनें।

अब आपकी mobile screen पर बहुत सारे Frame category दिखाई देंगे।

जैसी subh diwali, Happy Dhanteras, happy Diwali आदि।

Page को scroll down करे और किसी एक category को चुनें।

“+” पर क्लिक करें और image select करें।

Frame मे दिखाए गए “+” पर दबाएं और Gallery में अपनी photo चुनें।

Frame मे image सेट करें और save करें।।


अब frame मे photo set करे।
और save करें।

WHATCH VIDEO AND SAVE पर क्लिक करें।


अब आपके सामने दो option दिखाई देंगे, उनमें whatch video and save पर दबाएं।
अब आपकी photo frame गैलरी में save हो जायेगी।

College पर दबाएं और images चुनें।


एक से अधिक photo लगाने के लिए College के option पर क्लिक करें।
और images चुनें।

image सेट करें और save करें।

image को frame मे set करे और save करें।

आपने क्या सीखा?

आशा है दोस्तों, आज की हमारी यह post आपको पसंद आई होगी। इस पोस्ट में हमने आपको 2 type से फोटो फ्रेम में image Edit करना बताया है। इस ऐप से आप Diwali photo editing करके दिवाली का Best photo editing App में अपनी फोटो लगाकर अपने reletives को दिवाली की शुभकामनाएं (Happy Diwali wishes) दे सकते हैं। और साथ ही आपको दिवाली कब है (Diwali kab hai) और दिवाली में लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त (Diwali shubh muhurat 2023) कितने बजे का है, से संबंधित भी जानकारी मिल गई होगी।

Latest Posts

Latest Posts