मंगलवार, अप्रैल 23, 2024

महाशिवरात्रि poster कैसे बनाएं? (mahashivratri 2023 poster download)

नमस्कार दोस्तों, आप सभी का हमारी वेबसाइट kaisele.com पर स्वागत है। आप सभी को पता है कि इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी 2023, शनिवार के दिन मनाया जाएगा। यह पर्व बेहद ही खास होता है। हिंदी महीनों के अनुसार यदि हम बात करें तो महाशिवरात्रि का यह पावन पर्व हर वर्ष फाल्गुन मास की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस पर्व को लेकर बहुत ही प्राचीन मान्यता ही जुड़ी है। पुरानी परंपराओं के अनुसार माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का शुभ विवाह हुआ था और इसी के उपलक्ष यह महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। और इस दिन सभी अविवाहित और विवाहित स्त्रियां इस दिन व्रत रखती है। महाशिवरात्रि के व्रत का बहुत ही अधिक महत्व होता है। अविवाहित कन्याएं एक अच्छा वर पाने के लिए यह व्रत रखती है और विवाहित स्त्रियां अपने दांपत्य जीवन सुख संपत्ति के लिए महाशिवरात्रि का व्रत करती है और भगवान शिव की पूजा आराधना करती है।

महाशिवरात्रि के इस महापर्व को लेकर ही आज का हमारा यह आर्टिकल है। आज कल का trande है कि कोई भी festival हो या फिर कोई भी function हो लोग सोशल मीडिया पर उससे सम्बन्धित wishes poster लोगों को शेयर करते हैं। यदि आप भी अपनी फोटो से महाशिवरात्रि पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहते हैं तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए ही है।

Mahashivratri ki hardik shubhkamna poster
Mahashivratri wishes banner

इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं कि अपनी फोटो से महाशिवरात्रि का पोस्टर कैसे बनाएं (Mahashivratri ka poster kaise banaye in hindi), यहां हम आपको एक तैयार महाशिवरात्रि बैनर उपलब्ध कराएंगे, जिस पर आप अपनी फोटो लगाकर महाशिवरात्रि का पोस्टर (mahashivratri wishes poster) बना सकते हैं। तो जानते हैं कि मोबाईल से महाशिवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर कैसे बनाएं ( mobile se mahashivratri ki hardik shubhkamna poster kaise banaye)

Happy mahashivratri poster with name and photo

हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का विशेष महत्व होता है।महाशिवरात्रि का यह त्यौहार भगवान शिव को समर्पित होता है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष उपासना की जाती है।

Happy Mahashivratri poster design

महाशिवरात्रि के इस मौके पर यदि आप भी ऐसा बधाई पोस्टर बनाना चाहते हैं तो हम आपको नीचे विस्तार से महाशिवरात्रि का ऐसा पोस्टर बनाना सिखाएंगे। जिससे आप अपनी फोटो से महाशिवरात्रि का बधाई पोस्टर ( mahashivratri badhai poster) बनाकर अपने फ्रेंड्स को शेयर कर सकते हैं। इस प्रकार के बधाई पोस्टर पर आप अपनी फोटो, नाम, मोबाइल नंबर आदि लगाकर एक शानदार Happy mahashivratri wishes poster बना सकते हैं ।

मोबाइल से महाशिवरात्रि पोस्टर कैसे बनाएं?

मोबाइल से महाशिवरात्रि का पोस्टर बनाना बहुत ही आसान है। मैं आपको एक बहुत ही आसान तरीके से happy mahashivratri wishes poster बनाना सिखाऊंगी। इसके लिए नीचे कुछ स्टेप्स दिए गए हैं उनको फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले फोटो लगाने के लिए happy mahashivratri banner download करें। mahashivrati wishes banner डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके फोन की गैलरी में महाशिवरात्रि का पोस्टर डाउनलोड हो जाएगा।
  • अब आपको एक photo editing app डाउनलोड करना है जिसका नाम है ‘PicsArt’।
  • यह editing app आपको playstore पर मिल जाएगा। वहां से इसे install करें।
  • Install करने के बाद इसे ओपन करें और ‘+’ के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें ‘Edit a photo’ पर क्लिक करें।
Mahashivratri wishes poster kaise banaye
Mahashivratri wishes poster editing
  • Edit a photo पर क्लिक करने के बाद आपने जो ऊपर महाशिवरात्रि पोस्टर डाउनलोड किया है उसे select करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें महाशिवरात्रि बैनर और नीचे कुछ editing tools दिए जाएंगे। इनमें से Add photo पर क्लिक करें।
Mahashivratri banner editing
mahashivratri banner editing
  • Add photo पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपकी gallery में जो photo है वह दिखाई देंगी।इनमें से आप अपनी फोटो जो shivratri banner में लगाना चाहते हैं उसे select करें।
  • फोटो का background हटाने के लिए ‘Remove BG’ के ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर Remove background के विकल्प पर क्लिक करें।
Happy mahashivratri poster editing
shivratri banner
  • जैसे ही आप remove background पर क्लिक करेंगे तो कुछ सेकंड के बाद फोटो का बैकग्राउंड हट जाएगा और उसके बाद अपनी फोटो को बैनर में सेट करें।
  • बैनर में फोटो लगाने के बाद नाम और व्हाट्सएप नंबर लगाने के लिए नीचे आपको whatsapp का logo दिखाई देगा। उस के आगे number और अपना नाम लिखें और उसके बाद save करें।
  • इस प्रकार आप महाशिवरात्रि का बैनर बना सकते है।

तो दोस्तों हमने बहुत ही आसान तरीके से महाशिवरात्रि का पोस्टर बनाना (mahashivratri banner editing) सिखाया है। आशा है आपको यह समझ में आ गया होगा और अब आप भी अपनी फोटो से महाशिवरात्रि पोस्टर बना कर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर करके उन्हें भी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

आपने क्या सीखा?

तो दोस्तों आज के हमारे इस आर्टिकल में आपने महाशिवरात्रि के इस पर्व पर happy mahashivratri poster editing सीख लिया होगा। आशा है आपको हमारी है पोस्ट पसंद आई होगी। आप सभी को महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आप पर और आपके परिवार पर भगवान शिव और माता पार्वती की कृपा बनी रहे। यही हमारी मनोकामना है।

Latest Posts

Latest Posts