रविवार, अप्रैल 28, 2024

Christmas day poster kaise banaye 2024 (Merry Christmas poster)

Hey guys 🙋……

आप सभी का बहुत बहूत स्वागत है, हमारी वेबसाइट kaisele.com पर। आज की हमारी इस पोस्ट में हम merry Christmas poster पर चर्चा करेंगे। दोस्तों आप सभी को पता है कि 25 दिसंबर को Christmas day है। तो यदि क्रिसमस डे के इस मौके पर christmas day poster/banner बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डालना चाहते हैं, तो हमारी पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि christmas day poster kaise banaye in hindi। अब आप भी पोस्टर बनाना सीखिए और अपने friends और reletives को कुछ नए अंदाज में christmas day wishes दें।

Merry christmas poster with name and photo

25 December यानि christmas day पूरे विश्व में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। यह त्यौहार ईसाई धर्म का प्रमुख त्योहार है। क्रिसमिस डे भगवान ईसा मसीह (यीशु) के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर मनाया जाता है। यह त्यौहार ईसाई धर्म के लोगों के लिए बहुत ही खास होता है।

Christmas day poster

इस मौके पर यदि आप अपने दोस्तों या करीबियों को क्रिसमस डे की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो आप अपने mobile से Merry christmas poster with name and photo बनाकर बधाई दे सकते हैं। यहां हम आपको पोस्टर/बैनर बनाने का एक आसान सा तरीका बताएंगे जिससे आप अपनी फोटो, नाम और मोबाइल नंबर आदि poster पर लगाकर उसे Facebook, Twitter, Instagram या youtube पर share कर सकते हैं। तो आइए हम आपको merry Christmas poster बनाना सिखाते हैं।

मोबाइल से merry Christmas poster कैसे बनाएं?

तो आइए हम आपको मोबाइल से merry Christmas poster बनाना सिखाते हैं। नीचे आपको हम कुछ स्टेप्स बताएंगे, उनको follow करें और आप भी christmas day के इस मौके पर एक शानदार poster बनाकर अपने सोशल मीडिया पर share करें।

Merry Christmas poster बनाने के लिए आपको अपने एंड्रॉयड फोन में PicsArt App डाउनलोड करना होगा, जिसकी लिंक आपको नीचे दी गई है। इस लिंक पर क्लिक करके आप PicsArt App डाउनलोड कर सकते हैं।

PicsArt ऐप open करें।


PicsArt App install करने के बाद इसे open करें।
जैसे ही आप PicsArt App ओपन करेंगे तो आपको ऊपर दिखाई अनुसार interface दिखाई देगा।
यहां आपको का ‘+’ का बटन दिखाई देगा, इस पर click करें।

Edit a photo पर क्लिक करें।


अब आपके सामने एक नया पेज open होगा। यहां आपको बहुत सारे options दिखाई देंगे।
अब Edit a photo पर क्लिक करें। और उसके बाद Gallery में से एक background image सेलेक्ट करें।
Christmas day के लिए background Google पर search करके वहां से download कर सकते हैं।
Christmas day poster के लिए background एकदम simple और beautiful होनी चाहिए, जिससे आपका poster एक effective poster बनेगा।
जैसे ही आप background image सेलेक्ट करेंगे तो अब आपको इस image को 3:4 के Ratio में crop करे।

Image पर border लगाएं।


जैसे ही आप image को crop कर लेते हैं तो उसके बाद अब आपको Border लगाना है, जिससे आपकी image एक poster format में दिखेगी।
Border लगाने के लिए आपको नीचे बहुत सारे options दिखाई दे रहे होंगे, इनमें से Border वाले ऑप्शन को select करें।

Border के colour और size को optimize करें।


जैसे ही आप Border पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने ऊपर दिखाया अनुसार interface दिखाई देगा।
आप image के बॉर्डर को अपने अनुसार optimize करें।
Border के colour को change करने के लिए आपको उपर फोटो में दो Box दिखाई दे रहे होंगे, इन पर क्लिक करें और colour change करें।
यदि आप border के size को कम या अधिक करना चाहते हैं तो आपको outer, inner और Radius की lines दिखाई दे रहे हैं, इनसे size optimize करें।
Border अप्लाई करने के बाद ऊपर आपको ☑️ का चिन्ह दिखाई देगा, उस पर click करें।

क्रिसमस डे stickers, wishes और photo अप्लाई करें।


Border लगाने के बाद नीचे आपको Sticker का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
जैसे ही आप click करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
यहां आपको search का बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें और merry Christmas सर्च करें।
यहां आपको christmas day से संबंधित बहुत सारे sticker मिल जाएंगे, उनको अपनी पोस्टर में लगाएं।
और poster में अपनी photo लगाने के लिए नीचे आपको Add photo का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें और Gallery में से अपनी फोटो सेलेक्ट करें।
अपनी photo का background हटाने के लिए Remove background पर क्लिक करें और फोटो को poster में सही set करें।
Merry Christmas की बधाई/wishes लिखने के लिए नीचे text का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और text लिखें।
और साथ ही यदि आप अपना नाम और मोबाइल नंबर डालना चाहते हैं तो वह भी text में लिखें।
अब postet को save करने के लिए ऊपर कॉर्नर में arrow ➡️ पर क्लिक करें।
और फिर save पर क्लिक करें।
अब आपका merry Christmas poster गैलरी में save हो जाएगा और अब आप इसे share कर सकते हैं।

PicsArt App डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए Download बटन पर क्लिक करें और ऐप install करे।

यह भी पढ़ें:👇

Kinemaster से video edit कैसे करें? Full screen and No watermark

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर कैसे बनाएं?

Diwali Rangoli designs

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर कैसे बनाएं?

Merry Christmas templet

यहां आपको christmas day wishes (merry christmas poster ideas) से सम्बन्धित कुछ templet (merry christmas background )दिए जा रहे हैं जिनको christmas poster template free download करके आप सीधा ही उस पर अपनी photo, Name और mobile number लगाकर christmas day की बधाईयां (merry christmas wishes) दे सकते हैं।

इन christmas banner design को download करके PicsArt App में edit करके अपनी फोटो लगा सकते है।

christmas poster background images

christmas banner printable

इन poster में अपनी फोटो नाम और मोबाइल नंबर लगाकर share कर सकते हैं जिससे आपको बहुत सारे like मिलेंगे।

Conclusion

आशा है दोस्तों आज का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इस post में आपने सीखा कि christmas day poster kaise banaye, और साथ ही आप यहां से कुछ बेहतरीन merry Christmas templet भी download कर सकते हैं। आपकों यह लेख समझ में आ गया होगा लेकिन फिर भी कोई confusion है तो comment करके पूछ सकते हैं।

Latest Posts

Latest Posts