रविवार, मार्च 24, 2024

Wigo App क्या है? इससे Flight, Hotal और Train tickets कैसे बुक करें?

Hello friends, हमारी वेबसाइट kaisele.com में आपका स्वागत है। अगर आप भी फ्लाइट, ट्रेन और होटल की ऑनलाइन बुकिंग करना चाहते हैं और सोच रहे हैं कि घर बैठे ही मोबाइल से ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें तो आज हम आपको एक ऐसे Best treval booking app के बारे में बताएंगे जिस पर आप आसानी से फ्लाइट टिकट, ट्रेन टिकेट और होटल्स बुक कर सकते हैं। इस ऐप के बारे में और ज्यादा जानकारी पाने के लिए हमारे आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए।

Wego App क्या है?

Wego App भारत का Best treval booking app है जो की यात्रा को आसान करने के लिए बनाया गया है। जिसकी मदद से आप बिना किसी वेबसाइट पर जाएं अपनी फ्लाइट्स, ट्रेन टिकट और होटल्स रूम बुक कर सकते हैं। इसमें आप सैकड़ों देशों में हजारों ऑफर पा सकते हैं। बेहतरीन डिस्काउंट के साथ आपको इसमें कम हवाई किराया और होटल किराया देखने को मिलता है। इसमें आपको 1000 से भी ज्यादा साइटें देखने को मिलती है जिस पर आप हवाई टिकट्स, होटल्स रूम और रेलवे टिकट्स बुक कर सकते हैं। इस ऐप की मदद से आप अपनी यात्रा को आसान बना सकते हैं।

यह ऐप अरबी, अंग्रेजी, बहासा इंडोनेशिया, फ्रेंच, चीनी और कई अन्य भाषाओं सहित 20 भाषाओं में उपलब्ध है।

Wego App से फ्लाइट टिकट्स कैसे बुक करें?

यदि आप ऑनलाइन फ्लाइट टिकट बुक करना चाहते हैं तो wego ऐप के द्वारा बहुत ही आसान तरीके से टिकट्स बुक कर सकते हैं। आपको नीचे कुछ आसान से स्टेप्स दिए जा रहे हैं जिससे आप अपनी फ्लाइट बुक कर सकते हैं:-

  • सबसे पहले आपको Google play store या App store से Wego App डाउनलोड करें, और ओपन करें।
  • होमपेज पर आपको कुछ ऑप्शंस दिखाई देंगे जिसमें से Flight पर क्लिक करें।
  • अब तीन कैटेगरी One way, Round trip और Multi city दिखाई देगी, इनमें से आप जो यूज़ करना चाहते हैं वो यू़ज कर सकते हैं। One way का भी यूज़ कर सकते हैं।
  • फिर आपको नीचे कुछ details एंटर करनी होगी जैसे कि आपका Departure city, Destination, Departure date, Economy और पैसेंजर डीटेल्स सब सेलेक्ट करें।
  • यह सब सेलेक्ट करने के बाद नीचे दिए गए Search flight के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने कुछ आपके डिपार्चर से आपके डेस्टिनेशन तक जाने वाली सभी फ्लाइट price के साथ दिखाई देगी।
  • कोई भी एक फ्लाइट सेलेक्ट करें।
  • फिर आपके सामने काफी सारे अमाउंट शो होंगे उनमें से आपको एक पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपने फ्लाइट डिटेल्स fill करनी होंगी।
  • उसके बाद आपको नीचे अपना जेंडर, अपना नाम ,फोन नंबर, जीमेल आईडी एंटर करके आपको नीचे स्क्रोल डाउन करना है। नीचे आने के बाद आपको फ्लाइट टिकट्स का बैलेंस अमाउंट एड करना होता है जो आप किसी भी यूपीआई या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से कर सकते हैं।
  • यह सब सेलेक्ट करने के बाद आपको Book Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद कोई भी UPI पेमेंट सेलेक्ट करें और दिए गए amount को pay करें। अब आपकी request send हो जाएगी और आपके पास नोटिफिकेशन आ जाएगा जिससे आप अपनी डिटेल्स कन्फर्म कर सकते हैं। और अपनी booking हो जाएगी।
  • उसके बाद आपके पास booking receipt आ जाएगी जिसका आप screenshot या print निकलवा सकतें है।
ये भी पढ़ो👉  BGMI unban date 2023 in India/New Update

इस प्रकार आप Wego से flight booking कर सकते हैं।

Wego ऐप से होटल रूम कैसे बुक करें?

Wego ऐप से आप कहीं भी होटल बुक कर सकते हैं। होटल बुक करने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें:-

  • सबसे पहले wego app ओपन करें। होमपेज पर Hotals के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको कुछ डिटेल्स एंटर करनी होगी। जैसे डेस्टिनेशन, आप कहां की होटल बुक करना चाहते हैं।
  • उसके बाद आपको नीचे chek-in ऑप्शन दिखाई देगा कि आप किस date को चेक-इन करना चाहते हैं। और फिर chek out का भी ऑप्शन दिखाई देता है उसमें किस date को chek out करना चाहते हैं वो इंटर करें।
  • उसके बाद आपको पैसेंजर डिटेल्स एंटर करनी होंगी कि आप कितने लोग हैं उसमें आप एड रूम भी कर सकते हैं।
  • उसके बाद आपको search Hotal के ऑप्शन पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके सामने आपकी डेस्टिनेशन पर जितने भी होटल हैं उनकी लिस्ट सामने आ जाएगी।
  • उसके बाद उस लिस्ट में से अपना मनचाहा होटल सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • सेलेक्ट करते ही आपके सामने उस होटल्स की सभी डिटेल्स आ जाएंगी। उस होटल की लोकेशन भी आपके सामने आ जाएगी।
  • यह सब चेक करने के बाद आपको view के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, उसमें आपको अपना नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर एंटर करना है।
  • उसके बाद आपको नीचे Accept पर क्लिक करके Booking continue पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उसमें आपको होटल रूम का बैलेंस ऐड करना होगा। जिसके लिए आप क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
  • इसमें आप डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड को ऐड करें। और make ammount पर क्लिक करें।
  • अब आपके पास एक OTP आएगा उसे एंटर करते ही आपका होटल बुक हो जाएगा।
ये भी पढ़ो👉  Groww App क्या है? Groww ऐप से पैसे कैसे कमाएं?

इस तरह आप इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपने होटल्स बुक कर सकते हैं।

Wego App से ट्रेन टिकट कैसे बुक करें?

Wego ऐप से ट्रेन टिकट बुक करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • सबसे पहले Wego App ओपन करें और होमपेज पर Train के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको from और To वाले ऑप्शन में कहां से कहां तक जाना है वह जगह एंटर करें ।
  • उसके बाद Depart on में किस तारीख को travel करना चाहते हैं वो date एंटर करें। और search train के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आपके travel से रिलेटेड सभी trains की लिस्ट आ जाएगी, इसमें से जिस भी train में आप ट्रेवल करना चाहते हैं जो आपके टाइमिंग के हिसाब से सही है उसे सेलेक्ट करें।
  • अब आपके सामने एक और लिस्ट आएगी जिसमें आपको कितनी सीट available है वह दिखाई देंगे, अब इनमें से किसी एक को सेलेक्ट करें।
  • अब आपको अपनी कुछ details से डालनी होगी और फिर save पर क्लिक करें। उसके बाद आप जितने पैसेंजर ऐड करना चाहते हैं कर सकते हैं। आप अधिकतम 6 पैसेंजर ऐड कर सकते हैं।
  • और फिर अपने मोबाइल नंबर ईमेल ऐड्रेस पिन कोड आदि डिटेल्स एड करें और पेज को स्क्रोल डाउन करें नीचे आपको आई एग्री का ऑप्शन दिखाई देगा उसे सेलेक्ट करें और processed पर क्लिक करें।
  • अब आपको payment करना होगा आप जिस भी payment method से पेमेंट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें और पेमेंट करें।
  • ट्रांसिशन कंप्लीट होने के बाद आपकी ट्रेन बुक हो जाएगी और आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर ट्रेन बुकिंग से रिलेटेड नोटिफिकेशन आ जाएगा।
ये भी पढ़ो👉  Indus Battle Royale क्या है? Indus game/IBR कैसे खेलें?

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं।

निष्कर्ष:

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने Wego App से ट्रेवल टिकट बुकिंग करना सीख लिया होगा आशा है अब आपको ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने में कोई भी समस्या नहीं आयेगी।

Latest Posts

Latest Posts