रविवार, अप्रैल 28, 2024

किसी भी website पर traffic कैसे देखें?(How to see views on website )

नमस्कार दोस्तों, यदि आप भी नए Blogger हो, तो आज की हमारी इस पोस्ट में आपको एक अच्छी जानकारी दी जाएगी। यदि आप भी एक New blogger हो और आपने एक नई वेबसाइट open की है और उसमें Blog post लिखना शुरू कर दिया है और उन्हें publish कर दिया है, यदि आप उन post के views देखना चाहते हैं या अपनी website पर Traffic check करना चाहते हो तो website traffic checker कैसे लगाएं। तो आज के हमारे इस पोस्ट में हम आपको Free Traffic checker tool के बारे में बताएंगे। और साथ ही Blog mein traffic kaise badhaye इसकी कुछ आसान Tricks के बारे में जानकारी देंगे।

Website Traffic checker
Web traffic

Website Traffic क्यों check करना चाहिए?

यदि आप नए Blogger हो और अपनी वेबसाइट पर लगातार कड़ी मेहनत किए जा रहे हो, तो वेबसाइट पर हमारी perform कैसी है, हमने कितनी मेहनत की है, और कितनी करनी चाहिए। इसके बारे में जानकारी लेने के लिए हमें Website Traffic की जानकारी लेनी चाहिए। ट्रैफिक से हमें पता चलता है कि हमने जो Blog post लिखी है उसको कितने लोगों ने देखा है या उस post के कितने views है।

zuppi gold apk पैसे कमाने वाला ऐप

Website Traffic checker से हमें यह भी पता चलता है कि यह ट्रैफिक कहां से आ रहा है, कौन सी post से सबसे ज्यादा ट्रैफिक आ रहा है। इसके बारे में हम जानकारी वेबसाइट ट्रेफिक से चेक कर सकते हैं। तो आइए हम बताते हैं कि वेबसाइट ट्रेफिक कैसे चेक करें।

Website/Blog traffic कैसे चेक करें? (How to see blog views/traffic on wordpress)

यदि आप अपनी वेबसाइट पर traffic check करना चाहते हैं तो हम आपको Best website Traffic checker tool के बारे में बताएंगे। हम आपको बता दें कि सबसे अच्छा website Traffic checker टूल post views counter है जिस से आप आसानी से अपनी वेबसाइट पर Traffic check कर सकते हैं। हम आपको step by step वेबसाइट ट्रेफिक चेक करना बताएंगे तो नीचे दिए गए steps को follow करें।

Ludo खेलो पैसे जीतो – online Earning App

सबसे पहले अपनी website के Dashboard में जाए।

Menu में जाकर plugins पर क्लिक करें।

plugins में तीन options दिखेंगे।

“Add New” पर click करे।

जैसे ही Add New पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया page open होगा।

इसमें एक plugin search Bar दिखेगा।

“Post views counter” टाइप करें।

Post views counter सर्च करने के बाद आपके सामने Post Views counter का tool show होगा।

Post views counter को टैब करे।

Install और Active करें।

अब जैसे ही post views counter ओपन होगा। इसके सामने install का बटन दिखेगा।
उसे इंस्टॉल करें।

इंस्टॉल होने के बाद इसे Activated करें।

फिर वापस menu में जाकर settings पर क्लिक करें।

Settings में “post views counter post” पर क्लिक करें।

अब आपको settings में post views counter दिखेगा उसे दबाएं।
अब आपके सामने सारा डैशबोर्ड open हो जाएगा।
अब आप अपनी वेबसाइट का traffic check कर सकते हैं।

conclusion:

इस प्रकार आप अपनी online traffic check कर सकते हैं और इससे आपको पता चलता है कि आपकी किस पोस्ट पर सबसे अधिक में ट्रैफिक आ रहा है इस प्रकार आप अपनी पोस्ट में और अधिक ट्रक लाने की कोशिश भी कर सकते हैं। आशा है दोस्तो आपको हमारी यह post पसंद आई होगी। आप जो जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, वह आपको मिल गई होगी धन्यवाद।।

Latest Posts

Latest Posts