शनिवार, अप्रैल 27, 2024

Photo की quality कैसे बढ़ाएं?( Photo ko hd kaise banaye?)

नमस्कार दोस्तों, आप सभी का हमारी वेबसाइट kaisele.com पर स्वागत है। आज की इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि एक खराब और धुंधली फोटो की क्वालिटी को कैसे बढ़ा सकते (photo ki quality kaise badhaye in hindi) हैं यानि की फोटो को hd में कन्वर्ट कैसे कर सकते हैं (how to convert normal photo in hd)। यहां हम फोटो की क्वालिटी बढ़ाने वाले ऐप और वेबसाइट के बारे में चर्चा करेंगे और साथ ही इन ऐप्स और वेबसाइट से फोटो की क्वालिटी कैसे बढ़ाते हैं, इसके बारे में भी बताएंगे। यदि आप भी जानना चाहते हैं कि अपनी नॉर्मल फोटो को hd कैसे बनाएं (normal photo ko hd kaise banaye), तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए।

धुंधली फोटो को साफ कैसे करें?

photo ki quality kaise badhaye online:

हमारे पास कुछ ऐसी photos होती है जो धुंधली (Blur) होती है। पुराने समय में जब technology इतनी अधिक विकसित नहीं थी। तब फोन के कैमरा की क्वालिटी भी इतनी अच्छी नहीं थी और उससे खींची गई फोटो की क्वालिटी काफी low होती थी लेकिन उस समय खींची गई फोटो खास पल लिए हुए है। इन ख़ास पलों में हमारे बचपन की photos, शादी या फिर जन्मदिन की photo या फिर अपने किसी दोस्त के साथ photo हो सकती है। और इन खास पलों को ताजा करने के लिए हम उन photos को देखते हैं। लेकिन फोटो की क्वालिटी कम होने के कारण वह सही से दिखाई नहीं देती।

लेकिन आजकल इस digital world में टेक्नोलॉजी इतनी अधिक developed हो चुकी है कि अब पुरानी फोटो की quality हम बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल फोन से बढ़ा सकते हैं। (kharab photo ko sahi kaise kare) शायद आपके पास भी कुछ ऐसी फोटोस होंगी जो कुछ खास पलों को ताजा करती हैं लेकिन उनकी क्वॉलिटी काफी खराब है जिन्हें आप भी hd में बदलना चाहते होंगे।इसीलिए आप Google पर सर्च करते हुए हमारी इस पोस्ट पर पहुंचे हैं। आजकल AI इतनी एडवांस हो चुकी है कि कुछ भी करना असंभव नहीं है। यदि आप भी अपनी पुरानी फोटो या धुंधली फोटो की quality सही करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में (blur photo ko clean kaise kare) हम आपको फोटो की क्वालिटी बढ़ाने वाले ऐप्स और वेबसाइट के बारे में बताएंगे जिससे आप बहुत ही आसान तरीके से फोटो की क्वालिटी बढ़ा सकते हैं।

Photo की quality बढ़ाने वाले Apps:

यदि आप एक स्मार्टफोन यूजर है तो आपको बहुत सारे ऐप्स और वेबसाइट मिल जाएंगे जिससे आप खराब फोटो की क्वालिटी बढ़ा सकते हैं तो आइए हम एक-एक करके इन photo clean karne wala apps के बारे में जानते हैं।

1. Remini App

दोस्तों, remini app एक photo enhancer ऐप है जो low quality फोटो को high quality फोटो में बदलता है। यह ऐप blurry, old और damage फोटो की क्वालिटी में सुधार करता है। इस App के द्वारा आप one click में ही धूंधली photo को hd में convert कर सकते हैं।

Remini app download करने के लिए play store में जाएं और search bar में Remini app सर्च करें। यहां से आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

Application NameRemini app
App size 75 MB
Downloads10Cr+
Download link Click here
Remini app

Remini app कैसे use करें?

Remini app kaise use kare in hindi:

Kharab photo ko sahi kaise kare
photo enhancer app

रिमैनी ऐप से फोटो की quality सुधारने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • सबसे पहले ऊपर दी गई download link से रेमिनी ऐप डाउनलोड करें।
  • ऐप डाउनलोड करने के बाद इसे open करें। और सभी permission को allow करें।
  • अब आपको All photos और open gallery का ऑप्शन दिखाई देगा, इनमें से अपनी photo सिलेक्ट करें, जिसे आप HD quality में बदलना चाहते हैं।
  • photo सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने Enhance का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक Add चलेगा, उस add के पूरा हो जाने के बाद आपकी फोटो hd में convert हो जाएगी।
  • आपकी फोटो पर एक line आएगी, जिसे scroll करके left side में करें।
  • HD photo को डाउनलोड करने के लिए आपको एक download बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।अब कुछ second बाद आपकी फोटो Gallery में save हो जाएगी।

इस प्रकार आप remini app से फ्री में एक low quality फोटो को high quality फोटो बदल सकते हैं। इसके अलावा यदि आप किसी video या फिर अपनी photo को AI Avatar में कन्वर्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Pro इस्तेमाल करना होगा, जिसके लिए आपको charge देना होगा। और यदि आप फ्री में अपने फोटो को hd में change करना चाहते हैं तो उसके लिए हमने ऊपर आपको step by step पूरी प्रोसेस बता दी है।

2. Photo Tune App

Low quality photo ko high quality photo me kaise badale
Photo enhancer app

photo Tune ऐप भी remini ऐप की तरह AI photo enhancer ऐप है। जो blurry, damaged, low quality, unclear photos को high quality फोटो में convert करता है। यह ऐप एक real magic की तरह brocken और old images को रिपेयर करता है। यह भी 1 click में आपकी पुरानी और धुंधली pic को high resolution में बदलती है। आइए हम जानते हैं कि photo tune ऐप से photo की quality कैसे सुधारे, photo tune ऐप से फोटो की क्वालिटी बढ़ान के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

Application name Photo Tune app
App size 15MB
Downloads1M+
download link click here
photo Tune
  • सबसे पहले ऊपर दी गई download link से ऐप को डाउनलोड करें और इसे ओपन करें।
  • जैसे ही आप इसे open करेंगे तो आपको इसमें photo की quality सुधारने के लिए चार feature दिखाई देंगे।
  • Photo Tune features:
    • Enhance
    • Beautify
    • HDR
    • Colorise
  • Enhance feature के द्वारा आप फोटो के pixels को बढ़ा सकते हैं और इसके resolution को 2x, 4x, 8x तक बढ़ा सकते हैं।
  • Beautify feature के द्वारा आप फोटो के beauty को बढ़ा सकते हैं। यह फीचर आपकी फोटो के face की beauty को improve करता है।
  • HDR feature आपकी फोटो के resolution को बढ़ाता है और photo के धुंधलापन को साफ करता है।
  • Colorise feature पुरानी फोटो, black and white photo को रंगीन photo में बदलता है।
  • इन इन चारों features में से आप जिस feature द्वारा अपनी फोटो की क्वालिटी बदलना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें। उसके बाद gallery में से अपनी फोटो सिलेक्ट करें।
  • फोटो सिलेक्ट करने के बाद आपकी फोटो के नीचे Enhance का ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब आपकी फोटो कुछ second में high quality में convert हो जाएगी।
  • फोटो को गैलरी में से करने के लिए save वाले बटन पर क्लिक करें।

इस प्रकार आप photo tune ऐप के द्वारा अपनी किसी भी प्रकार की old, black and white photo, blurry, damage photo को hd फोटो में बदल सकते हैं।

इन्ही Al photo enhancer ऐप की तरह photo की quality बढ़ाने वाले या photo को hd में convert करने वाले apps की list नीचे दी जा रही है:

3. Mint AI App

4. Pixelup App

5. Luminate App

6. Pixel Go App

Play store पर आपको ये सभी ऐप मिल जायेंगे जिनसे आप खराब फोटो की क्वालिटी बढ़ा सकते हैं।

Photo की quality बढ़ाने वाली website:

photo की quality बढ़ाने वाले apps के अलावा आपको बहुत सारी वेबसाइट ऐसी मिलेंगे, जो normal photo को high quality फोटो में बदल सकती है। तो आइए जानते हैं इन वेबसाइट के बारे में।

app.remini.ai वेबसाइट के द्वारा आप अपनी blurry, old और damage फोटो की क्वालिटी को बढ़ा सकते हैं। Website का Use करके Photo Ko HD Kaise Banaye जानने के लिए नीचे स्टेप्स दिए गए हैं उनको फॉलो करें:

  • सबसे पहले आपको ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करना है। एक पर क्लिक करने के बाद आप ने की ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
  • वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने पर permission allow करें।
  • Page को नीचे scroll करे।
  • Choose File के बटन पर क्लिक करें और अपनी फोटो सेलेक्ट करें।
  • कुछ second में photo upload होगी और फिर आपकी photo HD में convert हो जाएगी।
  • Download बटन पर क्लिक करें और फिर photo gallery में save हो जाएगी

इस प्रकार आप इस वेबसाइट के द्वारा फोटो की क्वालिटी बढ़ा सकते हैं।

Conclusion:

दोस्तों आज के आर्टिकल में आपने सीखा कि किसी भी धुंधली या खराब फोटो की क्वालिटी कैसे बढ़ाते हैं यानि नॉर्मल फोटो को एचडी में कैसे बदल सकते हैं (Normal photo ko hd me convert kaise kare)।

आशा है दोस्तों, Photo enhancer ऐप और वेबसाइट के द्वारा खराब फोटो को clean करने के जो तरीके बताए है वो पसन्द आए होंगे। दोस्तों अब आप भी अपनी खराब से खराब फोटो को हाई क्वालिटी फोटो में बदल सकते हैं। यह पोस्ट अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो comment box में कमेंट करके बताएं।

Latest Posts

Latest Posts