भारत त्यौंहारों का देश कहा जाता है क्योंकि भारत में हर दिन कोई ना कोई त्यौंहार सेलिब्रेट किया जाता है। त्यौंहारों के इस देश में कुछ त्यौंहार ऐसे हैं जो महान महापुरूषों के जन्मदिवस या पुण्यतिथि पर मनाए जाते हैं। शिक्षक दिवस भी इन्ही त्यौंहारों में से एक ऐसा त्यौंहार है जो डॉ. राधाकृष्ण सर्वपल्ली जैसे महान महापुरूष के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है। Teacher’s day को सम्पूर्ण भारत में सभी स्कूल, कॉलेज आदि शिक्षण संस्थानों में सेलिब्रेट किया जाता है।
शिक्षक दिवस समारोह पर सभी अपने टीचर्स का सम्मान करते हैं। आजकल लोग सम्मान करने के तरीकों को अलग ढंग से पेश करते हैं। सभी अपने मोबाइल से Teacher’s day poster बनाकर उसे share करते हैं। तो आइए हम आपको Happy Teachers Day frame editor के बारे में बताएंगे। जिसके द्वारा आप भी अपने मोबाइल फोन से happy teachers day photo frame बना सकते हैं।
शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है? (Teacher’s day celebration in India)

भारत में सन् 1962 से ही शिक्षक दिवस (Teacher’s day) 5 सितंबर को मनाया जाता है। शिक्षक दिवस इसलिए मनाया जाता है, क्योंकि इस दिन पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। वह भारत के राष्ट्रपति होने के साथ-साथ एक महान शिक्षक भी थे।। उन्हें बच्चों से बहुत अधिक लगाव था। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को सन् 1952 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपने छात्रों से अपने जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जताई थी, इसी कारण इस महान शिक्षक की जयंती पर 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है।
शिक्षक दिवस के दिन स्कूल, कॉलेज सभी शिक्षण संस्थानों में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस दिन कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। जिनमें शिक्षक और छात्र दोनों ही शामिल होते हैं। कार्यक्रम में स्टूडेंट अपने टीचर्स के सम्मान में स्पीच देते हैं, और उन्हें उपहार भी भेंट करते हैं। इस दिन स्टूडेंट से अपने टीचर्स का सम्मान करते हैं।
शिक्षक दिवस की बधाई फोटो कैसे बनाएं? (Teachers day wishes photo editing)
इस शिक्षक दिवस के मौके पर आप भी अपनी photo से Teachers Day Wishes with Photo and name से एडिटिंग करके अपने शिक्षक को Happy Teacher’s day wishes भेज सकते हैं। तो आइए हम आपको शिक्षक दिवस की बधाई पोस्टर के बारे में बताएंगे।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर कैसे बनाएं?
- Teacher’s day photoframe app इंस्टॉल करें।
सबसे पहले अपने smartphone के Playstore में जाए, और Teacher’s day photoframe app टाइप करें। और Search के बटन पर क्लिक करें।
उसके बाद Teacher’s day: Greeting, Photo Frame,GIF Quotes ऐप को Install करें।
ऐप इंस्टॉल होने के बाद इसे Open करें। -
App को open करने के बाद कुछ ऐसा interface दिखाई देगा जिसमें Teacher’s day विकल्प का चयन करें। - Teacher’s day photoframe पर दबाएं।
Teacher’s day photoframe [P] ऑप्शन पर क्लिक करें। - किसी एक frame को सेलेक्ट करें।
अब आप अपनी पसंद के अनुसार एक Frame को चुनें।
जिसमें आप अपनी photo को edit कर सकते हैं । - Arrow के चिन्ह् पर क्लिक करें।
आप जैसे ही Arrow पर क्लिक करें तो आपके सामने तीन option दिखेंगे, जिसमें से Gallery पर क्लिक करें।
और गैलरी में अपनी फोटो choose करें। - photo को सेट करें और save पर क्लिक करें।
इसके बाद अपनी फोटो को Frame में अच्छी तरह से edit करें।
Photo को Gallery में सुरक्षित करने के लिए Save पर क्लिक करें।
अब आपकी photo गैलरी में save हो जाएगी।
निष्कर्ष :
दोस्तो आप हमारी पोस्ट पसंद आई होगी। हमारी इस post में हमने जाना कि Teachers day wishes photo editing कैसे करें। आशा है कि अब आप भी अपने mobile phone से happy teachers day photo editing online करके अपने Teachers को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देंगे।