शनिवार, अप्रैल 27, 2024

WhatsApp chat lock: व्हाट्सएप का नया फीचर हुआ रॉलआउट, जो आपकी निजी बातचीत को बनाएगा और भी सुरक्षित…!

WhatsApp अपने यूजर्स की बातचीत को और बेहतर बनाने के लिए कोई न कोई फीचर रोलआउट करता है। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया है कि WhatsApp chat lock नाम के एक नए फीचर को रोल आउट किया जा रहा है जिससे आप अपनी व्हाट्सएप चैट को लॉक कर सकते हैं। यानी कि किसी भी पर्सनल व्यक्ति के साथ हुई निजी बातचीत को chat lock के द्वारा और अधिक प्राइवेट और सिक्योर कर सकते हो।

इस आर्टिकल में आप जानेंगे:-

    क्या है इसकी ख़ास बातें?

    अभी तक व्हाट्सएप पर केवल ऐप लॉक ही उपल्ब्ध था जिससे हम केवल व्हाट्सएप पर पासवर्ड, पैटर्न या फिंगरलॉक लगाकर ऐप को लॉक कर सकते है लेकिन किसी के साथ हुई निजी बातचीत को लॉक नहीं कर सकते। यूजर्स को काफ़ी लंबे समय से इंतजार था कि व्हाट्सएप पर ऐसा फीचर उपल्ब्ध हो जिससे वे अपनी पर्सनल चैट को छुपा सके और उसे ज्यादा सिक्योर कर सकें।

    यूजर्स की इस समस्या के समाधान के लिए व्हाट्सएप ने WhatsApp app lock फीचर को लॉन्च किया है। इस ऐप का इस्तेमाल करने के बाद यदि कोई आपके व्हाट्सएप में एंटर हो जाता हैं तब भी वह उस व्यक्ति( जिस पर आपने चैट लॉक लगाया है) के साथ आपकी पर्सनल चैट को नही देख पाएगा। यदि आप चाहते हैं कि आपकी पर्सनल चैट के बारे में किसी को पता नहीं चले तो आप उस चैट को hide कर सकते हैं।

    यह फीचर Android और iOS दोनो यूजर्स के लिए हैं। इस फिचर से आप अपने specific चैट में प्राइवेसी की एक एक्स्ट्रा लेयर जोड़ने के लिए चैट लॉक सुविधा चालू कर सकते हैं। मैसेजेस को पढ़ने या भेजने के लिए, आपको अपने फ़ोन पासकोड, फेस आईडी या फ़िंगरप्रिंट जैसे डिवाइस प्रमाणीकरण (device authentication) का उपयोग करके अपनी चैट को अनलॉक करना होगा। ये चैट लॉक किए गए चैट फ़ोल्डर में आपकी अन्य चैट से अलग रखी जाएंगी।

    • चैट locked होने पर notification content और contact छिपे रहते हैं। नोटिफिकेशन Whatsapp:1 new massage के रूप में दिखाई देगा।
    • Midia को प्राइवेट रखने में मदद के लिए, मीडिया को अपने फ़ोन की गैलरी में save करने के लिए आपको chat lock बंद करना होगा।
    • Group chat और Mute chat को भी लॉक किया जा सकता है।
    • Call लॉक नहीं होंगे। लॉक चैट contect या group से कॉल chat lock लगाने के बाद भी दिखाई देगी।
    • जब आप अपने फ़ोन से चैट लॉक चालू करते हैं, तो यह केवल उसी फ़ोन पर चैट लॉक करेगा। यदि आपके पास व्हाट्सएप से जुड़े अन्य डिवाइस हैं, जैसे डेस्कटॉप कंप्यूटर, तो उन लिंक किए गए डिवाइस पर चैट लॉक नहीं होंगे।
    • यदि आप व्हाट्सएप पर Backup और Restore फीचर का उपयोग करते हैं, तो नए फोन पर रिस्टोर करने के बाद भी आपकी लॉक की गई चैट लॉक रहेगी। अपनी लॉक की गई चैट को एक्सेस करने के लिए आपको पहले डिवाइस ऑथेंटिकेशन (फिंगरप्रिंट या फेस आईडी) सेट अप करना होगा।
    • जब आप चैट लॉक चालू करते हैं, तो आप जिस व्यक्ति से चैट कर रहे हैं, उसे पता नहीं चलेगा कि आपने चैट लॉक कर दी है।
    • अगर आप किसी Archived चैट को लॉक करना चाहते हैं, तो आपको पहले उसे unarchived करना होगा, फिर उसे लॉक करना होगा।

    WhatsApp chat lock कैसे लगाएं?

    (How to turn on chat lock on WhatsApp?)

    WhatsApp चैट लॉक फीचर एक सुरक्षा सुविधा है जिसका उपयोग चैटों को एन्क्रिप्टेड रखने और चैट ऐप्लिकेशन के लॉक करने के लिए किया जा सकता है। इसे उपयोग करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें:

    • सबसे पहले व्हाट्सएप को अपडेट करें।
    • WhatsApp chat lock लगाने के लिए व्हाट्सएप ओपन करें।
    • जिस चैट को लॉक करना चाहते हैं उस में जाएं और profile name पर क्लिक करें।
    • यहां आपको chat lock का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
    • और उसे enable करें।
    • अब आपको अपना फिंगरप्रिंट लगाना होगा और save करे।
    • अब आपका चैट locked हो जाएगा।

    व्हाट्सएप चैट लॉक को कैसे assess करें?

    (How to assess locked chat on WhatsApp?)

    व्हाट्सएप चैट पर लॉक लगाने के बाद अब यदि आप उस कॉन्टेक्ट से चैट करना चाहते हैं तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करें:

    • व्हाट्सएप ओपन करें और स्क्रीन को नीचे की ओर स्वाइप करें।
    • अब आपको locked chats सेक्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
    • अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट, फेस या पासवर्ड (जो भी आपने लगाया है) लगाएं।
    • अब आप उस locked chat screen में पहुंच जाएंगे।

    व्हाट्सएप चैट लॉक को बंद कैसे करें?

    (How to turn off WhatsApp chat lock?)

    यदि आप अपने कॉन्टेक्ट को locked chat सेक्शन से बाहर निकलना चाहते है तो नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:

    • व्हाट्सएप ओपन करें और स्क्रीन को नीचे की ओर स्वाइप करें।
    • locked chats पर क्लिक करें।
    • अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट यूज करें।
    • जिस चैट को locked chat से बाहर निकालना चाहते हैं उस में जाएं।
    • profile पर क्लिक करें, यहां chat lock का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
    • उसके बाद चैट लॉक को unable करे और एक बार फिर फिंगरप्रिंट यूज करें।
    • अब यह कॉन्टेक्ट locked chat सेक्शन से बाहर आ जाएगा।

    Latest Posts

    Latest Posts