शनिवार, अप्रैल 27, 2024

WhatsApp Edit Feature: यूजर्स का इंतजार खत्म, अब गलत हुए मैसेज को कर सकेंगे एडिट…

आखिर लंबे समय के इंतजार के बाद WhatsApp ने आखिर इस नए फीचर का roll-out कर दिया है। व्हाट्सएप पर टाइप करते समय यूजर्स को काफी बार यह प्रॉब्लम आती है कि वह मैसेज तो टाइप कर देते हैं लेकिन कभी-कभी गलत टाइप हो जाता है और जल्दी जल्दी में उस मैसेज को भेज देते है। मैसेज भेजने के बाद उसे ठीक नहीं किया जा सकता है, केवल delet करके ही गलती सुधार सकतें हैं। भेजे गए मैसेज को एडिट करने का कोई भी ऑप्शन नहीं होता है। यूजर्स को काफी लंबे समय से इंतजार था कि व्हाट्सएप पर ऐसा फीचर है जिससे वह अपने गलत टाइप किए हुए मैसेज को एडिट कर सकें। और अब व्हाट्सएप ने इस फीचर को लॉन्च कर दिया है। WhatsApp के इस न्यू फीचर का नाम WhatsApp text edit फीचर है। तो आइए इस फीचर के बारे में चर्चा करते हैं कि यह नया फीचर क्या है और कैसे इस्तेमाल करें।

WhatsApp Text Edit Feature Roll-out:

व्हाट्सएप एक इंस्टेंट मैसेजिंग एप है जो भारत सहित पूरे विश्व में एक पॉपुलर ऐप है। व्हाट्सएप के यूजर्स की बात करें आए दिन इसकी संख्या बदल रही है। व्हाट्सएप को लाखों करोड़ों लोग यूज करते हैं। Meta के सीईओ मार्क ज़ुकरबर्ग ने Facebook पर जानकारी दी है कि WhatsApp पर नए फीचर Whatsapp Text Edit को रॉल ऑउट कर दिया गया है। जिसके द्वारा आप भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकते हैं। लेकिन यह ऑप्शन केवल 15 मिनट तक ही रहेगा। यानि आप मैसेज भेजने के 15 मिनट तक ही एडिट कर सकते हैं। उसके बाद नहीं कर सकते हैं। फिर उसके बाद डिलीट ही कर सकते हैं।

WhatsApp का यह फीचर लॉन्च कर दिया गया है और धीरे धीरे सभी यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। अभी के लिए इस फीचर को सभी इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं लेकीन आने वाले दिनों में यह व्हाट्सएप एडिट फीचर एंड्रॉयड और आईओएस सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

कैसे इस्तेमाल करें WhatsApp edit feature का?

WhatsApp पर जब हम कोई गलत text टाइप करके उसे भेज देते हैं और फिर उस मैसेज को सही करने के लिए डिलीट के अलावा कोई विकल्प नहीं होता है लेकिन जब तक हम मैसेज को डिलीट करते हैं, तब तक सामने वाला मैसेज को पढ़ लेता है। और हम हसीं के पात्र बन जाते हैं। तो आपकी इसी समस्या को दूर करने के लिए व्हाट्सएप में इस नए फीचर का रोल आउट किया है। चलिए अब हम बात करते हैं कि इसे व्हाट्सएप पर टैक्स्ट एडिट फीचर को इस्तेमाल कैसे करें, जानने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें:-

  • फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सएप में उस चैट को ओपन करें जिसे आप एडिट करना चाहते हैं।
  • ध्यान रहें, मैसेज भेजने के बाद 15 मिनट में ही उस मैसेज को एडिट कर सकते हैं।
  • अब जिस चैट को एडिट करना चाहते हैं उस पर लॉन्ग प्रेस करें।
  • यहां आपको Edit का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • और अब गलत टाइप किए गए मैसेज को सही करें और resend करें।
  • इसके अलावा आप इसमें और text भी जोड़ सकते हो।

हालांकि मैसेज को भेजकर एडिट करने के बाद उस मैसेज पर Edited tag लग जाएगा यानि कि सामने वाले को पता चल जाएगा कि यह मैसेज एडिट किया है। लेकिन यह पता नहीं चलेगा कि क्या एडिट किया गया है।

Facebook में यह edit feature पिछले 10 साल से ही उपलब्ध है यानि Facebook पर भेजे गए मैसेज को एडिट करने का ऑप्शन पहले से ही मौजूद था और अब WhatsApp के लिए भी इस व्हाट्सएप टैक्स्ट एडिट फीचर को लॉन्च कर दिया गया है। अब यूजर्स व्हाट्सएप पर और अधिक बेहतर अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।

Latest Posts

Latest Posts