मंगलवार, अप्रैल 23, 2024

खोया हुआ मोबाइल कैसे पता करे? Find my device App

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आप सभी का हमारी वेबसाइट kaisele.com पर। दोस्तों आज हम आपके लिए एक ऐसे App के बारे में जानकारी लेकर आए हैं, जिससे यदि आपका phone या आपके किसी friend का phone खो गया है तो जिस इंसान को आपका mobile मिला है वह आपके phone में उपलब्ध कोई भी Personal information प्राप्त ना कर सके। और यदि आप अपने मोबाइल की security के लिए Reset करना चाहते हैं, तो आप सोच रहे होंगे कि बिना phone के आप उसे रिसेट कैसे करें? इस problem की solution के लिए आज हम आपके लिए एक पोस्ट khoya huaa mobile kaise pata Karen लेकर आए हैं। यदि आप अपने lost mobile को दूसरे mobile से रिसेट करना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट अपने खोया हुआ फ़ोन कैसे ढूंढे को end तक जरूर पढ़िए।

चेतावनी: इस पोस्ट को पढ़ने से पहले हम आपको बता दें कि, आप इस पोस्ट का गलत इस्तेमाल ना करें। यह post केवल आपके personal data information की security के लिए बनाई गई है।

खोए हुए फोन का डाटा डिलीट कैसे करें?

How to delete data from lost android phone: आमतौर पर हम अपने smartphone को screen lock लगा के रखते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि phone को lock करना जरूरी नहीं होता, इसलिए हम फोन को unlock ही रखते हैं। यदि हमारा मोबाइल कहीं गुम हो जाए या फिर कोई चोर उठा ले तो ऐसे में क्या करें?

चोरी हुए mobile को कैसे ढूंढे?

कई बार ऐसा होता है कि हमारा फोन IMEI number और फ़ोन की location से भी आपका mobile लंबे समय तक नहीं मिल पाता है, ऐसे में वह व्यक्ति हमारे फोन में पर्सनल डाटा जैसे photos, Whatsapp masseges, SMS या कोई अन्य डाटा जिसे हम किसी दूसरे के साथ share नहीं कर सकते हैं, वह उसे मिल सकती है और वह व्यक्ति इन personal details का गलत इस्तेमाल करके Blackmail कर सकता है। इस समय केवल अपने मोबाइल को reset करके ही secure कर सकते हैं। यदि आप अपने खोये हुयेत मोबाइल को रिसेट मारना चाहते हैं तो इसके लिए आपको find my divice ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा। तो आइए इस app के द्वारा हम आपको step by step फोन को रिसेट करना बताएंगे।

find my device app download

find my device ऐप को आप सीधा playstore से डाउनलोड कर सकते हैं। इस app की मदद से आप अपने खोये हुई mobile को ढूंढ सकते हैं। यह app आपके phone की live location निकाल कर phone को खोजने में help करता है। इस ऐप से गुम हुए Android phone, tablet और watch भी खोज सकते हैं।

मेरा डिवाइस ढूंढो ऐप कैसे काम करता है?

Find my divice मुख्य रूप से आपके खोए हुए किसी भी डिवाइस जैसे Android phone, tablet or watch को ढूंढ सकता है। हम आपको इस ऐप के फीचर्स को एक ही करके समझाते हैं और आपको बताएंगे कि इस app का कैसे यूज करते हैं।

जैसे ही आप find my divice को open करेंगे, तो आपके सामने 2 option दिखाई देंगे। जिसमें Continue as user name or sign in as guest के दो ऑप्शन दिखाई देंगे।

इसमें से यदि आप continue as user name पर क्लिक करेंगे तो आपके hand मे जो मोबाइल है उसकी location दिखाई देती हैं। और उसके साथ ही आपके फ़ोन के model name, battery और SIM के बारे में दिखाया जाता है। साथ ही नीचे play sound और secure device के विकल्प मिलेंगे। यदि आप play sound पर क्लिक करते हैं तो आपके phone में ringtone बजने लग जाएगी। यदि secure device पर क्लिक करते हैं तो lock screen पर massege भेज कर phone lock कर सकते हैं।

यदि आप sign in as guest पर क्लिक करते हैं तो आप जिस फोन की location निकालना चाहते हैं, उसकी Gmail ID और password डालकर उसकी लोकेशन निकाल सकते हैं। और साथ ही उसमें play sound, secure device और Erase का option मिलेगा। जिससे आप उस mobile को secure कर सकते हैं। play sound को जैसे ही click करेंगे, तो आपका फोन जहां कहीं भी है, वह बजने लगेगा। यदि आप Erase पर क्लिक करते हैं तो उस डिवाइस में उपलब्ध सारा data डिलीट हो जाएगा।

इस प्रकार यह App आपके खोए हुए मोबाइल को ढूंढने के लिए एक अच्छा सिद्ध हो सकता है। आशा है आपको ये फीचर्स समझ में आ गए होंगे।

चोरी हुए mobile को दुसरे mobile से reset कैसे करें?

यदि आप एक फोन से दूसरे फोन को रिसेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको दो चीजों की आवश्यकता होगी। सबसे पहले आपको find my divice ऐप को डाउनलोड करना होगा। यह app ऊपर दिए गए Download के लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। और साथ में आप अपने खोए हुए मोबाइल को reset करना चाहते हैं तो उसकी Gmail ID और password पता होना चाहिए। तो आइए हम शुरु करते हैं कि अपने चोरी हुए फोन की डाटा डिलीट कैसे करें

find my divice ऐप डाउनलोड करें।

सबसे पहले ऊपर दिखाए गए Download के बटन को क्लिक करें और find my divice App install करें।
Install होने के बाद इसे open करें। जैसे ही आप इसे open करेंगे तो आपको अपनी Gmail ID और password सबमिट करना होगा।

sing in as guest पर दबाएं।

अब आपके सामने एक नया पेज open होगा। इसमें दो option दिखाई देंगे, जिनमें से sign in as guest के विकल्प पर क्लिक करें।

Gmail ID डालें और Next दबाएं।


अब आपको जिस mobile को reset करना है, उसकी Gmail ID डाले और Next पर क्लिक करें।

password डाले और Next दबाएं।

अब यहां उस gmail ID के password डालें और next पर क्लिक करें।

Erase Device के option पर दबाएं।


अब आपने जिस gmail ID को डाला है, उस mobile phone की location कुछ समय बाद connect हो जायेगी।
साथ ही उसकी फोन की बैटरी और जो सिम उसमें काम कर रही है, वह दिखाई देगी।
यहां आपको तीन options दिखाई देंगे।
Play sound पर क्लिक करेंगे, तो वह फोन बजने लगेगा।
Secure device पर क्लिक करके phone को secure कर सकते हैं।
यदी आपको phone Reset करना हैं तो Erase Device पर क्लिक करें।

Erase Divice पर क्लिक करें।


अब आपके सामने Erase Device का बटन दिखाई देगा, उस पर click करें।

अब आप को फिर से Gmail ID और password सबमिट करना होगा और फिर Next पर क्लिक करें।

Erase पर क्लिक करें।

अब आप जैसे ही Next पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने permanently Erase का ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें ERESE के option पर क्लिक करें।
आप जैसे ही erase को ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो autometic ही आपने जिस फोन के डाटा को erase किया है, वह फोन reset हो जाएगा।
यानि उस फोन में उपलब्ध सभी डाटा डिलीट हो जाएंगे।

इस प्रकार आप अपने या अपने फ्रेंड के फोन को secure कर सकते हैं और खोए हुए फोन को ढूंढ सकते हैं।

conclusion

आशा है दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी। हमने यह पोस्ट केवल खोए हुए फोन (lost mobile) को ढूंढने के लिए और उसकी डाटा सिक्योरिटी के लिए बनाई है।कृपया इसका गलत इस्तेमाल ना करें। यदि आप इसका गलत इस्तेमाल करेंगे तो इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Latest Posts

Latest Posts