शनिवार, अप्रैल 27, 2024

क्रेडिटबी से लोन कैसे ले? (Kreditbee se loan kaise le in Hindi)

हेलो दोस्तों, आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपके लिए एक नए ऐप के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। इस app के जरिए आप आसानी से 5 मिनट में लोन ले सकते हैं। आजकल पैसे की जरूरत हर इंसान को होती है। आज के इस युग में बिना पैसों के कोई काम नहीं होता है। जब चाहे आपको पैसों की जरूरत पड़ सकती हैं, जैसे किसी मेडिकल इमरजेंसी या किसी अन्य इमरजेंसी में यदि आपको तुरंत ही लोन चाहिए तो आप इस app के जरिए instant loan ले सकते हैं। दोस्तों आजकल बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है और महंगाई भी इतनी अधिक बढ़ गई है, कि पैसों की जरूरत बहुत अधिक रहती है। ऐसे में यदि हमें किसी इमरजेंसी के वजह से पैसों की जरूरत हो तो आसानी से इस aap के द्वारा लोन ले सकते हैं। तो आइए हम इस aap के बारे में जानेंगे कि क्रेडिटबी एप क्या है (kreditbee app kya hai) और क्रेडिटबी से लोन कैसे लेते हैं(kreditbee se loan kaise le in hindi) और इससे संबंधित सारी जानकारी आपको नीचे उपलब्ध कराई जाएगी।

Kreditbee App kya hai

KreditBee loan app download

Kreditbee App एक instant loan app है। यह एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो बैंकों या NBFC के पास आपके लोन को Approved करती है। kreditbee App के द्वारा आप आसानी से और बहुत ही कम समय में loan ले सकते हैं। kreditbee App के द्वारा आपको ₹15000 से ₹300000 तक का loan मिल सकता है। इस app से loan लेने की process 100% ऑनलाइन होती है। लोन Approved होने के 10 मिनट बाद ही पैसे online आपके बैंक अकाउंट में transfer हो जाते हैं। इसमें आपको Multipal loan option मिलते हैं, जिसमें आप अपनी जरूरत के अनुसार loan ले सकते हैं। Loan approval के लिए कम से कम Documents की जरूरत होगी। और KYC process भी online होती है। यह India का most trusted ऐप है।

यदि आप इस aap के द्वारा लोन लेते हैं, तो इसके कुछ नियम व शर्तें हैं, जिससे आप Loan लेते हैं और Repayment करते हैं। तो आइए हम जान लेते हैं कि loan के लिए Tenure क्या है, ब्याज दर कितनी है, और साथ ही इस आपके द्वारा कितने समय के लिए लोन मिलता है। हम आपको पूरी process के साथ Kreditbee app से लोन (Kreditbee instant personal loan) लेना बताएंगे।

kreditbee App से संबंधित नियम व शर्तें

यदि आप kreditbee app से लोन लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको kreditbee app से संबंधित नियम व शर्तें जानना आवश्यक है। तो आइए हम kreditbee app से लोन लेने के लिए eligibility और आवश्यक documents के बारे में बताते हैं।

Eligibility (योग्यता):

  1. भारतीय नागरिक
  2. उम्र 21 वर्ष
  3. 10,000₹/माह आय

Document (दस्तावेज):

  1. PAN कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. सैलरी स्लिप
  4. पासपोर्ट साइज फोटो
  5. सैलरी अकाउंट का बैंक स्टेटमेंट
  6. KYC address
  7. Valid bank account

KreditBee App download

Kreditbee app भारत का सबसे विश्वसनीय online loan plateform है जो आपको तुरंत लोन उपलब्ध करवाता है। यदि आप भी इस app के द्वारा लोन लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Download के बटन पर click करें।

Kreditbee App से तुरंत loan कैसे लेते हैं? (KreditBee se loan kaise le?)

आइए दोस्तों अब हम जान लेते हैं कि Kreditbee app से loan लेने के लिए Apply कैसे करते हैं और अकाउंट कैसे बनाते हैं। हम आपको step by step लॉन apply करना बताएंगे।

Kreditbee loan लेने के लिए Eligibility कैसे देखें?

  • सबसे पहले अपने smartphone में ऊपर दिखाई गए Download के बटन पर click करके kreditBee aap इंस्टॉल करें। Install होने के बाद इसे ओपन करें।
  • जैसे ही इसे open करेंगे, तो अब आपको अपनी language सेलेक्ट करना है। Select करके Continue के बटन पर Click करे।
  • उसके बाद Get started के option पर press करे।
  • अब आपको Login करने के लिए 3 option मिलेंगे।Facebook, Google या अपने Mobile Number से login करे।
  • अब आपके सामने एक नया पेज open होगा जिसमे कुछ permission मांगेगा। Page को scroll करके नीचे box पर click करके I agree पर क्लिक करें।
  • अब creating new account में अपना mobile number भरना है और get OTP के option पर क्लिक करें। कुछ second बाद OTP आएगा। OTP डालने के बाद SUBMIT पर क्लिक करें।
  • अब Get lnstant Approval के option पर क्लिक करें। उसके बाद अपना First Name, last Name डालकर Next के बटन पर press करे।
  • अब आपको Date of Birth और Gender सेलेक्ट करना है। और Next पर क्लिक करें।
  • अब Pincode number डालें। इसके नीचे Employment type में दो option मिलेंगे। SALARIED और SELF EMPLOYED। यदि आप Salaried है तो जिस Company में आप काम करते हैं उसका नाम fill करना है। और Mood of salary में आपको सैलरी cash या online मिलती है के बारे में बताना है।
  • उसके बाद आपकी monthly income कितनी है वो भरना है और फिर Next पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना PAN card number भरना होगा और Next पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने Confirm details में अपनी सारी Details को अच्छे से check करे और SUBMIT पर press करें।
  • अब आप Loan के लिए Eligibal है या नहीं पता चल जायेगा। यदि आप Eligibal है तो congratulation आएगा।
KreditBee loan Eligibility

बिना Income proof के Credit card ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

Kreditbee aap में online KYC कैसे करें?

  • लॉन Eligibility आने के बाद Continue to Apply के option पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपनी KYC (know your customer) करनी है। KYC करने के लिए अपना PAN कार्ड, आधार कार्ड और self selfie Upload करनी है।
  • Profile Information में अपनी Basic information भरनी है और continue पर क्लिक करें।
  • अब आपको Reference contact मे अपने faimily member या किसी दोस्त का नाम और उससे आपके reletionship क्या है के बारे में बताना है। अब आपको PROCEED पर क्लिक करें।
  • अब आपकी application सफलतापूर्वक submit हो जायेगी। अब आपको Refresh के option पर क्लिक करते रहिए।
  • अब आपको पता चल जाएगा कि आपकी application approve हुई हैं या नहीं।

Kreditbee app मे loan Apply कैसे करें?

How to get loan from kreditbee:

  • थोड़ी देर में Approve होने के बाद एक नया Page open होगा और उसमें loan Apply के लिए कुछ options दिखेंगे।
  • इसमें आप अपना credit score भी देख सकते हैं। और आपको free में coupons और woucher मिल जाते हैं।
  • Discover your credit and princing वाले option मे अपना credit score चेक कर सकते हैं।
  • अब आपको तीन प्रकार के loan मिल सकते हैं Flexi personal loan, Online purchase loan और Personal loan for Salaried
KreditBee App download
  • SALARIED personal loan के लिए 2लाख रूपए तक मिल सकते हैं।
  • आप जिस loan के लिए apply करना चाहते हैं उसके आगे Get Now के बटन पर click करें।
  • अब आप अपनी आवश्यतानुसार loan amount सेलेक्ट करें।
  • अब View summary and change के option पर click करें।
  • अब आपके सामने total details आ जाएगी कि आपके account मे कितने रूपए transfer होंगे, कितने महीने का Tenure है, instrest rate, processing fee आदि सारी details दिखा देगा। फिर Continue के option पर press करें।
  • फिर View Repayment shedule के विकल्प पर दबाएं।
  • अब आपके सामने Repayment shedule आ जाएगा। अब नीचे दिए गए ok के option पर click करें।
  • अब select loan purpose के option मे अपने loan लेने के reason को select है। और फिर continue पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया page खुलेगा जिसमें अपना Bank account जोड़े और नीचे एक छोटे से box पर क्लिक करें और continue to sign aggreement के option पर दबाएं।
  • अब Digital sign with face ID को select कर proceed पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने agreement आ जायेगा। इसको अच्छी तरह पढ़कर Request OTP to sign पर दबाएं।
  • OTP आने के बाद OTP डालें और SUBMIT पर क्लिक करें। अब आपकी loan की application submit हो जायेगी और इसके कुछ समय बाद ही पैसे आपके बैंक अकाउंट में transfer हो जायेंगें।
KreditBee loan kaise le

Kreditbee loan का Repayment कैसे करें?

  • नीचे एक Repayment का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको जितनी भी repayment करनी है उसके आगे Pay Now का option होगा उस पर क्लिक करें। आपने जितने repayment कर दिए हैं वो ऊपर दिखा दिया जाएगा।
  • अब आपके सामने बहुत सारे विकल्प देखने को मिलेंगे। जिनमे से आप Debit card, UPI, Wallet या Bank Transfer किसी के द्वारा भी repayment कर सकते हैं।
  • अब आपकी Repayment successful हो जायेगी।

Conclusion

उम्मीद है दोस्तों, आज की हमारी यह Post क्रेडिटबी लॉन कैसे ले ( kreditBee loan kaise le in hindi) पसंद आई होगी। आशा है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपके सारे confusion दूर हो गए होंगे। आज की हमारी इस पोस्ट में आपने जाना कि Kreditbee aap में Eligibility, Online KYC और loan Apply कैसे करें। यदि फिर भी इस post से संबंधित कोई problem है तो comment करे।

Latest Posts

Latest Posts