मंगलवार, अप्रैल 23, 2024

मकर संक्रान्ति पोस्टर कैसे बनाएं? (Makar sankranti banner download)

पल पल सुनहरे फूल खिले, कभी ना हो काटो का सामना, जिंदगी आपकी खुशियों से भरी हो, सक्रांति पर हमारी यही शुभकामना…. शुभ संक्रांति..!

नमस्कार दोस्तों, आप सभी का स्वागत है हमारी वेबसाइट kaisele.com पर। तो दोस्तों नववर्ष का आगाज हो चुका है। आशा है आप ने नववर्ष को बड़ी धूमधाम से celebrate किया होगा। नववर्ष के आरंभ में ही मकर सक्रांति मनाई जाती है। नया साल आने के बाद सबसे पहला त्यौहार मकर सक्रांति को ही मनाया जाता है। वैसे तो दोस्तों आप सभी मकर संक्रांति के बारे में जानते होंगे, कि मकर सक्रांति क्यों मनाई जाती हैं। मकर सक्रांति को लेकर बहुत सी पौराणिक लोक कथाएं प्रचलित हैं, लेकिन वैज्ञानिक तौर पर देखें तो मकर सक्रांति इसलिए मनाई जाती है क्योंकि इस दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण में प्रवेश करता है, यानि हम सही रूप से माने तो पृथ्वी का उत्तरी गोलार्ध सूर्य की तरफ मुड़ जाता है और इसी दिन को मकर सक्रांति के रूप में मनाया जाता है। मकर सक्रांति प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी को मनाया जाता है लेकिन कभी-कभी हम 15 जनवरी को भी मनाया जाता है। मकर सक्रांति को एक बहुत बड़े उत्सव के रूप में मनाया जाता है।

वैसे हम कहे तो हम मोबाईल युगीन सभ्यता में जी रहे हैं और इस मोबाइल के युग में हम लगभग हर त्यौहार मोबाइल फोन के जरिए ही celebrate करते हैं। मोबाइल के जरिए ही हम अपने दूरदराज दोस्तों या रिश्तेदारों को शुभकामनाएं संदेश भेजते हैं।

हम आपको कुछ इस प्रकार का Makar Sankranti poster बनाना सिखाएंगे। तो आइए हमारी पोस्ट (Happy makar Sankranti poster kaise banaye) को end तक जरूर पढ़िए।

Makar Sankranti poster/banner download

Happy makar Sankranti banner

मकर संक्रांति का यह पर्व पुरे देश भर में बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है। यह त्यौहार अलग अलग परंपराओं के रंगों से सजा है। देश के प्रेत्येक राज्य में अलग अलग तरीके से मनाया जाता है। इसे हर राज्य में अलग अलग नाम से पहचाना जाता है। मकर संक्रांति को उत्तर प्रदेश में दान का पर्व, पंजाब और हरियाणा में लोहड़ी, बिहार में मकर संक्रांति और राजस्थान में तो इसे अलग ही तरीके से celebrate किया जाता है। राजस्थान में यह पर्व सास और बहु के लिए एक अलग ही महत्व रखता है। तो पुरे भारत में इसे किसी न किसी रूप में मनाया जाता है।

लेकिन हम आज की जनरेशन की बात करें तो आजकल हर festival मोबाइल के बिना अधूरा सा है। तो आपको आज की जनरेशन के अनुसार कुछ ऐसे poster या banner नीचे दिए जा रहे हैं जिन पर आप अपनी फोटो, नाम और मोबाइल नंबर आदि लगाकर मकर संक्रांति पोस्टर (makar Sankranti poster) बना सकते हैं।

अपनी फोटो से मकर संक्रांति पोस्टर कैसे बनाएं? (Happy makar Sankranti poster Kaise banaye)

मकर संक्रांति के इस पावन अवसर पर आप भी कुछ नए तरीके से अपने दोस्तों को मकर संक्रांति की बधाई (makar Sankranti wishes) देना चाहते हैं तो आप इन मकर संक्रांति पोस्टर ( makar Sankranti poster) पर अपनी फोटो लगाकर Facebook, Twitter, Instagram या whatsapp पर share कर सकते हैं जिससे आपको बहुत सारे likes और comment आएंगे।

यह भी पढ़ें:

अपनी फोटो से Happy New year पोस्टर कैसे बनाएं?

Christmas day पोस्टर कैसे बनाएं?

Happy new year wishes poster kaise banaye in hindi

नए साल पर celebrate करने के लिए कुछ best जगह

यदि आप इन मकर संक्रांति पोस्टर/बैनर ( makar Sankranti poster/banner) पर अपनी फोटो लगाकर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो नीचे दी गई steps (apni photo se makar Sankranti poster kaise banaye) को follow करें।

  • सबसे पहले ऊपर दिए गए happy makar Sankranti wishes poster में से कोई भी banner डाऊनलोड करें।
  • banner /poster डाउनलोड करने के लिए बैनर पर long press करें। और फिर आपके सामने download लिखा हुआ होगा उस पर क्लिक करें। आपकी image gallery में save हो जायेगी।
  • अब आपको फोन के play store में जाएं और वहां से PicsArt App install करें।
  • PicsArt ऐप open करें और जैसे ही आप इसे open करेंगे तो तो यह आपसे कुछ permissions मांगेगा जिसे allow करें।
  • अब आपके सामने एक ‘+’ का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। और उसके बाद Edit a photo पर क्लिक करें।
  • अब आपको download किया हुआ makar Sankranti banner सेलेक्ट करना होगा।
  • banner सेलेक्ट करने के बाद आपकों नीचे Add photo का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक करें और आप जो photo पोस्टर पर लगाना चाहते हैं उसे select करें।
  • photo के background हटाने के लिए Remove background के option पर क्लिक करें अब आपकी photo का background हट जाएगा।
  • अब आपको अपनी फोटो banner में Any photo here लिखा हुआ है वहां लगाना है।
  • photo के अलावा आप अपना नाम और मोबाइल नंबर भी banner में डाल सकतें हैं।
  • अब save पर क्लिक करें।
  • अब आप इस मकर संक्रांति शुभकमना पोस्टर/बैनर को शेयर कर सकते हैं।

निष्कर्ष :

तो दोस्तों आप ने सीख लिया होगा कि अपनी फोटो से मकर संक्रांति पोस्टर कैसे बनाएं? आशा है दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस post में आपने PicsArt App के जरिए makar Sankranti wishes poster बनाना सीख लिया है इस app के द्वारा आप अपनी फोटो editing करके किसी भी प्रकार का poster बना सकते है। आपकों फिर से एक बार मकर संक्रांति के इस पावन पर्व पर बहुत बहुत बधाई।

धन्यवाद …!

Latest Posts

Latest Posts