गुरूवार, अप्रैल 18, 2024

4G SIM को 5G SIM में upgrade कैसे करें? (Jio/Airtel 4G to 5G)

अब भारत में जल्द ही 5G network launch in India होने वाला है। 5G नेटवर्क के launch होने से संबंधित बहुत सारी News सोशल मीडिया पर अपलोड हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 5G service लगभग 20 अक्टूबर 2022 तक भारत में लॉन्च हो सकता है, इससे जुड़ी बहुत सी ख़बरें आपको मिल गई होगी। अब जैसे ही 5G network launch होगा, तब 5G phone, और 5G SIM भी लॉन्च होंगे। तो आइए आज के हमारे इस पोस्ट में हम आपको 5G Network all details से रिलेटेड सारी जानकारी देंगे।

JIO 4G convert to 5G
4G to 5G network

हम इस पोस्ट में आप जानेंगे कि 5जी नेटवर्क लॉन्च होने के बाद क्या आपको 5G फोन लेना पड़ेगा या नहीं, क्या 5G नेटवर्क 4G phone में ही चलेगा। और साथ ही आपके मन में यह सवाल भी होगा कि, यदि 5G नेटवर्क 4G फोन में ही चले तो, क्या 5जी सिम लेनी पड़ेगी। या 4G sim में ही 5G network चलेगा। यदि हां तो 4G को 5G में कैसे अपग्रेड करें (How to convert 4g sim to 5g in Hindi)। तो आइए हम आपको इससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी नीचे देंगे। post को अंत तक जरूर पढ़े।

Jio phone 5G online booking kaise kare?

क्या 5G phone/SIM लेना चाहिए?(Can i use 5G in 4G phone?)

जैसे ही 5G नेट अब भारत में भी launch होने से संबंधित खबरें आ रही हैं। तो हमारे मन में यह सवाल आता है कि, क्या हमें 5G नेटवर्क का उपयोग करने के लिए 5G फोन और सिम के जरूरत होगी। तो हम बता दें कि 5G नेटवर्क 2 types का होता है: 1.Standard 2.Non standard

ये भी पढ़ो👉  Airtel 5G सिम भारत में कब आएगा? जानें! Airtel 5G reacharge plan list in Hindi

standard 5G network में एक separate system होता है जिसमें केवल 5G phone और उसमें केवल 5G sim ही होगी। इसमें 2G, 3G, 4G network नहीं चल सकेंगे, केवल 5G नेटवर्क ही चलेगा। और Non standard 5G network में आप 4G फोन में 5G नेटवर्क चला सकते हैं। 4G फोन में 5G Sim चल सकेगी। इसके लिए आपको 4G sim को 5G में अपग्रेड करवाना पड़ेगा। यदि आप Standard 5G network का use करना चाहते हैं तो, इसके लिए आपको अलग से 5G phone और 5G SIM खरीदना पड़ेगा।

JIO 5G phone price and launch date in India

जियो 4G को 5G में कैसे बदलें?(How to change jio 4G to 5G)

How can I activated 5G network in 4G SIM: यदि आप jio यूजर्स है तो, अपनी जिओ 4G सिम को 5G सिम में कैसे कन्वर्ट करें, इसके लिए आपको detail से सारी जानकारी नीचे दी जा रही है। आप बिना किसी App डाउनलोड किए 4G SIM को 5G SIM में बदल सकते हैं। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स जाकर में कुछ changes करने पड़ेंगे। जिसे step by step नीचे समझाया गया है:

फोन की “Settings”में जाएं।

4G network को 5G में बदलने के लिए सबसे पहले अपने इस स्मार्टफोन के Settings में जाए।

sim card & mobile data सेलेक्ट करें।

Settings में जाने के बादSIM card & mobile dataपर क्लिक करें।

अपनी 4G की SIM पर क्लिक करें।

आप जिस भी SIM card को 5G में convert करना चाहते हो उस में (SIM 1/SIM 2) से किसी एक को चुनें।

ये भी पढ़ो👉  भारत में chinese phone ban क्यों किया गया? (Chinese phone under Rs12000 ban in Hindi)

“Carrier” के option पर क्लिक करें।

अब Carrier jio 4G के विकल्प पर click करे।

“Auto select” को enable करें।

Auto select के सामने buttan को eneble करें।

“Jio 5G” के विकल्प पर क्लिक करें।

अब आपकी mobile screen पर बहुत सारे network दिखेंगे।
जब 5G network launch होगा तब आपके mobile screen पर JIO 5G नेटवर्क show होगा।
तब Jio 5G के option पर क्लिक करें।
अब आपके phone में 5G network चलेगा।

Airtel 4G को 5G में कैसे बदलें?(How to convert 4G SIM to 5G airtel at home)

यदि आप एयरटेल 4G को 5G में कन्वर्ट करना चाहते हैं तो settings में जाकर ऊपर दिखाए अनुसार changes करने पड़ेंगे। Airtel 4G को 5G में बदलने के लिए आपको Airtel वाली sim को सेलेक्ट करना होगा और उसमें Airtel 5G का ऑप्शन दिखेगा, उस पर click करना होगा। उसके बाद आपके 4G फोन में Airtel 5G सर्विस काम करने लगेगी। इस प्रकार आप घर बैठे ही 4GSIM को 5G में change कर सकते है।

Airtel 5G Reacharge plan in India

निष्कर्ष:

आशा है दोस्तों आज की हमारी यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी। आपको 5G Network से reletade सारी जानकारी मिल गई होगी। आज की हमारी post में आप ने जाना कि, आपको 5G phone लेना चाहिए या नहीं। और 5G service लेने के लिए 5G SIM की आवश्यकता होगी या नहीं। और अपने 4G फोन में 5G सर्विस कैसे activated करें। इसके बारे में जानकारी प्राप्त की। यदि आप और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे लिखे comment Box में कॉमेंट करें।

ये भी पढ़ो👉  iphone 15 pro max कीमत जानकर रह जायेंगें हैरान....

Latest Posts

Latest Posts