नमस्कार दोस्तों, 5G spectrum auction में स्पेक्ट्रम्स की नीलामी खत्म हो चुकी हैं। spectrum से जुड़े सारे नतीजे आ चुके हैं। spectrum auction में स्पेक्ट्रम कौनसी mobile company ने कितना खरीदा, इससे जुडी सारी जानकारी आपको मिल चुकी होगी। हमारी पोस्ट में हमने आपको jio 5G sim launch date, price, Jio 5G phone, Jio 5G plan आदि से संबंधित सारी जानकारी दे दी है। आपको पता है jio टेलिकॉम कंपनी जल्द ही भारत में 1000 cities में jio 5G network launch करने वाली है। 5G spectrum auction में Reliance Jio ही no.1 position पर रही है। Jio ने ही सबसे ज्यादा spectrum खरीदा है। और जिओ टेलीकॉम कंपनी ही सबसे पहले 5G network लॉन्च करने जा रही है। इसके बाद no. 2 position पर Airtel कंपनी हैं।
Airtal टेलीकॉम कंपनी की तरफ से अभी यह जानकारी मिली है कि वह भी अगले महीने 2022 में Airtal 5G network लॉन्च कर सकती है। एयरटेल भी टॉप 13 cities में 5G लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हो सकता है, अगले कुछ सालों में लगभग 2024 तक यह पुरे भारत में 5G नेटवर्क प्रोवाइड करवाए।
अब 5G net भारत में भी ! 5G launch in india in Hindi
तो आइए आज की हमारी इस post में हम आपको Airtal 5G से संबंधित सारी जानकारी देंगे। हम आपको बताएंगे कि airtel 5g sim in india कब आयेगी। यहां आपको Airtel 5G sim card cost से लेकर Airtel 5G plan list तक सारी जानकारी दी जाएंगी।
Airtel 5G sim card launch in india (भारत में 5G सिम कब आएगा?)
airtel 5g sim available in india in hindi: एयरटेल 5G सिमकार्ड भारत में कब आएगा, इससे जुडी कोई भी ऑफिशियल इंफॉर्मेशन नही आई है लेकिन airtel 5g SIMcard launch date की संभावित तारिख अगस्त 2022 हो सकती हैं। Airtel ने अभी केवल यह जानकारी दी है कि वह अगले महीने यानि अगस्त 2022 में Airtel 5G service प्रोवाइड करवा सकती है तो फिर हो सकता है कि वह 5G सर्विस launch करने के बाद Airtel 5G sim card प्रोवाइड करवाए।

Airtel 5G sim price
एयरटेल टेलिकॉम कंपनी ने अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है कि Airtel 5G SIM card cost कितनी होगी। लेकिन ऐसा हो सकता है कि शायद Airtel 5G network launch होने के बाद एयरटेल airtel 5g sim card price in india से संबंधित कोई घोषणा कर दे। सिम खरीदने के लिए Airtel 5G sim buy online या offline भी shopping कर सकते हैं।
4G to 5G: ऐसा भी हो सकता है कि आपको 5G service in india लेने के लिए 5G SIM card की आवश्यता ही नहीं पड़े। क्योंकी हो सकता है 4G SIM में ही 5G network प्रोवाइड किया जाए। तो उसके लिए Airtel 4G sim को ही 5G में convert करवाना पड़े।
Airtel 5G plans in india
Airtel 5G ने launching से पहले ही अपने custmars को reacharge plan से संबंधित यह खुशखबरी दे दी है कि वह दो प्रकार के रिचार्ज प्लान provide करवाएगी। Airtel 5G सेवा के शुरु होने से पहले ही एयरटेल कम्पनी ने 60 दिन की validity और 90 दिन की validity वाले दो रिचार्ज प्लान पेश किए हैं। इस plan में 60 days और 90 days की वैधता प्रदान की जाएगी जिसमें unlimited free calling, data और SMS का लाभ दिया जा रहा है। तो आइए हम इन दोनों रिचार्ज प्लान की बात करते हैं:
Airtel 5G reacharge plan 60 days:

Airtel 5G के 60 दिन की वैधता के इस reacharge plan की कीमत 519 रुपए होगी। यदि आप अपने फोन में यह रिचार्ज प्लान करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 519 रुपए की राशि चुकानी पड़ेगी। यह reacharge plan आप नजदीकी Airtel retailer के पास जाकर online या offline भी करवा सकतें हैं। इस reacharge plan में आपको 60 दिनों की लंबी validity मिलेगी। जिसमें आपको अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग,1.5GB data/day और daily 100 SMS का ऑफर मिलेगा।
Airtel 5G reacharge plan 90 days:

90 दिनों की वैधता के इस plan की कीमत 779 रुपए होगी। 90 दिनों की इस validity में 1.5GB data/day, unlimited calling और 100 SMS/day पेशकश किया जायेगा।
निष्कर्ष
तो दोस्तों हमारी वेबसाइट kaisele.com पर आपको 5G service से reletade सारी जानकारी मिल गई होगी। उम्मीद है हमारी पोस्ट आपको पसंद आई होगी। आज हमने जाना कि Airtel 5G sim in india कब आयेगी। और Airtel 5G sim price/cost से लेकर Airtel 5G reacharge plan list 2022 तक सारी जानकारी मिल गई होगी।